Skip to main content

About me

मैं रेगुलर  यात्राएं करता रहता हूं एक स्थान से दूसरे स्थान जाते वक्त रास्ते में पड़ने वाले अनेक तीर्थ स्थान ऐतिहासिक स्थान आधे दर्शनीय स्थलों को देखना मेरा शौक है इसके साथ ही साथ मैं इन स्थानों को देखने के बाद आने वाले विचारों को भी लिखता हूं जिससे तरह तरह के विषयों पर लिखते हुए मैंने अपना एक संग्रह इकट्ठा किया है जिसे मैं इस ब्लॉग में धीरे-धीरे पोस्ट कर रहा हूं आगे चलकर मैं इसमें विभिन्न स्थानों पर की गई यात्राओं के बारे में विवरण देना शुरू करूंगा


😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃

मैं प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले विषय लोगों की दैनिक इच्छाओं आवश्यक्ताओं के विषयों पर लिखने इस तरह के मटेरियल को कलेक्शन करने के बाद उसे अपने हिसाब से मॉडिफाई करके प्रकाशित करने की कोशिश करता हूं जिससे लोगों को सरल भाषा में उचित सामग्री प्राप्त हो सके

😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
इस blog के लिए मैं सिर्फ साफ-सुथरी सामग्री ही इकट्ठी करता हूं मेरे कई दोस्त मुझसे बोलते हैं कि थोड़ा-बहुत एडल्ट कंटेंट भी डालो तो वेबसाइट अच्छी चल सकती है लेकिन मैं उसके बिल्कुल खिलाफ हूं क्योंकि उससे मेरे दिल को कोई तसल्ली नहीं होगी मैं सिर्फ ऐसा साफ सुथरा कंटेंट ही डालना पसंद करता हूं जिसे लोग खुद पढ़ सकें तो अपने साथियों बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकें कुछ गलत चीजें डालने से थोड़े समय के लिए तो यह वेबसाइट लोकप्रिय हो सकती है लेकिन लंबे समय तक लोकप्रियता बनाए रखने के लिए लोगों की जरूरतों को इच्छाओं के हिसाब से ही कंटेंट होना आवश्यक है

😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃

Comments