Skip to main content

हकलाने की समस्या का उपाय

हकलाना एक बहुत बड़ी समस्या है हकलाने से बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है साथ ही किसी इंटरव्यू में अगर आप जा रहे हैं तो झिझक महसूस होती है और बहुत सारे कैरीयर ऐसे हैं जहां पर आवाज की आवश्यकता होती है  तो उनके रियल में हकलाना एक समस्या है इसलिए  इस समस्या से  लोग निजात पाना चाहते हैं  .

कुछ लोग इस से बचने के लिए स्पीच थेरेपी लेते हैं उसके अलावा और भी कई प्रकार के इलाज करवाते हैं आज हम आपको इसके कुछ घरेलू नुख्से बताते हैं जिनसे यह ठीक हो सकती है 
जो भी व्यक्ति या बच्चा हकलाता है, उसे केवल गाय के घी से बना हुआ खाना दें.

1 चम्मच सारस्वत चूर्ण लें और इसमें आधा चम्मच ब्राह्मी किरुथम शहद मिला कर  मिश्रण बना लें  फिर इस मिश्रण को चावल के गोले के साथ अपने बच्चे को खिलाएं. इसका सेवन करने से हकलाहट दूर हो जायेंगी.

कुछ लोग कोथमीर के कुछ बीज के साथ कैंडी वल्लाराई के पत्ते चबाने के लिए भी बताते हैं

.वल्लाराई के सूखे पत्तों का पाउडर  रोजाना खाने से  भी हकलाने की समस्या में आराम होता है 
ब्राह्मी तेल को गुनगुना करके सिर पर मालिश करने से  भी  हकलाने की समस्या से आराम मिलता है  इस दिल को लगाने के आधा 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से नहा लेना चाहिए 
आँवले का मुरब्बा रोज खाने से भी हकलाने की समस्या से  छुटकारा पाया जा सकता है  साथ ही  आंवले के पाउडर में देसी घी मिलाकर खाने से भी आराम होता है खाएं.
. 30 ग्राम मक्खन मैं बादाम पीसकर मिला लें इसे खिलाने से हकलाने की समस्या दूर हो जाती है 

Comments