इंटरनेट पर जॉब कैसे खोजें
how to search a job on Internet
अक्सर हम लोग आजकल जॉब सर्च करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं लेकिन इंटरनेट पर जॉब सर्च करने के लिए उससे पहले हमें क्या-क्या करना चाहिए और किन किन साइट्स पर विजिट करना चाहिए उसकी हम इसने जानकारी दे रहे हैं
how to search a job on Internet
अक्सर हम लोग आजकल जॉब सर्च करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं लेकिन इंटरनेट पर जॉब सर्च करने के लिए उससे पहले हमें क्या-क्या करना चाहिए और किन किन साइट्स पर विजिट करना चाहिए उसकी हम इसने जानकारी दे रहे हैं
नौकरी और काम के अवसर खोजने के लिए इंटरनेट का प्रयोग
Internet par agar aap Sahi tarike se job karne ki koshish kare Tu apni knowledge aur skills ke Aadhar par achi job mil sakti hai bas uske liye aapko थोड़ी सी मेहनत करनी होगी
Internet par कारगर नौकरी खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक रिज्यूम बनाना चाहिए अगर खुद न बना सको तो उसे किसी एक्सपर्ट से बनवाना चाहिए
Internet par कारगर नौकरी खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक रिज्यूम बनाना चाहिए अगर खुद न बना सको तो उसे किसी एक्सपर्ट से बनवाना चाहिए
1. रिज्यूमे बनाना:-
नौकरी खोजने के लिए सबसे पहला काम है रिज्यूम बनाना
रिज्यूमे क्या होता है?
अगर आप इस फील्ड में नए हैं तो आप सोच रहे होंगे कि रिज्यूम होता क्या है तो मैं आपको बता दूं दरअसल रिज्यूम वह एक कागज है या एक फोरम है जिसमें आप अपने एजुकेशन स्किल्स और अब तक किए गए पढ़ाई अलग-अलग तरह के कोर्स और अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट और अपने अनुभव आदि को लिखते हैं और इनको क्रमबद्ध लिखकर एक कागज तैयार कर लेते हैं जिसे देख कर सामने वाला आपके बारे में काफी कुछ जानकारी आपके बिना कहे ही प्राप्त कर लेता है इस रिज्यूमे अपना नाम नंबर फोन नंबर ईमेल आगे भी डाल दिया जाता है जिससे कोई भी कंपनी आपकी जरूरत होने पर आपसे संपर्क कर सकें
कैसे बनायें रिज्यूमे
रिज्यूम बनाने के लिए सबसे पहले आपको जिस फील्ड में जॉब चाहिए या जिस तरह का जॉब चाहिए उसके बारे में लिख लें और अपने एजुकेशन से संबंधित सभी कागज कोर्स प्रोजेक्ट और अनुभव से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट अपने पास इकट्ठे कर लें
इन सब आवाजों को इकट्ठा करने के बाद आप इंटरनेट पर बहुत सी साइट से हैं जिनके नाम हम नीचे दे रहे हैं उन पर जाकर उसने अपनी प्रोफाइल बनाकर अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं
इन सब आवाजों को इकट्ठा करने के बाद आप इंटरनेट पर बहुत सी साइट से हैं जिनके नाम हम नीचे दे रहे हैं उन पर जाकर उसने अपनी प्रोफाइल बनाकर अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं
इसके अतिरिक्त आप इन रिज्यूमे टेम्पलेट को डाउनलोड करके भी अपनी जानकारियाँ उसमे भरकर अपना रिज्यूमे डॉक्यूमेंट बना सकते है।
रिज्यूमे लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें
