Skip to main content

ब्लॉग कैसे बनायें

ब्लॉग कैसे बनायें
ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जैसे कि - Blogger.com, Wordpress.com, Typepad.com, Weebly.com, Wix.com, Tumblr.com इत्यादि। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा कौन सा है और क्यूँ। आइये इन सवालों के जवाब जानें। 
ब्लॉग कहाँ और कैसे बनाएँ 
ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सोचें और सही निर्णय लें: 
1. सबसे पहले अपने-आप से यह पूछें कि आप ब्लॉग क्यूँ बनाना चाहते हैं। क्या आप केवल शौक के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं या आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं या आप कुछ सामान बेचना चाहते हैं। यदि आप को कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप किसी Keyword Tool का इस्तेमाल करें। इस प्रश्न का सही उत्तर आपको आगे अपना ब्लॉग बनाने में मदद करेगा। 
2. अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Blogger.com, Wordpress.com या Wordpress.org. 
Wordpress.com - यदि आप सिर्फ शौक के लिए या सिखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.com चुनें। Wordpress.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। 
Blogger.com - यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पैसे लगाकर ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तो Blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। Blogger.com पर आप Google AdSense के विज्ञापन लगाकर पैसे कमा  सकते हैं।
 Wordpress.org - यदि आप थोड़े पैसे खर्च कर एक प्रोफेशनल की तरह अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.org को चुनें। 
इसके लिए आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप Bluehost, GoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं। 
जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट (उदहारण - www.bluehost.com) पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना ब्लॉग चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें। 
थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना ब्लॉग तैयार कर लें। 
उम्मीद है की अब आपने ब्लॉग बनाना सिख लिया होगा।
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म
ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जैसे कि - Blogger.com, Wordpress.com, Typepad.com, Weebly.com, Wix.com, Tumblr.com इत्यादि। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा कौन सा है और क्यूँ। आइये इन सवालों के जवाब जानें। 
ब्लॉग कहाँ बनाएँ 
ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सोचें और सही निर्णय लें: 
1. सबसे पहले अपने-आप से यह पूछें कि आप ब्लॉग क्यूँ बनाना चाहते हैं। क्या आप केवल शौक के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं या आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं या आप कुछ सामान बेचना चाहते हैं। यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप किसी Keyword Tool का इस्तेमाल करें। इस प्रश्न का सही उत्तर आपको आगे अपना ब्लॉग बनाने में मदद करेगा। 
2. अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Blogger.com, Wordpress.com या Wordpress.org. बाकियों में समय और पैसा लगाना बेकार है। 
Wordpress.com - यदि आप सिर्फ शौक के लिए या सिखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.com चुनें। Wordpress.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। 
Blogger.com - यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पैसे लगाकर ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तोBlogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। Blogger.com पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। कुछ ही समय में आप काफी कुछ सिख सकते हैं। यहाँ आप Google AdSense के विज्ञापनलगाकर पैसे भी कमा सकते हैं। 
Wordpress.org - यदि आप थोड़े पैसे खर्च कर एक प्रोफेशनल की तरह अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.org को चुनें। 
इसके लिए आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप Bluehost, GoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं।
 जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट (उदहारण - www.bluehost.com) पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना ब्लॉग चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें। 
थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
ब्लॉग का डिजाइन और लेआउट कैसा हो
किसी भी ब्लॉग का सक्सेसफुल या फेलियर होना उसके डिज़ाइन और लेआउट पर निर्भर करता है। आइये जाने की एक अच्छा ब्लॉग कैसा होना चाहिए।
