Skip to main content

Vishwas ki Shakti

विश्वास की शक्ति मनुष्य को जब भी कोई लक्ष्य निर्धारित करें तो उस पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए उस पर तनिक भी अल्प विश्वास नहीं होना चाहिए लक्ष्य को प्राप्त करने का पूर्ण विश्वास ही सफलता की गारंटी है क्योंकि जब लक्ष्य पर पूर्ण विश्वास होगा तब ही उसके लिए किया जाने वाला कर्म पूरी सत्य निष्ठा से किया जाएगा और किसी भी कार्य को पूर्ण सत्य निष्ठा से करने के लिए उस पर विश्वास होना जरुरी है तब उसके मार्ग में आने वाली छोटी मोटी रुकावटों को आप दूर करने का प्रयास करेंगे ना कि उनसे भागने का अपने लक्ष्य पर पूर्ण विश्वास ही आपको आपकी उसके प्रति इच्छा शक्ति को दर्शाता है जब आप अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं अर्थात आपने उस को प्राप्त करने की इच्छा शक्ति है तब उसे प्राप्त करने के लिए आप पूरी तरह अपने दिल और दिमाग को उस में लगा देंगे और यह इच्छा शक्ति ही आपको काम करने के लिए प्रेरित करती रहेगी विद्वानों का कहना है कि सपने वह नहीं होते जो सोते समय देखे जाते हैं बल्कि स्वप्न तो सोने ही नहीं देते और अपने स्वप्न पूरे करने के लिए जो इच्छाशक्ति पैदा होती है उसे और अधिक बढ़ाना चाहिए उस लक्ष्य के बारे में बार-बार सोचने से उसके रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से आप पहले से अवगत हो सकते हैं और फिर आप उस लक्ष्य के मार्ग में आने वाली बड़ी से बड़ी कठिनाई के लिए भी अपना सबकुछ समर्पित कर सकते हैं इस प्रकार जब आप पहले कोई लक्ष्य सोचते हैं तो उसे सोचने से इच्छा शक्ति उत्पन्न होती है और जब यह इच्छाशक्ति बार-बार सोचने से बढ़ने लगती है

 उससे फिर उस कार्य को संपन्न करने की शक्ति प्राप्त होती है जिसे विश्वास की शक्ति कहते हैं और यही शक्ति उस कार्य को संपन्न करने की सबसे बड़ी ताकत है विश्वास की शक्ति फिर कर्म करने के लिए प्रेरित करती है जोकि उस कार्य को संपन्न होने तक आपको लगातार कोशिश करने के लिए प्रेरित करती रहती है इस प्रकार विश्वास करना ही किसी लक्ष्य को सिद्ध करने के लिए एक आवश्यक गुण है
    संसार में विश्वास की शक्ति के अनेक उदाहरण मौजूद हैं आधुनिक युग में द्वितीय विश्वयुद्ध के बारे में तो आपने सुना ही होगा इस युद्ध में जापान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका था लेकिन यह जापान के लोगों के विश्वास की ही शक्ति थी कि कुछ ही समय में जापान फिर से दुनिया में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर आया इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं कि एक छोटा सा देश जिसके पास बहुत कम जमीन वह बहुत कम जनसंख्या है वह आज भी दुनिया में एक बहुत बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में मौजूद है
    एक अन्य उदाहरण नेपोलियन बोनापार्ट आता है जो रूस पर आक्रमण करने के लिए आगे बढ़ रहा था लेकिन सर्दी के मौसम में सामने एक पर्वतमाला देखकर उसके सेनानायकों का विश्वास डगमगा गया और उन्होंने उस पर्वत को पार न करने की सलाह दी लेकिन नेपोलियन को खुद पर विश्वास था और वह घोड़े पर चढ़कर सबसे पहले खुद आगे बढ़ा और अपनी सेना को ललकारा के आगे बढ़ो और जीत हासिल करो और ऐसा ही हुआ उस भयंकर परिस्थिति को झेल कर भी नेपोलियन रूस को विजई करने में सफल हुआ
      विश्वास की शक्ति के चमत्कारिक प्रभाव देखने को मिलते हैं अगर आप में विश्वास है तो आप किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या का हल कर सकते हैं आज के समय में सबसे बड़े वैज्ञानिक हॉकिंस जब एक बीमारी हो गई और वह सिर्फ व्हीलचेयर पर रह गए तो डॉक्टरों ने बोला कि वह अधिक समय तक जिंदा नहीं रहेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक जिएंगे और वह आज भी जिंदा हैं तथा दुनिया को टाइम थ्योरी देने वाले वैज्ञानिक के रूप में मशहूर हैं

Comments