Skip to main content

वैष्णो देवी की आरती

जय वैष्णव माता, मैया जय वैष्णव माता। 
द्वार तुम्हारे जो भी आता, बिन माँगे सब कुछ पा जाता।।

ऊँ जय वैष्णो माता।

तू चाहे तो जीवन दे दे, चाहे पल मे खुशियां दे दे।
जन्म मरण हाथ तेरे है शक्ति माता ।।

ऊँ जय वैष्णो माता।

जब जब जिसने तुझको पुकारा तूने दिया है बढ़ के सहारा
भोले राही को मैया तेरा प्यार ही राह दिखाता।।

ऊँ जय वैष्णो माता।

हर साल सहगल आता और तेरे गुण गाता।
ऊँ जय वैष्णव माता, मैया जय वैष्णव माता।।

Comments