Skip to main content

मुख और जीभ के व्यायाम...

मुख और जीभ के व्यायाम...

1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़

एक बार में 10 बार बोल के दिखाओ तो जानें.

2. फालसे का फासला

चैलेंज है कि 25 बार बिना रुके बोल कर दिखाओ.

3. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला

15 बार इसे बोल कर दिखाओ.

4. पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता

जीव में फ्रैक्चर हो जाएगा

5. ऊंट ऊंचा, ऊंट की पीठ ऊंची. ऊंची पूंछ ऊंट की

बोल कर तो देखो क्या होता है

6. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है. समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है.

कोई ना पहली बार नहीं गड़बड़

7. दूबे दुबई में डूब गया

बोल कर थोड़ा सा खुशहाल ओके बोल दिया

8. चंदु के चाचा ने चंदु की चाची को, चांदनी चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटपटी चटनी चटाई

पूरा अनुप्रास अलंकार याद आ जाएगा

9. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा

इसमें ही फंस गए

10. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह

अभी और क्या क्या खडके गा

11. मर हम भी गए, मरहम के लिए, मरहम न मिला. हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला

थोड़ा मुस्कुरा कर बोलिए

12. तोला राम ताला तोल के तेल में तल गया, तला हुआ तोला तेल के तले हुए तेल में तला गया*

तोतले होने में कितना मजा आया

13. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पर मैने नज़र डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली

बोलते रहो अच्छा लगेगा..

14. पांच आम पंच चुचुमुख-चुचुमुख, पांचों मुचुक चुचुक पंच चुचुमुख

अच्छा लगा हो तो शेयर करें लाइक करें और सबस्क्राइब करें

Comments