Skip to main content

Shauripur jain mandir

Shauripur Jain mandir  :एक भूली हुई विरासत सॉरी पुर जैन मंदिर एक अंजाना सा नाम है सॉरी पुर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक प्रसिद्ध तीर्थ भगवान बटेश्वर नाथ मंदिर से 3 किलोमीटर अंदर जंगल में बना हुआ है। सॉरी पुर जैन मंदिर जंगली क्षेत्र के अंदर होने की वजह से वहां लोग कम ही जाते हैं सुना था कि वहां नंगे बाबा रहते हैं लेकिन लेकिन यह सुनी हुई बात एक अबूझ पहेली ही है क्योंकि वहां जैनी साधु रहते हैं। इस बार बटेश्वर मंदिर जाने के साथ ही समय मिलने पर सॉरी पुर मंदिर जाना हुआ वहां मंदिर में पूजा की लेकिन एक वहां पर बहुत ही अजीब चीज देखी वह थी वहां मंदिर में लगी पत्थर की शिला जिस पर मंदिर का इतिहास लिखा था यह मंदिर जैनियों के गुरु भगवान नेमिनाथ का मंदिर है और उससे लाभ पर नेमिनाथ जी का इतिहास वर्ड था उस पर एक ऐतिहासिक बात लिखी हुई थी कि नेमिनाथ भगवान श्री कृष्ण के चचेरे भाई थे और सॉरी पुर नेमिनाथ का जन्म स्थान है लेकिन अब यहां सिर्फ जंगल और घटिया है। सॉरी पुर जैन मंदिर जैन धर्म का एक तीर्थ स्थल है और दिगंबर जैन यहां पूरे देश से बड़ी संख्या में आते हैं सॉरी पुर बटेश्वर से 3 किलोमीटर दूर है और यह अंदर जंगल में जाकर है बटेश्वर में भगवान शिव के 101 मंदिर हैं यहां यमुना की धारा को इन मंदिरों की दीवार से मोड़ कर उसकी जल धारा की दिशा बदल दी गई है बटेश्वर स्थानीय हिंदुओं का बहुत पवित्र तीर्थ है वहीं सॉरी पुर जैन मंदिर भगवान नेमिनाथ की जन्म स्थली है यहां पर किसी समय एक बहुत बड़ा शहर था जो उनके पूर्वज राजा शूरसेन ने बताया था अब यहां सिर्फ जंगल ही जंगल है सॉरी पुर कि यह आज की स्थिति इस ओर इंगित करती है कि यहां एक बहुत ही उन्नत और बड़ी सभ्यता के अवशेष मौजूद हैं सॉरी पुर के आसपास फैले जंगल व यत्र-तत्र जंगल में बनी दीवारें देखने से पता चलता है कि यह सभ्यता बहुत ही विकसित थी और इस क्षेत्र या नगर का फैलाव एक बहुत बड़े क्षेत्र में था बटेश्वर मंदिर कहां पर है ऐसा प्रतीत होता है कि यह शहर का उत्तरी किनारा रहा होगा क्योंकि बटेश्वर के मंदिर जहां बने हैं उससे ऐसा लगता है कि यह एक बहुत बड़ी दीवार है जहां इन मंदिरों के सहारे यमुना की जलधारा मोड़ी गई है और यमुना नगर के तीन ओर से चक्कर लगाती हुई निकली है ऐसा माना जाता है कि बटेश्वर के मंदिर यहां के स्थानीय राजपरिवार ने बनवाए हैं लेकिन वैज्ञानिक रूप से विचार करने पर पता लगता है कि इस तरह की दीवारें प्राचीन सभ्यताओं जैसे हड़प्पा मोहनजोदड़ो आदि के किनारे भी हैं यह सभी सभ्यताएं नदियों के किनारे थी और नदियों का जल शहर में प्रवेश कर पाए इसलिए यह दीवारें बाढ़ की रोकथाम के लिए बनाई जाती थी दीवारों के किनारे बने घाट नहाने-धोने जानवरों को पानी पिलाने व शहर में पानी की सप्लाई का प्रबंध करने के काम आते थे हड़प्पा मोहनजोदड़ो चन्नू दलों की तरह ही यह नगर भी नदी किनारे यानी यमुना के किनारे बसा हुआ है इस पूरे क्षेत्र कि अगर खुदाई करवाई जाए तो एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक सभ्यता के बारे में पता चल सकता है साथ ही भगवान श्री कृष्ण के जन्म का समय तथा महाभारत के समय का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है यह जगह पुराने समय में उपयोग होने वाली तकनीकों के बारे में रोचक जानकारी उपलब्ध करा सकती है। सॉरी पुर नगर 13 और यमुना नदी है जो कि एक मंदिरों की बड़ी दीवार लगाकर यमुना का रास्ता बदल कर किया गया है यानी कि नदी का एक बहुत बड़ा किनारा मानव निर्मित है और ऐसा भी कह सकते हैं कि नदी पर बनाया गया यह उस समय का बहुत बड़ा बांध भी हो सकता है और यहां भगवान शिव की पूजा होती है साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि यह नगर व्यापार का बहुत बड़ा केंद्र रहा हो और किस बंदरगाह पर बड़े-बड़े जहाज आकर रुकते होंगे इन जहाजों के माध्यम से यहां से सामान आस-पास के अन्य नगरों को भेजा जाता होगा या फिर दूसरे देशों को यमुना नदी के माध्यम से व्यापार होता होगा जिससे इस क्षेत्र में समृद्धि अधिक रही होगी। बटेश्वर और सॉरी पुर से थोड़ी दूर या कुछ किलोमीटर के बाद वाला इलाका बहुत उपजाऊ जमीन है इस पूरे इलाके को दोआब का हिस्सा माना जाता है इस क्षेत्र में तब भी फसल होती होगी और उसके अधिशेष व्यापार के माध्यम से निर्यात किया जाता था साथ ही यहां पर क्रय विक्रय के लिए मेला आग लगते होंगे क्योंकि बटेश्वर में पशुओं का मेला आज भी लगता है और कोई भी नहीं जानता कि यह मेला कब से लगता चला आ रहा है इस शहर का फैलाव काफी बड़े क्षेत्रफल में प्रतीत होता है क्योंकि सॉरी पुर से थोड़ी दूर पर रोपड़ में आज भी बड़ी-बड़ी दीवारें यत्र-तत्र खड़ी मिलती हैंwww.google.com


