बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव
बारिश का मौसम शुरु हो गया है इस मौसम के आते ही गर्मी कम हो जाती है और मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन यह मौसम अपने साथ साथ बीमारियां भी लेकर आता है और थोड़ी सी लापरवाही करने पर यह बीमारियां बहुत परेशानी पैदा कर सकती हैं बारिश का मौसम आते ही सबसे पहले अपने घरों की साफ सफाई करें सारे कपड़ों को समय समय पर धूप निकलने पर सुखाते रहे कूलर और फ्रिज की सफाई करें वहां मच्छर पनपने दें इस मौसम के आते ही कूलर के पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग शुरू हो जाती है और नए मच्छर पैदा होना शुरू हो जाते हैं साथ ही गंदे पानी में भी नए मच्छर पनपने लगते हैं साफ पानी के मच्छर डेंगू के वाहक होते हैं तथा गंदे पानी के मच्छर मलेरिया के वाहक होते हैं
अपने आसपास सफाई रखें कहीं भी पानी भरने दें बाहर निकलने से पहले पानी में भीगने से बचने वाले वस्त्र लेकर चलें पानी में भीगने पर अधिक समय तक गीले कपड़े न पहने
इस मौसम में संक्रामक रोग जैसे पेट के रोग अधिक बढ़ते हैं बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं इस मौसम में हैजा वायरल फीवर व त्वचा का संक्रमित होना पेट दर्द ऐसे लोग अधिक होते हैं इनके अलावा गर्मी और सर्दी मिक्स होने पर टाइफाइड भी अधिक होता है
Comments
Post a Comment