थीम - ब्लॉग का थीम या डिज़ाइन उसके टॉपिक के अनुसार साफ़ और सुन्दर होना चाहिए। कोई भी इंसान किसी गंदे दिखने वाले ब्लॉग पर नहीं जाता और ना ही उसे पसंद करता है। सुन्दर होने के साथ-साथ ब्लॉग जल्दी लोड भी होना चाहिए। इसलिए अपने ब्लॉग के लिए कोई सुन्दर और जल्दी लोड होने वाला थीम या टेम्पलेट ही चुनें। 
लेआउट - ब्लॉग का लेआउट उसके टॉपिक और आपकी आवश्यकता के अनुसार होना चाहिए। मेनू हमेशा ऊपर या बाएं की ओर रखें और ध्यान दें की मेनू साफ़-साफ़ नज़र आये। विज्ञापन और अन्य चीज़ें दाएं ओर रखें। ध्यान दें की विज्ञापन के वजह से पाठक कोलेख पढ़ने में दिक्कत ना हो। 
शीर्षक - आपके ब्लॉग का शीर्षक उसके टॉपिक के अनुसार होना चाहिए। ध्यान रखें कि टॉपिक बहुत लम्बा ना हो और साथ ही आपका टारगेट कीवर्ड भी उसमें शामिल हो। 
Widgets और Plugin - यदि आपने अपना ब्लॉग WordPress मे बनाया है तो आप उसमे कई सारे Widgets और Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग को और भी आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं। 
कमेंट्स - यदि आपके ब्लॉग पर कोईभी कमेंट कर सकता है तो ध्यान दें की कमेंट Approve होने के बाद ही दिखे। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को Spam से बचा सकते हैं। 
लेख - अपने हर लेख को ध्यान से साफ़-सुथरा और गलती-रहित लिखें। अपने लेखों में अपने टारगेट Keyword भी सम्मिलित करें। H 1 , H 2 और H 3 हेडिंग का सही उपयोग करें। टॉपिक के अनुसार तस्वीर और वीडियो भी डालें। नियमित तौर पर नए लेख प्रकाशित करते रहें।
SEO - SEO से आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे Google , Yahoo और Bing में और ऊपर ला सकते हैं। इसलिए SEO का सही और आवश्य उपयोग करें।
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग पोस्ट लिखने के सुझाव
आपका ब्लॉग पोस्ट या लेख अच्छा और उपयोगी होने के साथ-साथ SEO-Friendly भी होना चाहिए। आइये जानें एक अच्छा और SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट या लेख कैसे लिखें।
 1. क्या लिखें - लिखना शुरू करने से पहले यह जान और समझ लें कि आपको लिखना क्या है। आप अपने ब्लॉग पोस्ट या लेख के जरिए क्या कहना या समझाना चाहते हैं। हर पॉइंट को एक कागज पर लिख लें। ऐसा करने से आपको बाद में लिखने में काफी आसानी होगी। 
2. पोस्ट को फॉर्मेट करें - जी हाँ, अपने पोस्ट को फॉर्मेट करके लिखें। सबसे पहले इंट्रोडक्शन पैराग्राफ लिखें जिसमे अपना टारगेट कीवर्ड भी शामिल करें। इस पहले पैराग्राफ में ही यह साफ़ कर दें की आपका पोस्ट किसके बारे में है। इसके बाद Sub-Heading H2, H3, Points और Bullets का उपयोग करके अपना पोस्ट लिखें। अंत में पोस्ट का सारांश आवश्य लिखें। 
3. पैराग्राफ में लिखें - अपने पोस्ट को छोटे-छोटे पैराग्राफ में बाँट कर Sub-Heading H2 और H3 कि मदद से लिखें। 5 से 6 पैराग्राफ का पोस्ट जिसमें 400 se 500 शब्द हो, काफी अच्छा होता है। ध्यान दें कि आपका पैराग्राफ बहुत बड़ा या बहुत छोटा ना हो। 
4. Sub-Heading - अपने पोस्ट में Sub-Heading का उपयोग आवश्य करें। H2 और H3 का उपयोग सही तरह करें। ध्यान दें कि H1 आपके पोस्ट के टाइटल के लिए है इसलिए H1 का प्रयोग पोस्ट के अंदर ना करें। साथ ही Bold और Itallic का भी प्रयोग करें। 
5. दोबारा पढ़ें - अपने पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसे एक बार आवश्य पढ़ें। अगर कोई गलती नज़र आये तो उसे ठीक करें। 
6. पूरा लिखें - अपने पोस्ट को आधा-अधुरा ना लिखें। उसे पूरा लिखें। आधे-अधूरे पोस्ट किसी को पसंद नहीं। 
7. फोटो लगायें - अपने पोस्ट में कम से कम 1 फोटो आवश्य लगायें। 4-5 फोटो लगाना SEO के लिहाज से काफी फायेदेमंद है। ध्यान दें कि अपने हर फोटो का Alt Text आवश्य लिखें। 
8. कीवर्ड - अपने टारगेट कीवर्ड को टाइटल, URL, पोस्ट, Sub-Heading और Alt Text में शामिल करें। ध्यान दें कि अपने कीवर्ड को अत्यधिक बार ना लिखें। कीवर्ड को 1-2% के बिच ही रखें। 
9. लिंक करें - अपने पोस्ट में 4 से 5 लिंक आवश्य करें। आप अपने ही किसी अन्य पोस्ट से लिंक कर सकते है या किसी दुसरे ब्लॉग के किसी उपयोगी पोस्ट के साथ लिंक करें। पोस्ट जितना लाबा हो लिंक कि संख्या भी उसके हिसाब से घटाएँ या बढाएं। 
10. पढने में सुविधा हो - अपने पोस्ट को ऐसे लिखें कि लोगो को उसे पढने में सुविधा हो। Font का साइज़ सही रखें। विज्ञापन भी ऐसे लगायें कि उसकी वजह से पोस्ट पढने में किसी को असुविधा ना हो।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं
ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आइये इन तरीकों को एक-एक कर जानें और समझें :
विज्ञापन - ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए विज्ञापनसबसे बेहतर और भरोसेमंद तरीका है। आप Google AdSense, LinkWithin या ऐसा कोई भी प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनका विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमाएं। 
