सूचना का अधिकार क़ानून हिन्दी प्रार्थना पत्र का नमून
सूचना का अधिकार क़ानून के तहत सूचना एकत्र करने के लिए प्रार्थना पत्र का नमूना /
———————————————————————————–
सेवा में
सूचना अधिकारी
विभाग ( विभाग का नाम लिखें)
पता…………………………………………….
पिन कोड……………………………………….
विषय: सूचना का अधिकार क़ानून -2005 के अंतर्गत सूचना प्राप्ति के लिए आवेदन
महोदय / महोदया,
महोदय कृपया सूचना का अधिकार क़ानून -2005 के तहत नीचे लिखे प्रश्नों का लिखित उतर देने की कृपा करें|
1. प्रश्न: ( कृपया अपने प्रश्न या प्रश्नों को क्रमांक दे कर जवाब माँगें) जैसे…
(क) प्रश्न एक……………………………………….
(ख) प्रश्न दो…………………………………………
2. समय अवधि जिसके दौरान सूचना वांछित है ( उदाहरण: 20 मार्च से 19 जून 2013)
3. यदि जाँच के लिए आग्रह है तो जाँच का पूरा विवरण ( यदि नही तो छोड़ दें)
( नोट: कृपया सूचना प्राप्ति का आवेदन देने से पहले अच्छी तरह पता कर लें की सूचना अधिकारी का नाम क्या है ओर उसका पता क्या है?)
4. सूचना प्राप्ति के लिए दस रुपये फीस ली जाती है | आप अपने आवेदन के साथ 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर संलग्न कर सकते है | पोस्टल ऑर्डर का एक पन्ना अपने पास सुरक्षित रख लें और बड़ा हिस्सा इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर लें)| सूचना देने का शुल्क दो रुपये प्रति ए-फॉर कागज लिया जाएगा|
5. शुल्क की जानकारी इस तरह से दें| पोस्टल ऑर्डर/ बॅंक ड्राफ्ट का नंबर……….. जारी करने की तारीख………………राशि………………….
6. यदि आप ग़रीबी रेखा से नीचे हैं तो आपको सूचना का अधिकार लेने के लिए कोई शुल्क नही देना है |उसका ब्योरा दें और सत्यापित दस्तावेज़ साथ लगाएँ|
कृपया निर्धारित अवधि के तहत सूचना प्रदान करने की कृपा करें|
भवदीय
( हस्ताक्षर करें)
फिर अपना पूरा नाम लिखें
कृपया अपने घर का पूरा पता पिन कोड सहित लिखें ताकि माँगी गई सूचना सही पाते पर पहुँचे|
फ़ोन संख्या: अपना फ़ोन नंबर लिखें | ईमेल है तो वह भी लिखें
नोट: प्रार्थना पत्र की एक कापी अपने पास ज़रूर रखें| यदि आपको एक माह के भीतर कोई जवाब नही मिलता तो आप सूचना अधिकारी की शिकायत सूचना आयुक्त से कर सकते हैं| हर राज्य में एक सूचना आयुक्त नियुक्त किया जाता है| ग़लत सूचना देने, देरी से देने और सूचना ना देने के दोषी सूचना अधिकारी के खिलाफ करवाई करने का प्रावधान है|
Tags: Sample copy of RTI application in HIndi, Right to Information Act 2005
Sanjay Precision Industries Leading Exporter of Tapes Threaded Coupler, Stainless Steel Threaded Parts, Turned Parts, Turned Parts, Brass Inserts and Sliding Head Machined Parts from Ghaziabad. Sanjay Precision provide the best turned components, brass pins, brass inserts, Machined Shafts, Gear Blank, etc. If you wants this kind of components then contact Sanjay Precision.
ReplyDeleteTurned Components
CNC & VMC Turned Parts Exporter
Sanjay Precision
Turned Components Exporter
Turned Components Exporter from Ghaziabad