जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
एक आदमी (डॉक्टर से): डॉक्टर साहब
आप घर चलने की कितनी फीस लेते हो?
डॉक्टर: दो सौ रुपये.
आदमी: ठीक है चलिए.
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली और आदमी के साथ उसके घर आ गया.
डॉक्टर बोला: मरीज कहां है?
आदमी: मरीज कोई नहीं है साहब....वो क्या है न कि टैक्सी वाला तीन सौ रुपये मांग रहा था और आप दो सौ में ले आये. इसलिए मैंने आपसे चलने को कहा.(डॉक्टर बेहोश)
Comments
Post a Comment