एफिलिएट प्रोग्राम क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं
एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवाब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुक्तान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।
एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करते हैं?
एफिलिएट प्रोग्राम साधारणतः तीन प्रकार के होते हैं -
1. पे पर सेल (Pay Per Sale) - ऐसे प्रोग्राम से आप तभी पैसे कमाएंगे जब कोई आपके एफिलिएट विज्ञापन पर क्लिक करके कुछ सामान खरीदेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -
- Amazon.com
- eBay.com
- Flipkart
- Snapdeal
- ClickBank
- Commission Junction (CJ)
2. पे पर इम्प्रैशन (Pay Per Impression) - ये ऐसे प्रोग्राम हैं जिनसे आपको हर बार पैसे मिलेंगे जब कोई आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आपके एफिलिएट का बैनर विज्ञापन (Banner Ad) देखेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -
- Value Click Media
- PopUpTraffic.com
- ExitFuel
- Azoogle Ads
- Focalex
3. पे पर क्लिक (Pay Per Click) - ये ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जो अपने विज्ञापन पर हुए हर क्लिक के बदले आपको पैसे देते हैं। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -
- shareasale.com
- Clickxchange
- ClickThruTraffic
- ClixGalore
- BulletAds
- LeadCrunch
एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाएं?
एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कामना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। आपको बस अपनी पसंद का एफिलिएट प्रोग्राम चुनकर उसे ज्वाइन करना है और उनके विज्ञापन को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगना हैं। आप चाहें तो अपने एंड्राइड एप्प से भी एफिलिएट के सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं।
ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुक्तान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।
सिर्फ ध्यान दें की धोखेबाजों (स्कैम) के चंगुल में ना फसें।
सर्वश्रेष्ठ एफिलिएट प्रोग्राम कौन-कौन से हैं?
एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवा ब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इतने सारे एफिलिएट प्रोग्राम में से सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम को कैसे चुनें?
निम्नलिखित एफिलिएट प्रोग्राम भरोसेमंद और सबसे बेहतर हैं (Best Affiliate Programs):-
Amazon Affiliate Program
eBay Affiliate Program
SnapDeal Affiliate Program
Flipkart Affiliate Program
Payoom Affiliate Program
Commission Junction (CJ) Affiliate Program
ClickBank Affiliate Program
ClixGalore Affiliate Program
LinkShare Affiliate Program
PrimaryAds Affiliate Program
आप इनमें से कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जो आपके वेबसाइट याब्लॉग के साथ ताल-मेल रखते हों।
कौन सा बेहतर है : एफिलिएट प्रोग्राम बनाम ऐडसेंस ?
| ||
| ||
Comments
Post a Comment