Skip to main content

Google से खोया हुआ फोन ढूंढना

अब Google से फोन ढूंढना आसान हो गया है अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन किसी भी समय खोने या इधर-उधर होने पर ढूंढा जा सके तो आपको उसमें थोड़े से चेंजेस करने होंगे जो नीचे दिए गए हैं
फोन ढूंढने के लिए आपको जरूरत होगी उस फोन के Android लॉगिन तथा पासवर्ड की
इस नयी सुविधा का नाम है Android Device Manager और ये नए अपडेट के साथ आपके मोबाइल फोन में सकि्रय हो जाता है
यहां आपको इसकी वेबसाइट 
पर जाकर अपने फोन के गूगल आइ डी से लागिन करना होगा फिर इसमें आपको मुख्य रुप से 3 सुविधाएं मिलती है 
1. Location:
इसमे आप जान सकते है कि आपका मोबाइल फोन वर्तमान में किस जगह पर है, पर इस सुविधा को सही तरीके से उपयोग करने के लिए जरुरी है कि आपके फोन पर इंटरनेट काम कर रहा हो और ज्यादा सटीक जानकारी के लिए GPS भी शुरु हो तो बेहतर रहेगा ।
2. Ring:
इससे आपके फोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजती रहेगी तब तक पावर बटन ना दबाया जाए, ये खोए या चोरी हुए फोन को प्राप्त करने में सहायक रहेगा । 
3. Erase Device:
अगर आप ऊपर बतायी सुविधाओ का उपयोग करने के बाद भी अपना फोन प्राप्त नही कर पाये ंतब ये सुविधा आपके काम आयेगी इससे आप अपने फोन को factory reset कर सकते है इससे जब भी आपका फोन इंटरनेट का उपयोग करेगा उसे factory reset कमांड मिल जायेगं  यानि अपने फोन का पूरा डाटा और सेटिंग्स मिटा सकतें है ।  और इसके लिए आपके फोन पर Google Settings में जाकर Allow Remote Factory Reset को एक्टीवेट करना जरुरी है । हां पर इससे आपके मेमोरी कार्ड का डाटा नही हटाया जा सकता 
अब बात इस सुविधा को शुरु करने की तो ऊपर दिए तरीके यानि को एक्टीवेट करना ही बहुत से फोन में काफी है इसके अलावा 
Settings पर Security में जाइये
यहां Device Administarators  पर जायें
फिर Android Device Manager को शुरु कर दीजिए
इसके अलावा Location Setting  में GPS  को शुरु करना भी जरुरी रहेगा ।
उम्मीद है ये जानकारी किसी मुशिकल समय में आपके काम आ सकेगी और आप इसका दुरुपयोग नही करेंगें । 

Comments