Skip to main content

डेंगू के घरेलू उपाय

डेंगू का एक सस्ता और घरेलू इलाज डेंगू एक खतरनाक बीमारी है यह एक तरह का दिमागी बुखार है इस बुखार में खून में पाए जाने वाले प्लेटलेट्स नामक तत्व अचानक गिर जाते हैं यह बहुत तीव्र गति से खत्म होते हैं और यह मनुष्य के लिए जानलेवा साबित होता है डॉक्टर इसके इलाज में महंगी दवाएं इस्तेमाल करते हैं कभी-कभी ऐसे मरीज को खून भी चढ़ाना पड़ता है लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसकी कई देशी व सस्ती दवाएं लोगों ने खोज ली है। मैं इन दवाओं की कोई गारंटी नहीं लेता हूं लेकिन जो इलाज में बताने जा रहा हूं वह बिल्कुल घरों में पाई जाने वाली चीजें हैं इनका कोई मेरे पास वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। साथ ही मैं सलाह दूंगा कि इनके साथ डॉक्टर का इलाज भी करवाएं। डेंगू के इलाज के लिए सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाली और पॉपुलर चीज है पपीते के पत्ते का जूस जिसे आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है डेंगू होने पर पपीते के पत्ते की कीमत मार्केट में अचानक बहुत बढ़ जाती है लोगों को इस दवा पर बहुत विश्वास है बोला जाता है कि पपीते के पत्ते का जूस पीने से प्लेटलेट्स नहीं गिरते हैं और बाद में डॉक्टर की दवाई से डेंगू ठीक हो जाता है। डेंगू के इलाज में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाली दूसरी चीज है छेना या सफेद रसगुल्ला जो की एक प्रसिद्ध मिठाई है यह उत्तर भारत में शादियों में परोसी जाती है आज यह किसी भी हलवाई की दुकान पर आसानी से मिल जाती है छेना हमेशा शुद्ध दूध को फाड़कर बनाया जाता है इस समय चीनी की चासनी भी मिली होती है यह डेंगू की अचूक दवा मानी जाती है इसके बारे में भी यही बताते हैं कि यह गिरते प्लेटलेट्स को बहुत जल्दी पूरा कर देता है अगर इसे पेट भर के एक साथ खा लिए जाएं तो यह 3 से 4 घंटे में प्लेटलेट्स पूरा कर देता है या प्लेटलेट्स को गिरने नहीं देता उसी स्तर पर बनाए रखता है और इंसान मरने से बच जाता है प्लेटलेट्स पूरे होने पर डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाओं से बुखार को ठीक कर देते हैं इनके अलावा खीरे के छिलके का जूस भी काफी उपयुक्त माना जाता है इसीलिए गर्मी के मौसम में खीरा बिना छीले ही खाने की सलाह दी जाती है इन सबके अलावा तुलसी के पत्तों का रस या तुलसी के पत्तों की चाय भी डेंगू में उपयुक्त मानी जाती है कैसे इसके बारे में मैं पूरी तरह निश्चित नहीं हूं


Travel blog
shauripur-jain-mandir
delhi-kolkata-warerway

Health blog
अजवाइन के फायदे
Mislleneos
उच्च शिक्षा के नियामक
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियां
Talab jodo pariyojana
kendriy-bus-nigam
atm-bank-of-india
out-of-home-success
qatar-international-event
karjmafi-aur-kisan




Share bazar blog
Mutual fund

Tech blog
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
new-whatsapp-features

Dharm
रामचरितमानस अरण्यकांड
रामचरितमानस किष्किंधा कांड
सुंदरकांड रामचरितमानस
रामचरितमानस उत्तरकांड एक से 50 पद
रामचरितमानस उत्तरकांड पद 50 से 100
श्री राम का जीवन परिचय तिथि वार
रामचरितमानस उत्तरकांड 101 से 129 पद
रामचरितमानस लंकाकांड पद 66 - 121
रामचरितमानस लंका कांड पद एक से 65
रामचरितमानस बालकांड पद 350 से 361
रामायण बालकांड पद 300 से 350
रामचरितमानस बालकांड पद 250 से 300
रामचरितमानस बालकांड पद 200 से 250
रामचरितमानस बालकांड पद 150 से 200
रामचरितमानस बालकांड पद 100 से 150
रामचरितमानस बालकांड पद 50 से 100
रामचरितमानस बालकांड 1 से 50 पद
रामचरितमानस अयोध्या कांड पद 1- 50
हनुमान जी की आरती

Comments