अगर आप जल्दी में हैं तो बाद मे जब आप फ़ुर्सत मे हो तब पढ लीजिएगा.किंतु पढना धैर्य और शांति से और तत्पश्चात निश्कर्ष निकालना.
भारत में बहुत से लोग है,
जो भ्रष्ट नेताओं की बातों में आकर नरेन्द्र मोदी का विरोध करते है
अच्छा है,
लोकतंत्र है विरोध करें या समर्थन ये तो आपका अपना हक है
पर मोदी का विरोध करके आप समर्थन किसका कर रहे हो ?ये बडा गंभीर सवाल है इसलिए निर्णय भी गंभीरता पूर्वक ही होना चाहिए .
जो भ्रष्ट नेताओं की बातों में आकर नरेन्द्र मोदी का विरोध करते है
अच्छा है,
लोकतंत्र है विरोध करें या समर्थन ये तो आपका अपना हक है
पर मोदी का विरोध करके आप समर्थन किसका कर रहे हो ?ये बडा गंभीर सवाल है इसलिए निर्णय भी गंभीरता पूर्वक ही होना चाहिए .
*क्या मुलायम, लालू, मायावती, सोनिया,राहुल केजरीवाल, ममता बनर्जी, वामपंथी
ये सब नरेन्द्र मोदी से बेहतर है ??
या इनका रिकॉर्ड बेहतर है ??
ये सब नरेन्द्र मोदी से बेहतर है ??
या इनका रिकॉर्ड बेहतर है ??
* क्या नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्रीकाल की तुलना मे ममता बनर्जी, नितिश .अखिलेश आदि बेहतर नजर आता है ?तुलना करनी है तो गुजरात के किसी छोटे शहर मे जाकर 1 नजर मार लीजिये और फिर इन अन्य राज्यो की राजधानी का भ्रमण कीजिए .
* राजनीति मे प्रवेश के समय लालू और मुलायम,
दोनों के घर की ऐसी स्तिथि थी की, 1 के घर पर साइकिल और एक के घर पर लालटेन खरीदने तक के पैसे नहीं थे,
जाति के नाम पर चलने वाले नेता, आज अरबपति है,
रामगोपाल चार्टर्ड प्लेन में घूमता है, तो शिवपाल महँगी ऑडी मे कहाँ से आया इतना अकुत धन ?ये लोग नरेन्द्र मोदी से
बेहतर है ?
दोनों के घर की ऐसी स्तिथि थी की, 1 के घर पर साइकिल और एक के घर पर लालटेन खरीदने तक के पैसे नहीं थे,
जाति के नाम पर चलने वाले नेता, आज अरबपति है,
रामगोपाल चार्टर्ड प्लेन में घूमता है, तो शिवपाल महँगी ऑडी मे कहाँ से आया इतना अकुत धन ?ये लोग नरेन्द्र मोदी से
बेहतर है ?
* सोनिया जी के बेटा-बेटी और दामाद आज सभी अरबपति है, 10 साल का इनका राज हाल में ही बीता है, क्या ये नरेन्द्र मोदी से बेहतर है ??
* 35 साल बंगाल में राज करने वाले वामपंथी, नरेन्द्र मोदी से बेहतर है ?
* 5 साल केजरीवाल, 5 साल केजरीवाल, का विज्ञापन चलाकर दिल्ली के लोगों को चुना लगाने वाला, WIFI, CCTV, 150 कॉलेज, 500 स्कुल क्या ये कुकुरमुत्ता नरेंद्र मोदी से बेहतर है ?
* जब मायावती राजनीती करने निकली थी, और कांशीराम की साथी थी, तब उसके घर में दिया जलाने का धन नहीं था, साईकल से प्रचार करती थीआज उसका सैंडल भी प्लेन से आता है, उसके भाई के पास 497 कंपनिया है, क्या मायावती नरेंद्र मोदी से बेहतर है ???
अरे मोदी का विरोध करने वालो, विरोध करो, पर समर्थन किसका करना है ये तो तय करो कोई बेहतर विकल्प हो तो बताना जरुर.
थोड़ा देश का भी सोचो, कितना बर्बाद करवाना है, कितना लूटवाना है ?अरे बाहर निकलो जातियो के बंधनो से इसे उबारकर ये लूटेरे हमे ही लूटते है.
