Passport Kaise बनवाएं
आजकल पढ़ाई लिखाई करने के बाद अधिकांश लोग विदेश में नौकरी की इच्छा रखते हैं या फिर बिजनेस पड़ गया है तो उस के सिलसिले में विदेश जाना हो जाता है या कहीं घूमने फिरने के लिए भी विदेश जाना हो तो पासपोर्ट एक जरूरी दस्तावेज है आजकल लोग इसे पहले से ही बनवा कर रखते हैं या फिर कभी अचानक भी बनवाने की जरूरत पड़ जाती है
पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग एजेंटों से संपर्क करते हैं और एजेंट इसके लिए उनसे अच्छे पेैसे कमीशन के रूप में लेते हैं जबकि पासपोर्ट बनवाना एक बेहद ही सरल काम है इसकी जानकारी होने पर आप ऐसे होते ही बनवा सकते हैं
वैसे सरकार ने अब पोस्ट ऑफिस से ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा देशभर में लागू करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है लेकिन अभी देशभर के सभी पोस्ट ऑफिस से यह सेवा शुरू होने में समय लग जाएगा इस निबंध में हम आपको पहले से चली आ रही पुरानी प्रक्रिया के बारे में ही बता रहे हैं
पासपोर्ट दो तरीके से बनवा सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन
1. ऑफलाइन बनवाने का तरीका--
ऑफलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट केंद्र ढूंढना होगा जो लगभग हर बड़े शहर में होते हैं आप किसी भी पासपोर्ट केंद्र पर जाइए वहां अपना फॉर्म भरिए और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फीस जमा करके अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं
2. ऑनलाइन बनवाने का तरीका--
ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना एक बेहद सरल प्रक्रिया है जो आजकल सबसे ज्यादा अपनाई जाती है क्योंकि अब जमाना ऑनलाइन का है सरकार ने अधिकांश चीजों को ऑनलाइन कर लिया है तो आप पासपोर्ट भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
पासपोर्ट दो प्रकार से बनाए जाते हैं
1.नॉर्मल
2. तत्काल
नार्मल पासपोर्ट अप्लाई करने के एक महीने में तैयार होता है और इसका चार्ज भी लगभग १५०० रूपये होता है।
दूसरे तत्काल पासपोर्ट बनने में ७ से २१ दिन का समय लगता है, और तत्काल का चार्ज होता है लगभग ३५०० रूपये।
ये ३६ पेज का होता है। ६० पेज का चार्ज कुछ ज्यादा होता है।
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें---
सबसे पहले passport india.gov.in वेबसाइट को ओपन करें या इसे Google में जाकर सर्च करें या फिर Google में सिर्फ पासपोर्ट लिखकर सर्च करें वहां पर यह वेबसाइट मिल जाएगी फिर इस पर क्लिक करें
जब यह वेबसाइट खुल जाए तब इस पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा इस वेबसाइट के खुलने पर रजिस्टर नाउ बटन पर क्लिक करें फिर इस पर आपसे डिटेल्स पूछे जाएंगे जैसे आप से नजदीकी पासपोर्ट केंद्र का ऑफिस चुनिए तो इस कॉलम को भर दीजिए उसके बाद डेट ऑफ बर्थ लॉगिन ID और पासवर्ड आज जानकारियां सबमिट कीजिए फिर सबमिट करने पर आपके ईमेल पर एक कंफर्मेशन ईमेल आ जाएगा तब अपने ईमेल लिंक में जाकर उस मेल लिंक को क्लिक करें जिससे यह एक्टिवेट हो जाएगा फिर इसमें आप से अगर ईमेल ID पूछता है तो उसे भर दीजिए तब आपके पास मेल दोबारा आ सकता है कि क्या आपका एक्टिवेशन सफल हो गया अगर ऑप्शन हो तो इसमें अपना ID और पासवर्ड दोबारा अभी भर सकते हैं
अब आपसे पूछा जाएगा कि अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट तो उस पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद नार्मल 36 पेज डिटेल आपको भरने होंगे. इस समय डेट ऑफ बर्थ फोन नंबर एड्रेस जो भी जानकारी पूछी जाती है उसे सही-सही भरना चाहिए अब आपसे जो भी सवाल पूछे जाएं उनके जवाब देते जाइए लास्ट में अपनी पूरी डिटेल एक बार फिर चेक कर लें कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है आगे नेक्स्ट नेक्स्ट दबाते चलिए और अपना रजिस्ट्रेशन डालिए sms के लिए एक्टिवेट करना चाहते हैं कि हमारा स्टेटस क्या है आज जानकारी तो इस पर भी क्लिक कर दीजिए इसका कुछ चार्ज कटता है अब सेव करके सबमिट कर कर दीजिए आपका फॉर्म सबमिट हो गया
अब फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा अब आपको उसमें अपने अपॉइंटमेंट की डेट फिक्स करनी होगी जिस दिन आप पासपोर्ट केंद्र पर पासपोर्ट अधिकारी के पास जाकर अपने सारे डॉक्यूमेंट चेक करवाएंगे
इसके लिए अब आपकोpay and schedule appartmen पर क्लिक करें यहां पर फिर 2 ऑप्शन है जहां एक ऑनलाइन पेमेंट का दूसरा चालान जमा करने का तो आपके लिए बेहतर है कि ऑनलाइन पेमेंट ही तुरंत कर दें तब ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेक्स्ट बटन दबाएं और बैंक से अपनी पेमेंट कर दीजिए नहीं तो फिर चालान भरने के बाद बैंक से चालान मिलेगा वह चला नंबर को भरना पड़ेगा उसके बाद ही आप आगे बढ़ पाएंगे
पैसा पेमेंट होने के बाद आप के पास ऑप्शन आएंगे जिसमें अपॉइंटमेंट की डेट और टाइम होगा तो आप अपना अपॉइंटमेंट डेट टाइम फिक्स कर लीजिए उसका एक प्रिंटआउट ले ले और अपना मिलने का एड्रेस दिन व समय देख ले उस दिन आप पासपोर्ट केंद्र पर पहुंच जाएं और अपने ओरिजिनल डॉक्युमेंट साथ में ले जाएं जिन्हें पासपोर्ट अधिकारी के समक्ष आप को दिखाना होगा
पासपोर्ट अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट चेक करेगा आपको एक नंबर दिया जाएगा उस पर आपको बुलाया जाएगा फिर आपको एक टोकन नंबर दिया जाएगा जब आपकी सिक्योरिटी चेक होगी जिसमें आपके सिग्नेचर फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे उसके बाद पासपोर्ट अधिकारी यह सब कुछ पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेज देते हैं वैसे कभी कभी वह पुलिस वेरिफिकेशन नहीं भी करवाते लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन एक जरूरी प्रक्रिया है तो वहां पर आपको एक प्रिंटआउट दे दिया जाएगा फिर दो चार दिन के अंदर आपकी पुलिस वेरिफिकेशन हो जाएगी कि कहीं आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है पुलिस वाले घर पर आकर भी चेक करते हैं इसके लिए नियम तह आपको कोई पैसे नहीं देने होते लेकिन अगर कुछ लेना-देना भ्रष्टाचार की वजह से होता है तो वह नियमानुसार तो नहीं है पुलिस वेरिफिकेशन कंप्लीट होते ही कुछ दिनों में पासपोर्ट आपके घर आ जाएगा यह डाक द्वारा आता है
Comments
Post a Comment