Skip to main content

कहानी -भेड़िया आया भेड़िया आया

एक जंगल के पास के गांव में एक गड़रिया रहता था उसका बेटा उसकी भेड़ चराने जाता था और शाम को वापस आता था उस जंगल में एक भेड़िया भी रहता था
1 दिन उस लड़के को ख्याल आया कि अगर किसी दिन यहां पर भेड़िया आ जाए और वह गांव वालों को आवाज दे तो वह आएंगे कि नहीं ऐसा सोचकर उसने एक दिन एक योजना रची और दोपहर के समय वह चिल्लाने लगा भेड़िया आया भेड़िया आया
उसकी आवाज सुनकर सारागांव एकदम दौड़ा चला आया और उसे बचाने लगा उन्होंने पूछा कि भेड़िया कहा है तो वह बोला उसने तो यह जांचने के लिए बोला था कि आप लोग आते हो कि नहीं और वह झूठ मूठ के ही चिल्ला रहा था
कुछ दिन बाद फिर ऐसा हुआ कि 1 दिन सचमुच भेड़िया आ गया और वह फिर से चिल्लाने लगा कि भेड़िया आया भेड़िया आया लेकिन इस बार गांव का कोई भी आदमी उसको बचाने के लिए नहीं आया क्योंकि लोग समझ रहे थे कि वह बालक झूठ बोल रहा है और भेड़िया भेड़ को उठा कर चला गया
शाम को वह वापस आया और पूरी बात घर पर बताई तब गांव वालों ने कहा कि झूठ बोलने का फल ऐसा ही होता है अगर आप झूठ बोलोगे तो लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे

Comments