*****मान लो कि मैं मूर्ख हूँ और****...
● मुझे नहीं मालूम कि मैं मोदी जी को क्यों पसंद करता हु । लेकिन मेरे पास कांग्रेस , सपा ,बसपा , आप को नापसंद करने के बहुत कारण है ।
● मुझे नहीं मालूम कि अच्छे दिन आएंगे कि नहीं,
पर मोदी जी के अतिरिक्त और कोई राजनेता दूर दूर तक दिखाई नहीं देता जो भारत के अच्छे दिनों के लिए तन और मन से प्रयत्न करता हो
पर मोदी जी के अतिरिक्त और कोई राजनेता दूर दूर तक दिखाई नहीं देता जो भारत के अच्छे दिनों के लिए तन और मन से प्रयत्न करता हो
● मुझे ये भी नहीं मालूम कि मोदी जी भारत को हिन्दू राष्ट्र बना पायेगे या नहीं । लेकिन, इसका पूरा यकीन हैं कि वो पूरी संजीदगी और गंभीरता से भारत माता को पुनः विश्वगुरु का दर्जा दिलवाने हेतु प्रयासरत है ।
● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी के पास 56 इंच का सीना हैं या नहीं। लेकिन ये पता हैं कि उनके सीने में 'दम' हैं 'दमा' नहीं।
● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मोदी से देश के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी नाराज हैं, क्यूंकि मुझे यकीन है उनके आने के बाद युवा पीढ़ी बहुत खुश है
● मुझे ज्ञात नहीं कि मोदी देश का कितना विकास कर पाएंगे, लेकिन मुझे यकीं है वो अपनी जिम्मेवारियां उठाने में कोई कसर बाकि नहीं रखेंगे।
● मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मोदी जी के पास इतिहास की जानकारी हैं या नहीं। मुझे पक्का यकीन हैं उनके पास भविष्य की पूरी तैयारी है ।
▪अपने मुख्यमन्त्री काल में गुजरात मे मोदी ने
कोई भृष्टाचार घपला परिवार के किसी भी सदस्य के लिए कुछ भी गलत जमा या पक्षपात किया है ??
▪अपने मुख्यमन्त्री काल में गुजरात मे मोदी ने
कोई भृष्टाचार घपला परिवार के किसी भी सदस्य के लिए कुछ भी गलत जमा या पक्षपात किया है ??
● हां वाकई मुझे नहीं पता कि भविष्य में बीजेपी हारेगी या जीतेगी पर देश का सजग नागरिक होने के नाते ये जरुर चाहता हूँ कि मेरा देश जीतना चाहिए.
जय हिंद
जय हिंद
Ab samaj me aaya G S T ka matlab Modi ji sabko apne jaisa banana chahte hai
G *घर* S *संसार* T *त्यागो*
GST藍藍藍藍
प्लेन में बैठे मोदी ने पायलट से पूछा –
“वो कौन सा देश है ?
वहाँ जाना रह गया शायद।”
.
पायलट: Sir, वो अपना ही देश है “भारत”।
“वो कौन सा देश है ?
वहाँ जाना रह गया शायद।”
.
पायलट: Sir, वो अपना ही देश है “भारत”।
藍藍嵐
मोदी: ध्यान रहे 5 साल में धरती का कोई भी देश यात्रा से बचना नही चाहिए।
Pilot .: सर, जो स्पीड आपने पकडी है लगता है उससे देश तो क्या कोई ग्रह भी नही बचेगा।
Pilot .: सर, जो स्पीड आपने पकडी है लगता है उससे देश तो क्या कोई ग्रह भी नही बचेगा।
藍藍嵐
मोदी Pilot. से: अब कहाँ का दौरा बचा है?
पायलट.: अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।
पायलट.: अब तो सिर्फ़ दिल का दौरा बचा है।
藍藍嵐
आज-कल पेट्रोल के भाव बढ़ते देख ऐसा लग रहा है कि मोदी विदेश यात्रा कर रहे हैं और पेट्रोल का खर्चा हम उठा रहे हैं।
藍藍嵐
किसी को पता हो तो मुझे भी बता दो कि –
“मोदी जी
‘चुनाव’ जीते थे
या
“World Tour” का पैकेज ?
“मोदी जी
‘चुनाव’ जीते थे
या
“World Tour” का पैकेज ?
藍藍嵐
मोदी एक साल में तीन बार ओबामा से मिल लिए,
इतनी जल्दी तो दिल्ली में रहने वाला आदमी
अपनी मेरठ वाली बुआ से नही मिल पाता है।
अब तो ओबामा के बच्चे भी मोदी को
“दिल्ली वाले ताऊ” बोलने लग गए हैं।
इतनी जल्दी तो दिल्ली में रहने वाला आदमी
अपनी मेरठ वाली बुआ से नही मिल पाता है।
अब तो ओबामा के बच्चे भी मोदी को
“दिल्ली वाले ताऊ” बोलने लग गए हैं।
藍藍嵐
मेरी मोदी जी से अपील हैं की जब वे
Mark Zuckerberg से मिले तब,,
,
,
,
,
,
“Candy Crush Request” को बन्द करने के गम्भीर मामले पे एक बार विचार जरूर करे !
