Skip to main content

Barish ke mausam me bimari aur bachav

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव बारिश का मौसम शुरु हो गया है इस मौसम के आते ही गर्मी कम हो जाती है और मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन यह मौसम अपने साथ साथ बीमारियां भी लेकर आता है और थोड़ी सी लापरवाही करने पर यह बीमारियां बहुत परेशानी पैदा कर सकती हैं बारिश का मौसम आते ही सबसे पहले अपने घरों की साफ सफाई करें सारे कपड़ों को समय समय पर धूप निकलने पर सुखाते रहे कूलर और फ्रिज की सफाई करें वहां मच्छर पनपने दें इस मौसम के आते ही कूलर के पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग शुरू हो जाती है और नए मच्छर पैदा होना शुरू हो जाते हैं साथ ही गंदे पानी में भी नए मच्छर पनपने लगते हैं साफ पानी के मच्छर डेंगू के वाहक होते हैं तथा गंदे पानी के मच्छर मलेरिया के वाहक होते हैं अपने आसपास सफाई रखें कहीं भी पानी भरने दें बाहर निकलने से पहले पानी में भीगने से बचने वाले वस्त्र लेकर चलें पानी में भीगने पर अधिक समय तक गीले कपड़े न पहने इस मौसम में संक्रामक रोग जैसे पेट के रोग अधिक बढ़ते हैं बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं इस मौसम में हैजा वायरल फीवर व त्वचा का संक्रमित होना पेट दर्द ऐसे लोग अधिक होते हैं इनके अलावा गर्मी और सर्दी मिक्स होने पर टाइफाइड भी अधिक होता है





Comments