Contextual विज्ञापन - Contextual विज्ञापन जैसे Google AdSense ब्लॉग से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप AdSense प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनके विज्ञापन का कोड अपने ब्लॉग पर लगाएं। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विज्ञापन आपके ब्लॉग के टॉपिक या लेख से मिलता-जुलता ही आता है। आप हर View और Click के लिए पैसे कमा सकते हैं। 
In-Text विज्ञापन - कई बार आपने देखा होगा कि कुछ ब्लॉग पर लेख लिखे होते हैं और कुछ शब्दों के निचे सिंगल या डबल लाइन आ जाता है। जब आप माउस उस शब्द पर ले जाते हैं तो एक विज्ञापन दिखने लगता है। यही है In-Text विज्ञापन और आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Kontera या ContextWeb जैसे प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। 
एफिलिएट प्रोग्राम - एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आप अपने ब्लॉग से सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आप eBay या Amazon Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। जब आप इन प्रोग्राम के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाते हैं और कोई उस पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आप हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना कोई सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। 
अपना सर्विस बचें - अगर आप लोगो बनाते हैं या वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं या आप ऐसा कोई और काम अच्छी तरह जानते हैं तो आप अपना सर्विस दूसरों को देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Blogger.Com पर ब्लॉगबनाकर पैसे कमायें
Blogger.com एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ कोई भी मुफ्त में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकता हैं। आइये इसे जानें और समझें। 
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें। अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Gmail अकाउंट कि आवश्यकता होगी। 
अपना Username और Password डालकर Blogger.com में Login करें। अब "New Blog" पर क्लिक करें। यहाँ अपने ब्लॉग का टाइटल और URL डालें और अपने ब्लॉग का डिजाईन (Template) चुनकर "Create ब्लॉग" पर क्लिक करें। लीजिये आपका ब्लॉग तैयार हो गया। अब आप Layout में जाकर अपने जरुरत के हिसाब से ब्लॉग को सजा लें। आप Gadget के इस्तेमाल से अपने ब्लॉग को और आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं। 
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें 
Blogger.com में पोस्ट लिखने के लिए "New Post" पर क्लिक करें और पोस्ट का Title लिखकर अपना पोस्ट लिखना शुरू करें। यहाँ आप फोटो एंड वीडियोस भी लगा सकते हैं। पढ़ें - एक अच्छा और SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें। 
Blogger.com से पैसे कैसे कमायें 
जब आपने काफी संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर लिया हो तब Google AdSense के लिए अप्लाई करें। Approve होने के बाद आप अपने Blogger.com के Blog में Login करें और "Earning" पर क्लिक करके AdSense के विज्ञापन लगायें। पढ़ें - ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें।



----------------------------------------------------------------------------------------------------------









वेबसाइट कैसे बनायें
कई लोग ऐसा सोचते हैं की उनका अपना वेबसाइट हो लेकिन उन्हें वेबसाइट बनाना नहीं आता। आजकल ऐसे सॉफ्टवेयर और टूल्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से कोई भी आसानी से वेबसाइट बना सकता है। ऐसे वेबसाइट डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर और रेडीमेड वेबसाइट टेम्पलेट उपलब्ध हैं जिनसे वेबसाइट बनना काफी आसान है। 
निम्नलिखित टिप्स से आप आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते हैं : 
वेबसाइट टेम्पलेट 
वेबसाइट टेम्पलेट रेडीमेड वेबसाइट डिज़ाइन होते हैं जिन्हे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले किसी अछे वेबसाइट पर जायें जहाँ फ्री वेबसाइट टेम्पलेट उपलब्ध हो। फीर अपने पसंद और ज़रूरत का टेम्पलेट चुन कर उसे डाउनलोड कर लें। 
अब इस टेम्पलेट को किसी भी HTML एडिटर सॉफ्टवेयर जैसेकि FrontPage Express या DreamWeaver में खोल लें। अब अपने ज़रूरत के हिसाब से इसमें बदलाव करें और किसी फोल्डर में Save कर लें। इसी पेज को अपने ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग नामों से उसी फोल्डर में Save कर लें। 
अब अपने ज़रूरत के हिसाब से हर पेज में लिखें और फोटो लगाएं। Menu व अन्य Link को ज़रूरत के हिसाब से लिंक कर Save कर लें। 
आप वेबसाइट टेम्पलेट निम्नलिखित वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं:
Template Box
Open Source Web Design
Free Web Templates
Free Templates Online