Mark Zuckerberg से मिले तब,,
,
,
,
,
,
“Candy Crush Request” को बन्द करने के गम्भीर मामले पे एक बार विचार जरूर करे !
藍藍嵐
मैं कोई नक्शा,गलोबल,
सेटेलाइट,नासा को नहीं मानता। मैं खुद घूमकर तय करूँगा कि “क्या दुनिया सच में गोल है ?” ~ नरेंदर मोदी
सेटेलाइट,नासा को नहीं मानता। मैं खुद घूमकर तय करूँगा कि “क्या दुनिया सच में गोल है ?” ~ नरेंदर मोदी
藍藍嵐
नरेंद्र मोदी जी एक दौरा माहिष्मती का भी कर लो
साला पता तो चले,
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा !!!
साला पता तो चले,
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा !!!
藍藍嵐
मोदी जी एक दिन सरकारी स्कूल के दौरे पर गए। क्लास में बच्चे शोर मचा रहे थे और टीचर गायब थे।
मोदी जी: बच्चों तुम्हारे टीचर कहाँ हैं?
बच्चे: वो तो कभी-कभी ही स्कूल आते हैं।
मोदी जी: फिर ये स्कूल कैसे चलता है?
बच्चे: जैसे आप देश चला रहे हैं।
मोदी जी: बच्चों तुम्हारे टीचर कहाँ हैं?
बच्चे: वो तो कभी-कभी ही स्कूल आते हैं।
मोदी जी: फिर ये स्कूल कैसे चलता है?
बच्चे: जैसे आप देश चला रहे हैं।
藍藍嵐
हरभजन :- निर्मल बाबा मेरी गेंद टर्न नहीं होती, क्या करूँ ??.
निर्मल बाबा :-कभी गेंद पे कुछ लिखा है।
हरभजन :- नही बाबा।
*निर्मल बाबा :- एक बार गेंद पर "मोदी" लिखकर देख, .इतनी बार टर्न होगी कि तूने सोचा भी ना होगा ।*
藍藍嵐
निर्मल बाबा :-कभी गेंद पे कुछ लिखा है।
हरभजन :- नही बाबा।
*निर्मल बाबा :- एक बार गेंद पर "मोदी" लिखकर देख, .इतनी बार टर्न होगी कि तूने सोचा भी ना होगा ।*
藍藍嵐
कक्षा 12
प्रश्न - पत्र
विषय :- फेंकूलॉजी
समय :- 3 दिन अंक :- 100
Section (A)
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रत्येक 1 अंक )
1- फेंकू का सीना कितने इंच का है?
अ- 38
ब- 42
स- 56
ब- 42
स- 56
2- फेंकू ने एक के बदले कितने सिर लाने का वादा किया था?
अ- 15
ब- 10
स- 18
ब- 10
स- 18
3- फेंकू की पत्नि का नाम क्या है?
अ- नीता
ब- समृति
स- जसोदा
ब- समृति
स- जसोदा
4- फेंकू ने मुख्यमंत्री रहते किस प्रदेश मे दंगे करवाये?
अ- गुजरात
ब- दिल्ली
स- उत्तरप्रदेश
ब- दिल्ली
स- उत्तरप्रदेश
5- फेंकू कितना पढ़ा लिखा है?
अ- दसवीं
ब- आठवीं
स- अनपढ़
ब- आठवीं
स- अनपढ़
Section (B)
लघु उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक 5 अंक )
प्रश्न 1:- फेंकू ने अपनी पत्नि को क्यो छोड़ा?
प्रश्न 2:- फेंकू के विकास कार्यों का संक्षेप में वर्णन करें?
प्रश्न 3:- फेंकू ने अब तक कितने देशों की यात्रा की और उन यात्राओं पर जनता का कितना पैसा लगा?
प्रश्न 4:- रामदेव कौन था और रामलीला मैदान मे वो क्या पहन कर भागा था, संक्षिप्त मे बतायें?
Section(C)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक 15 अंक )
प्रश्न 1:- काला धन क्या है, विस्तारपूर्वक समझाईये?
अथवा
काला धन वापस लाने की 2 विधियाँ कौन कौन सी हैं?
प्रश्न 2 :- भूमि अधिग्रहण बिल क्या और ये किसानों के लिये हानिकारक क्यों है?
अथवा
बंद पड़े कारखानों को दोबारा चालू करने की फेंकू योजना पर प्रकाश डालें?
प्रश्न 3:- जम्मू कश्मीर की फेंकू सरकार द्वारा आतंकी हित मे किये गये कार्यों का वर्णन किजिये?
अथवा
धारा 370 क्या है और फेंकू सरकार द्वारा वह धारा क्यों नही हटाई गई, विस्तार से वर्णन करें?
