Skip to main content

Paytm से लेनदेन कैसे करें


Paytm 


Paytm एक मोबाइल एप्लीकेशन है  Paytm से हम घर बैठे या अपने मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज करना स्कूल की फीस जमा करना टिकट बुक कराना या कहीं ऑनलाइन शॉपिंग करना हो तो उसका पेमेंट हम पेटीएम के माध्यम से कर सकते हैं  इस तरह के पेमेंट हम अपने अकाउंट से नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं लेकिन हमेशा हमें अपने अकाउंट के हैक होने का खतरा लगा रहता है तो उसके लिए पेटीएम एक अच्छा माध्यम है हम अपने अकाउंट से पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं उसके बाद Paytm से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं  अब तो पेटीएम को स्मॉल बैंक का लाइसेंस भी आरबीआई ने दे दिया है तो अब यह भी एक छोटा Bank हो गया है और Paytm अब आपके द्वारा बनाए गए ऑनलाइन अकाउंट को बैंक अकाउंट के रूप में भी इस्तेमाल कर रहा है यह भारत का सबसे लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट है वॉलेट मतलब बटुआ जिसमे हम अपने पैसे रख सकते हैं और कभी भी खर्च कर सकते हैं

पेटीएम से फायदा-

  1. जैसा की ऊपर की लाइनों में बताया है कि पेटीएम से घर बैठे मोबाइल रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं  तथा पेटीएम से DTH का रिचार्ज भी कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का बिल घर बैठे पर कर सकते हैं  जैसे बिजली का बिल पानी का बिल आज भी पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करते समय उसका पेमेंट भी कर सकते हैं तथा  किसी मॉल में जिसने इस तरह का पेमेंट स्वीकार किया जाता हो वहां पेटीएम से बिल पेमेंट कर सकते हैं पेटीएम से होटल बुक कर सकते हैं और उसका पेमेंट भी कर सकते हैं और इससे एक बड़ी फायदा यह है कि कोई भी बिल पेमेंट करते वक्त पेमेंट Paytm उस पर कुछ कैशबैक का फायदा भी देती है जो तुरंत पेटीएम अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है 
  2. Paytm का इस्तेमाल कैसे करें--
  3. पेटीएम पर अकाउंट बनाकर उसके वॉलेट में पहले अपने एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लें उसके बाद उससे आप किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हैं या आप पेटीएम से कोई मोबाइल या DTH रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसके रिचार्ज ऑप्शन में जाकर सर्च करके पूरा डाटा भरने के बाद पेमेंट अगर नेट बैंकिंग से करना चाहे तो वह भी अलग से कर सकते हैं लेकिन पेटीएम से पेमेंट करने में ही फायदा रहता है क्योंकि उस पर पेटीएम कैशबैक का फायदा देता है इसके लिए आप अपना खाता खोलने के बाद उसका पंजीकरण सत्यापन जरूर करा ले

पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाएं--

  1. Google Play Store में जाकर Paytm सर्च करें फिर Paytm का आइकन आ जाएगा उस पर क्लिक करें और वहां से पेटीएम को इंस्टॉल कर लें पेटीएम इनस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन पर क्लिक करें जिससे एप्लीकेशन खुल जाएगी और उसमें साइन इन या साइनअप का बटन होगा जिसमें अगर आप नए यूजर है तो साइन अप पर क्लिक करें
  2.  या फिर Google में जाकर Paytm सर्च करें और Paytm की वेबसाइट खुल जाए तो उसमें जाकर साइन अप को सेलेक्ट करें 
  3. साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपसे जो जो जानकारी मांगी गई है उस जानकारी को देते चलें 
  4. आपका मोबाइल नंबर उसमें फीड करें
  5. आपका ईमेल एड्रेस अगर मांगा गया है तो उसे डाल दें
  6. आप अपना एक paytm के लिए पासवर्ड उसमें डाल दें यह पासवर्ड सिर्फ आपको ही पता होना चाहिए
  7.  उसके बाद क्रिएट  Paytm वॉलेट पर सेलेक्ट करें
  8. अब आपके सामने जो नई विंडो खुलती है उसमें जो जो ऑप्शन है उसमें अपनी डिटेल्स को  फीड करेंगे तो उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है उस पर एक ओटीपी कोड आ जाएगा इस ओटीपी कोड को भी डाल दें
  9. अब जो डिटेल्स जैसे आपका नाम अगर मांगा गया है तो उसे डाल देते हैं फिर के क्रिएटर और Paytm को सेलेक्ट करते हैं तो पेटीएम पर लॉगिन हो जाता है अब इसे वेरीफाई करना है

  1.  जहां आपका नाम लिखा दिखाई दे रहा है वहां पर एक इंसान वाला आयकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें व्यू प्रोफाइल का ऑप्शन आएगा उसे सलेक्ट करें और अपनी सारी इनफार्मेशन पर्सनल इंफॉर्मेशन को सेलेक्ट करके वेरीफाई ईमेल को सेलेक्ट कर दें
  2. अब अपने ईमेल अकाउंट में जाकर देखें उसमें एक Paytm की तरफ से मेल आया होगा उस मेल को ओपन करें और उससे अकाउंट को वेरीफाई कर दें अब आपका पेटीएम अकाउंट बन गया है अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं



 अब पेटीएम में पैसे भेजने के लिए आपको पैसे भेजे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक विंडो खुल जाएगी जिसमें कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने के ऑप्शन दिए होंगे अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन चूज करें और जिस बैंक से आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं उससे नेट बैंकिंग या कार्ड के थ्रू Paytm वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर ले उसके बाद आप पेटीएम से कहीं भी कोई भी रिचार्ज करें या जहां भी Paytm एक्सेप्ट हो उस जगह बिल पेमेंट कर सकते हैं

Comments