सपने वो नहीँ जो हम सोते हुये देखते है, सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपका पेशा।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं. मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"भगवान ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
" महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं: पिता, माता और गुरु।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"भारत में हम बस मौत, बीमारी, आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"आकाश की तरफ देखिये, हम अकेले नहीं हैं, सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मुझे बताइए, यहाँ(भारत) का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक महान राष्ट्र हैं, हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते। क्यों?"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"आप अपने जॉब से प्यार करें, अपनी कम्पनी से नहीं, क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"किसकी को हराना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत आसान है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"यदि आप अपनी ड्यूटी को सैल्यूट करोगे तो आपको किसी भी व्यक्ति को सैल्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन यदि आप अपनी ड्यूटी को पोल्यूट करेंगे तो आपको हर किसी को सैल्यूट करना पडेगा।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जब हमारे हस्ताक्षर, ऑटोग्राफ में बदल जाए तो यह सफलता की निशानी है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ आइडियाज (विचार) मिलेंगे।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"कला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"शिखर पर पहुँचने के लिए सामर्थ्य चाहिए। फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके केरियर का।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको की मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"नकली सुख की बजाय ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"एक मुर्ख जीनियस बन सकता है यदि वो समझता है की वो मुर्ख है लेकिन एक जीनियस मुर्ख बन सकता है यदि वो समझता है की वो जीनियस है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"कभी कभी कक्षा से बंक मारकर दोस्तों के साथ मस्ती करना अच्छा होता है, क्योंकि आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो ये सिर्फ हंसाता ही नहीं है, बल्कि अच्छी यादे भी देता है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"प्रश्न पूछना, विधार्थियों की सभी प्रमुख विशेषताओ में से एक है। इसलिए छात्रों सवाल पूछों।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हमे प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए और समस्याओ से नहीं हारना चाहिए।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मेरा यह सन्देश विशेष रूप से युवाओ के लिए है। उनमे अलग सोच रखने का साहस, नए रास्तो पर चलने का साहस, आविष्कार करने का साहस होना चाहिए। उन्हें समस्याओ से लड़ना और उनसे जीतना आना चाहिए। ये सभी महान गुण है और युवाओ को इन गुणों को अपनाना चाहिए।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो
१ मैं सबसे अच्छा हूँ।
२ मैं यह कर सकता हूँ।
३ भगवान हमेशा मेरे साथ है।
४ मैं एक विजेता हूँ।
५ आज का दिन मेरा दिन है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
१ मैं सबसे अच्छा हूँ।
२ मैं यह कर सकता हूँ।
३ भगवान हमेशा मेरे साथ है।
४ मैं एक विजेता हूँ।
५ आज का दिन मेरा दिन है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"युवाओ के लिए सन्देश
ज़िंदगी में लक्ष्य तय करनाज्ञान को प्राप्त करनाकठिन मेहनत करनाअपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहना"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"तीन बेहतरीन जवाब
सफलता का रहस्य क्या है ? सही निर्णयआप सही निर्णय कैसे लेते है ? अनुभव सेआप अनुभव कैसे प्राप्त करते है ? गलत निर्णय से"
~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"चूँकि हम सब भगवान के पुत्र है इसलिए हम हर उस चीज़ से बड़े है जो हममे हो सकती है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"यदि हम सवतंत्र नहीं है तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं। मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे, तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जीवन एक कठिन खेल है। आप इस जन्मसिद्ध अधिकार को केवल एक व्यक्ति बनकर ही जीत सकते है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मुझे बताइए , यहाँ का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? भारत में हम अपनी अच्छाइयों, अपनी उपलब्धियों को दर्शाने में इतना शर्मिंदा क्यों होते हैं? हम एक माहान राष्ट्र हैं। हमारे पास ढेरों सफलता की गाथाएँ हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं स्वीकारते। क्यों?"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"भारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"इसका मतलब है, जो लोग उच्च और जिम्मेदार पदों पर है, अगर वे धर्म के खिलाफ जाते है, तो धर्म ही एक विध्वंसक के रूप में तब्दील हो जाएगा।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हम एक राष्ट्र के रूप में विदेशी चीज़ों से लगाव क्यों कर रहे है ? क्या यह हमारे औपनिवेशिक युग की एक विरासत है। हम विदेशी टीवी सेट खरीदना चाहते है। हम विदेशी शर्ट पहनना चाहते है। हम विदेशी प्रौधोगिकी खरीदना चाहते है, सब कुछ आयात करने का यह कैसा जुनून है ?" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"दुनिया की आबादी के लगभग आधे लोग ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादातर गरीबी की हालत में रहते है। मानव विकास में इस तरह की असमानता ही दुनिया में अशांति और हिंसा के प्राथमिक कारणों में से एक है।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।" ~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जब तक भारत दुनिया में अपने कदमो पर खड़ा नहीं है, तब तक हमे कोई आदर नहीं करेगा। इस दुनिया में डर के लिए कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"भारत को अपनी ही छाया चाहिए, और हमारे पास स्वयं के विकास का प्रतिरूप होना चाहिए।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हमे करोडो लोगो के देश की तरह सोचना और कार्य करना चाहिए न की लाखो लोगो के देश की तरह। सपना, सपना, सपना !"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हमे युवाओ को नौकरी चाहने वालो की अपेक्षा नौकरी देने वाला बनाना होगा।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हर राष्ट, चीन से यह सीख सकता है की हमे ग्रामीण स्टार पर अच्छे उद्यमों, अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाओ और शैक्षिक सुविधाओ के निर्माण पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"मेरा नज़रिया यह है की जवानी में हम अधिक आशावादी और कल्पनाशील होते है और हम दूसरों से कम प्रभावित होते है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"कितने सही रूप से क़ानून अपराध को खत्म कर सकता है ? बहुत तेजी से कारवाई करने के लिए एक तंत्र होना चाहिए। नियम कुछ ऐसे हो की उन्हें पकड़ो और सजा दो।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"भारत को एक मूल्य प्रधान राष्ट्र के साथ, एक विकसित राष्ट्र, एक समृद्ध राष्ट्र और एक स्वस्थ राष्ट्र के रूप में तब्दील होना होगा।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हम केवल तभी याद किये जाएंगे यदि हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दे सके जो की सांस्कृतिक विरासत के साथ साथ आर्थिक समृद्धि के परिणाम स्वरुप प्राप्त हो।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है। हमने उनके देश की जमीन नहीं हड़पी है, अपनी संस्कृति, अपने इतिहास और अपने जीवन जीने के तरीके को उन पर लागू करने की कोशिश नहीं की।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"जब कोई राष्ट्र हथियार युक्त देशो से घिरा हो, तो उसे भी हथियार युक्त होना पडेगा।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"शिक्षाविद को छात्रों में रचनात्मकता, जानने की भावना और नैतिक नेतृत्व की क्षमता का निर्माण कर उनका आदर्श बन जाना चाहिए।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। ईश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
"युद्ध किसी भी समस्या का स्थाई हल नहीं है।"~ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Comments
Post a Comment