प्रश्न 4:- "चार बच्चे" वाली कहावत की उपयोगिता समझाइए?
अथवा
"लव जेहाद" क्या है और संघी नेताओं द्वारा मुसलमानों के साथ अपनी लड़कियों की शादी करवाने पर प्रकाश डालें?
प्रश्न 5 :- राम मंदिर कब बनेगा और उसके लिये एकत्रित की गई ईंटेें एवं चंदे का क्या हुआ, राम मंदिर का सचित्र वर्णन करें?
अथवा
फेंकू का "यू-टर्न" क्या है और अब तक वो कितने यू-टर्न ले चुके हैं, विस्तारपूर्वक समझाईये...
उस गरीब रिक्शा चालक ने पाई पाई जोड़कर बैंक में खाता खुलवाया है। बड़े जतन से ₹2000 खाते में जमा करे है। एक साल आठ महीने बाद आज उसकी लड़की को लड़के वाले देखने आ रहे हैं । उस गरीब को पूरी उम्मीद है कि उन्हें उसकी संस्कारी बिटिया जरूर पसन्द आयेगी। "लड़के वालों के स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। अच्छे से अच्छा नाश्ता लाऊंगा,लड़के वालों को उपहार भी दूंगा,पैसे मैनें बचा रखे हैं इस दिन के लिए,वो कब काम आएंगे,पूरे दो हजार रुपए हैं और कुछ ब्याज भी तो मिलेगा बीस महीने का" यही सोचते-सोचते एक धावक की भांति वह चला जा रहा था। उसकी बूढ़ी आंखों ने दूर से ही 'स्टेट बैंक आफ इण्डिया' का बोर्ड देख लिया था। आज गजब की फुर्ती थी उसके पैरों में । वह जल्दी से भीतर दाखिल हुआ,तुरन्त विड्राल फार्म भरकर लाईन में लग गया। आज उसे अपने साक्षर होने पर सबसे ज्यादा गर्व हो रहा था। किसी की मान-मनौव्वल जो नहीं करनी पड़ी फार्म भरवाने के लिए। "आज समय बडा़ कीमती है,घर जाते वक्त पान भी ले जाएगा मेहमानों के लिए"
उसकी तंद्रा टूटी जब कैशियर ने पासबुक देने के लिए आवाज लगायी ।उसने लपक कर फार्म और पासबुक उस छोटी सी खिड़की में प्रविष्ट करा दिए और इन्तजार करने लगा रुपए या यूं कह लें अपनी बेटी के सुनहरे दिन हाथ में आने का।
"आपके खाते में जमा रकम शून्य है,पैसे जमा कराइए नहीं तो खाता बन्द हो जाएगा"-क्लर्क की ये आवाज उसने भी सुनी पर वो पलट कर लाईन में अपने पीछे वाले व्यक्ति को देखने लगा कि शायद ये कथन उसके लिए कहा गया है,क्योंकि उसके अपने खाते में तो पूरे दो हजार रूपए जमा हैं ।
"मैं आप ही से कह रहा हूं रामस्वरूप जी,आपके खाते में चौदह रुपए पिचहत्तर नये पैसे हैं "
सुनकर वो ऐसे स्तब्ध था मानो किसी ने पिघला हुआ कांच डाल दिया हो उसके कान में, "ऐसा कैसे हो सकता है बाबू जी,आप ठीक से देखिए पूरे दो हजार रूपए हैं मेरे खाते में"
इस बार क्लर्क थोडा़ मुखर हुआ, बोला-" आप दुरुस्त फरमा रहे हैं पर सरकार ने नियम बदल दिए हैं । अब आपको खाते में न्यूनतम जमाराशि ₹ 5000 रखनी होगी नहीं तो दण्डस्वरूप आपके खाते से प्रतिमाह 100 रुपए की राशि काट ली जाएगी ।आपके साथ यही हुआ है रामस्वरूप जी! न्यूनतम राशि न होने से आपके खाते से भी प्रतिमाह 100 रूपया इस प्रकार 20 महीने में 2000 रुपए की कटौती की गयी है ,ये "अच्छे दिनों"की शुरूआत है रामस्वरूप जी"-कहकर क्लर्क उसके पीछे खड़े ग्राहक को पुकारने लगा।
संञाशून्य उस गरीब को भीड़ ने कब लाईन के बाहर फेंक दिया उसे पता ही नहीं चला। वह निरीह प्रजा का प्रतिनिधि बन बैंक के बाहर बैठा आसमान की अोर ताकते हुए अच्छे दिनों के संदर्भ तलाशने की कोशिश कर रहा है।
*i_am_against_New_Banking_Rules !* *Its_My_Hard_Earn_Money !*
*I_Pay_All_Typ_Of_tax*
Comments
Post a Comment