Ramnath-kovind--president-of-india

Travel blog
shauripur-jain-mandir
delhi-kolkata-warerway

Health blog
अजवाइन के फायदे
Mislleneos
उच्च शिक्षा के नियामक
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियां
Talab jodo pariyojana तालाब जोड़ो परियोजना
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
atm-bank-of-india ATM बैंक ऑफ इंडिया
out-of-home-success घर से बाहर सफलता के 5 सूत्र
qatar-international-event कतर  इंटरनेशनल इवेंट
karjmafi-aur-kisan कर्ज माफी और किसान

marrige-certificate-online मैरिज सर्टिफिकेट
गुरु शंकराचार्य एक आलोचना

Share bazar blog
Mutual fund
10-ways-to-convert-black-money-to-white


Tech blog
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
new-whatsapp-features

Dharm
रामचरितमानस अरण्यकांड
रामचरितमानस किष्किंधा कांड
सुंदरकांड रामचरितमानस
रामचरितमानस उत्तरकांड एक से 50 पद
रामचरितमानस उत्तरकांड पद 50 से 100
श्री राम का जीवन परिचय तिथि वार
रामचरितमानस उत्तरकांड 101 से 129 पद
रामचरितमानस लंकाकांड पद 66 - 121
रामचरितमानस लंका कांड पद एक से 65
रामचरितमानस बालकांड पद 350 से 361
रामायण बालकांड पद 300 से 350
रामचरितमानस बालकांड पद 250 से 300
रामचरितमानस बालकांड पद 200 से 250
रामचरितमानस बालकांड पद 150 से 200
रामचरितमानस बालकांड पद 100 से 150
रामचरितमानस बालकांड पद 50 से 100
रामचरितमानस बालकांड 1 से 50 पद
रामचरितमानस अयोध्या कांड पद 1- 50
हनुमान जी की आरती

Comments