रिज्यूमे को कम से कम शब्दों में लिखने का प्रयास करें, जिसमे पढाई, करियर और आपके कौशल से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु स्पष्ट रूप से पढ़ने में आ रहे हो।अपनी व्यक्तिगत जानकारियां अपने नाम, लिंग, पिता या माता का नाम, वर्तमान पते तक ही सिमित रखें, रिज्यूमे में इससे ज्यादा व्यक्तिगत जानकारियों की कोई आवश्यकता नहीं होती है।अपने “करियर ऑब्जेक्टिव” में स्पष्ट करें कि आप किस प्रकार का जॉब खोज करे है और आपके करियर को लेकर क्या प्लान और सपने है।उसके बाद अपने अब तक के कार्य अनुभव से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु रखें और अपनी भूमिका के बारे में बताएं।यदि आप फ्रेशर है, तो अपने कॉलेज के प्रोजेक्ट के बारे में विवरण लिख सकते है।जिस प्रकार के जॉब के लिए आप आवेदन करना चाहते है, उससे जुड़े कार्य विवरण, कौशल, सर्टिफिकेट और कार्य अनुभव को अपने रिज्यूमे में प्राथमिकता दें।कार्य-विवरण के बाद अपनी शिक्षा से जुडी जानकारियां लिखें। कक्षा १०, कक्षा १२, ग्रेजुएशन, पोस्र ग्रेजुएशन व अन्य कोर्स के लिए स्कुल।संस्था का नाम, बोर्ड, आपके कितने प्रतिशत नंबर आये इत्यादि।अंत में अपनी जानकारियों को सत्यापित करने वाला डिक्लेरेशन और आपके हस्ताक्षर (या सिर्फ नाम)।
अब जब आपका अच्छा रिज्यूमे बन के तैयार है, आप ऑनलाइन जॉब खोजने और उन जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
2. ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर प्रोफाइल बना रिज्यूमे अपलोड करें
अब जब आपका रिज्यूमे तैयार है, अगला कदम है, ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाना और रिज्यूमे अपलोड करना।
इन जॉब पोर्टल पर प्रोफाइल बना अपना रिज्यूमे करें अपलोड:
http://www.naukri.com
/http://www.timesjobs.com/
http://www.monsterindia.com/
http://www.shine.com/
http://www.careesma.in/
http://www.firstnaukri.com
/http://www.careerjet.co.in/
http://www.babajob.com/
https://www.merajob.in/
/http://www.timesjobs.com/
http://www.monsterindia.com/
http://www.shine.com/
http://www.careesma.in/
http://www.firstnaukri.com
/http://www.careerjet.co.in/
http://www.babajob.com/
https://www.merajob.in/
इसके अतिरिक्त आप अपने आस-पास के ऑफिस और कंपनियों के उपलब्ध रिक्तियों के जानकारी के लिए निम्न वेबसाइट पर खोज सकते है और अप्लाई कर सकते है:
3. अपना रिज्यूम कंपनियों और मित्रों को ईमेल करें
ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर अपलोड करने के आलावा आप जिन कंपनी या ऑफिस में काम करने के इच्छुक है, उनकी वेबसाइट से उसका ईमेल निकाल कर अपना रिज्यूमे उन्हें ईमेल भी कर सकते है।
आप कंपनियों को अपना रिज्यूमे ईमेल करते हुए लिखें कि यदि उन कंपनी में आपके लायक कोई ओपनिंग हो तो आप वहां कार्य करने के लिए इच्छुक है।
इसके अतिरिक अपना रिज्यूमे अपने उन मित्रों और सम्बन्धियों को भी भेजें जिनकी कंपनियों में आपके योग्य कोई कार्य हो सकता है और वे आपका रिज्यूमे उन जॉब के लिए अपनी कंपनी के एच. आर. को फॉरवर्ड कर सकें।
4. ऑनलाइन जॉब प्राप्त करने के लिए ये भी है कुछ उपयोगी कदम
इनको भी आजमाएं:
लिंक्ड इन (http://linkedin.com/) वेबसाइट पर भी अपना प्रोफाइल बनायें ।रिज्यूमे समय समय पर फिर से अपडेट करके पुनः अपलोड करते रहें।जिस प्रकार का जॉब खोज रहें है, उससे जुड़े कोर्स, सर्टिफिकेट और इ-लर्निंग करते रहें।GOOGLE खोज भी ऑनलाइन जॉब खोजने का एक सशक्त माध्यम है, आप जॉब, अपने कौशल, कंपनी, स्थान इत्यादि लिखकर देख सकते है कि कौन कौन से जॉब आपके आसपास उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment