Skip to main content

स्मार्टफोन का लॉक तोड़ना

Android मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़ना 



Note-- नीचे हम जो जानकारी दे रहे हैं वह जानकारी सिर्फ कुछ ही मोबाइल में काम करती है साथ ही इस जानकारी से आप को अगर कोई नुकसान होता है तो उसके लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है इस जानकारी को किसी कंप्यूटर एक्सपर्ट या आईटी एक्सपर्ट से भी वेरीफाई कर लें
Android मोबाइल से पैटर्न लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं उसके लिए आपको बस थोड़ा सा जानकारी चाहिए
इस जानकारी की मदद से हम अपने Samsung Lava Nokia Spice Panasonic आज मोबाइल का पैटर्न लॉक खोल सकते हैं
लेकिन कुछ कंपनी जैसे Apple Mi Redmi एचटीसी LG विवो मोटोरोला आदि के कुछ ब्रांड के मोबाइल का लॉक तोड़ना इस जानकारी से आसान नहीं है उनके लिए हमें किसी दुकान पर जाकर ही ब्लॉक तुड़वाना पड़ता है उसका कारण यह है कि इन मोबाइल में हाईएस्ट सिक्योरिटी फीचर होते हैं जिनमें यह लोग Google अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है तो इनमे लॉक तोड़ने के लिए आपको जीमेल अकाउंट पता होना चाहिए जिससे आपने मोबाइल रजिस्टर कर रखा है और जीमेल अकाउंट वाले मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए हमें दुकान पर जाना पड़ेगा या किसी और अच्छे जानकार आदमी से संपर्क करना होगा यहां मैं आपको जो तरीका बता रहा हूं वह बिना Google अकाउंट और बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही लॉक तोड़ने का है
Attention---

 Android फोन को रिसेट करने से पहले उसका मेमोरी कार्ड हटा देना चाहिए  और उस मोबाइल की बैटरी को नहीं निकालना है साथ ही जब तक पूरा मोबाइल रिसेट ना हो जाए तब तक न तो मोबाइल बंद करना है और नहीं उसकी बैटरी निकालनी है नहीं तो आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है इसलिए  इस ट्रैक का इस्तेमाल सावधानी से ही करें नहीं तो कहीं कोई नुकसान ना हो जाए उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी
Android मोबाइल का लॉक तोड़ने का तरीका
1 अपने मोबाइल के Power On Off + Volume Down के बटन को  यानी दोनों बटन को एक साथ दबाएं और स्विच ऑफ खोलेंगे तो
2. 3-4 सेकेंड में ही 1 पेज ओपन हो जाएगा जैसा की नीचे चित्र में दिख रहा है 
इस समय आपको जो वॉल्यूम वाला बटन है उससे नीचे आना है और
” Wipe Data /Factory Reset ”
इस लाइन पर आकर रुक जाना है और पावर ऑन ऑफ बटन की सहायता से ओके प्रेस कर देना है फिर नेक्स्ट स्टेप पर पहुंच जाएं
3. अब आपका फोन रिसेट होना शुरू हो गया है  फोन में से पूरा डाटा डिलीट होना शुरू हो गया है अब फोन को फॉर्मेट होने दें  थोड़ी देर में फोन फॉर्मेट होकर सारा डाटा खत्म हो जाएगा और आपका मोबाइल फैक्टरी सेटिंग जैसा हो जाएगा और मोबाइल का लॉक ओपन हो जाएगा अब मोबाइल यूज कर सकते हैं

In Association with Amazon.in

Comments