Skip to main content

True Caller से अपना नाम कैसे हटाएं

True Caller से अपना नाम कैसे हटाएं .
आजकल Truecaller एप्लीकेशन हर मोबाइल में मिलता है इसका एक सबसे अच्छा फायदा यह है कि हमें पता लग जाता है कि कौन कॉल कर रहा है लेकिन इसके नुकसान भी हैं इससे हमारी प्राइवेसी नहीं रहती खासकर अगर मोबाइल किसी महिला के नाम पर हो तो असामाजिक तत्व इन मोबाइल नंबर को लेकर उन पर कई बार बार बार फोन करते रहते हैं ऐसे में ट्रूकॉलर से नंबर हटाना भी आना चाहिए
  अगर आप ट्रूकॉलर से अपना नंबर हटाना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जो नीचे है
आपको बस इतना करना है कि 
इस वेब पते पर जाएं और अपना वो नंबर जिसे आप हटाना चाहतें है उसें भरकर (जैसे  +919xxxxxxxxx )
नीचे एक सिक्योरिटी कोड भरकर 
Unlist  बटन पर क्लिक कर दें ।
बस अगलें कुछ मिनट से लेकर 24 घंटो में आपका नाम  से गायब हो जायेगा ।

Comments