Skip to main content

एफिलिएट प्रोग्राम क्या है

एफिलिएट प्रोग्राम क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं

एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवाब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।

ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुक्तान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।

एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करते हैं?

एफिलिएट प्रोग्राम साधारणतः तीन प्रकार के होते हैं -

1. पे पर सेल (Pay Per Sale) - ऐसे प्रोग्राम से आप तभी पैसे कमाएंगे जब कोई आपके एफिलिएट विज्ञापन पर क्लिक करके कुछ सामान खरीदेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -

- Amazon.com

- eBay.com

- Flipkart

- Snapdeal

- ClickBank

- Commission Junction (CJ)

2. पे पर इम्प्रैशन (Pay Per Impression) - ये ऐसे प्रोग्राम हैं जिनसे आपको हर बार पैसे मिलेंगे जब कोई आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आपके एफिलिएट का बैनर विज्ञापन (Banner Ad) देखेगा। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -

- Value Click Media

- PopUpTraffic.com

- ExitFuel

- Azoogle Ads

- Focalex

3. पे पर क्लिक (Pay Per Click) - ये ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जो अपने विज्ञापन पर हुए हर क्लिक के बदले आपको पैसे देते हैं। ऐसे कुछ अच्छे प्रोग्राम हैं -

- shareasale.com

- Clickxchange

- ClickThruTraffic

- ClixGalore

- BulletAds

- LeadCrunch

एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कामना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। आपको बस अपनी पसंद का एफिलिएट प्रोग्राम चुनकर उसे ज्वाइन करना है और उनके विज्ञापन को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगना हैं। आप चाहें तो अपने एंड्राइड एप्प से भी एफिलिएट के सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं।

ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम PayPal के द्वारा आपके कमाए हुए पैसों की भुक्तान करते हैं। इसलिए ऐसे प्रोग्राम ज्वाइन करने से पहले अपना PayPal अकाउंट आवश्य बना लें।

 

सिर्फ ध्यान दें की धोखेबाजों (स्कैम) के चंगुल में ना फसें।

सर्वश्रेष्ठ एफिलिएट प्रोग्राम कौन-कौन से हैं?

एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program) या एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने वेबसाइट अथवा ब्लॉग द्वारा दूसरे कंपनियों के उतबाद बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन इतने सारे एफिलिएट प्रोग्राम में से सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम को कैसे चुनें?

निम्नलिखित एफिलिएट प्रोग्राम भरोसेमंद और सबसे बेहतर हैं (Best Affiliate Programs):- 

Amazon Affiliate Program

eBay Affiliate Program

SnapDeal Affiliate Program

Flipkart Affiliate Program

Payoom Affiliate Program

Commission Junction (CJ) Affiliate Program

ClickBank Affiliate Program

ClixGalore Affiliate Program

LinkShare Affiliate Program

PrimaryAds Affiliate Program

आप इनमें से कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जो आपके वेबसाइट याब्लॉग के साथ ताल-मेल रखते हों।

कौन सा बेहतर है : एफिलिएट प्रोग्राम बनाम ऐडसेंस ?

 



ज्यादातर ब्लॉगर और वेबसाइट मालिक ऐडसेंस से ही शुरुआत करते हैं और धीरे-धीरे AdSense और Affiliate दोनों से ही पैसे कमाते हैं।

 

कई लोग सिर्फ ऐडसेंस से ही लाखों कमा रहे हैं जैसे की - Educacion Inicial, Japan Times, Hometips, Navi Series, wikiHow, Labnol आदि।

 

कई लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ एफिलिएट से लाखों कमा रहे हैं जैसे - ShoutmeLoud .com (Harsh Agarwal)

 

ऐडसेंस के लाभ (Pros):

  1. 100% भरोसेमंद

  2. कंपनियां गूगल पर भरोसा करती हैं

  3. गूगल इंटरनेट विज्ञापन का बादशाह है

  4. ऐडसेंस के विज्ञापन लगाना बहुत ही आसान है

  5. एक बार की मेहनत और जिंदगी भर कमाई

 

ऐडसेंस के नुक्सान (Cons):

  1. ऐडसेंस अकाउंट अप्प्रोव कराना आसान नहीं है

  2. ऐडसेंस के काफी कड़े नियम हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है वर्ना अकाउंट बंद हो सकता है

 

एफिलिएट के लाभ और नुक्सान:

  1. एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना ऐडसेंस के मुकाबले काफी आसान है

  2. अधिकतर एफिलिएट PayPal से पैसों का भुक्तान करते हैं जबकि ऐडसेंस या तो चेक भेजता है या सीधे आपके बैंक खाते में पैसे डालता है

  3. एफिलिएट प्रोग्राम से ऐडसेंस के मुकाबले ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं

 

ऐडसेंस Vs एफिलिएट - कौन सा बेहतर है?

इस प्रश्न का उत्तर आसान नहीं है। कुछ लोगों के लिए Adsense फायदेमंद है तो कुछ लोगों के लिए Affiliate। ये निर्भर करता है की आप किस टॉपिक पर लिखते हैं। यदि आप प्रोडक्ट रिव्यु (Product Review) लिखते हैं तो एफिलिएट प्रोग्राम आपके लिए फायदेमंद है। यदि आप साधारण लेख लिखते हैं तो ऐडसेंस आपके लिए सही है।

 

लाभ की बात ये होगी की आप किसी एक ही प्रोग्राम पर निर्भर ना रहें। आपको चाहिए की आप ऐडसेंस और एफिलिएट दोनों से ही पैसे कमाने की कोशिश करें।

 

Comments