Zero Dollar Templates

जब आपका वेबसाइट तैयार हो जाए तब आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप BluehostGoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको अपना वेबसाइट Server पर Upload करना होगा। इसके लिए आपको FTP Software जैसे की FileZilla का इस्तेमाल करना होगा। FileZilla में अपना Domain Name, Username और Password डालकर Login करें। अब अपना Save किया हुआ वेबसाइट वाले फोल्डर को public_html फोल्डर में अपलोड कर दें। 
लीजिए आपका वेबसाइट तैयार हो गया। अब आप अपने वेबसाइट का नाम किसी भी Browser में लिख कर Enter दबाएँ। आपका वेबसाइट खुल जायेगा। 
WordPress से वेबसाइट बनायें 
WordPress से वेबसाइट बनना बहुत ही आसान है। जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट (उदहारण - www.bluehost.com) पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना वेबसाइट चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें। 
थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने वेबसाइट के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना वेबसाइट तैयार कर लें। 
उम्मीद है की अब आपने वेबसाइट बनाना सिख लिया होगा।
वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं
वेबसाइट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आइये इन तरीकों को एक-एक कर जानें और समझें :
विज्ञापन - वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए विज्ञापनसबसे बेहतर और भरोसेमंद तरीका है। आप Google AdSense, LinkWithin या ऐसा कोई भी प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनका विज्ञापन अपने वेबसाइट पर लगा कर पैसे कमाएं। 
Contextual विज्ञापन - Contextual विज्ञापन जैसेGoogle AdSense वेबसाइट से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप AdSense प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनके विज्ञापन का कोड अपने वेबसाइट पर लगाएं। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विज्ञापन आपके वेबसाइट के टॉपिक या लेख से मिलता-जुलता ही आता है। आप हर View और Click के लिए पैसे कमा सकते हैं। 
In-Text विज्ञापन - कई बार आपने देखा होगा कि कुछ वेबसाइट पर लेख लिखे होते हैं और कुछ शब्दों के निचे सिंगल या डबल लाइन आ जाता है। जब आप माउस उस शब्द पर ले जाते हैं तो एक विज्ञापन दिखने लगता है। यही है In-Text विज्ञापन और आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Kontera या ContextWeb जैसे प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। 
एफिलिएट प्रोग्राम - एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आप अपने वेबसाइट से सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आप eBay या Amazon Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। जब आप इन प्रोग्राम के विज्ञापन अपने वेबसाइट पर लगाते हैं और कोई उस पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आप हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना कोई सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
अपना सर्विस बचें - अगर आप लोगो बनाते हैं या वेबसाइट बनाते हैं या आप ऐसा कोई और काम अच्छी तरह जानते हैं तो आप अपना सर्विस दूसरों को देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
वेबसाइट का डिजाइन और लेआउट कैसा हो
किसी भी वेबसाइट का सक्सेसफुल या फेलियर होना उसके डिज़ाइन और लेआउट पर निर्भर करता है। आइये जाने की एक अच्छा वेबसाइट कैसा होना चाहिए।
थीम - वेबसाइट का थीम या डिज़ाइन उसके टॉपिक के अनुसार साफ़ और सुन्दर होना चाहिए। कोई भी इंसान किसी गंदे दिखने वाले वेबसाइट पर नहीं जाता और ना ही उसे पसंद करता है। सुन्दर होने के साथ-साथ वेबसाइट जल्दी लोड भी होना चाहिए। इसलिए अपने वेबसाइट के लिए कोई सुन्दर और जल्दी लोड होने वाला थीम या टेम्पलेट ही चुनें। 
लेआउट - वेबसाइट का लेआउट उसके टॉपिक और आपकी आवश्यकता के अनुसार होना चाहिए। मेनू हमेशा ऊपर या बाएं की ओर रखें और ध्यान दें की मेनू साफ़-साफ़ नज़र आये। विज्ञापन और अन्य चीज़ें दाएं ओर रखें। ध्यान दें की विज्ञापन के वजह से पाठक को लेख पढ़ने में दिक्कत ना हो। 
शीर्षक - आपके वेबसाइट का शीर्षक उसके टॉपिक के अनुसार होना चाहिए। ध्यान रखें कि टॉपिक बहुत लम्बा ना हो और साथ ही आपका टारगेट कीवर्ड भी उसमें शामिल हो। 
Widgets और Plugin - यदि आपने अपना वेबसाइट WordPress मे बनाया है तो आप उसमे कई सारे Widgets और Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आप अपने वेबसाइट को और भी आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं। 
कमेंट्स - यदि आपके वेबसाइट पर कोईभी कमेंट कर सकता है तो ध्यान दें की कमेंट Approve होने के बाद ही दिखे। ऐसा करके आप अपने वेबसाइट को Spam से बचा सकते हैं। 
लेख - अपने हर लेख को ध्यान से साफ़-सुथरा और गलती-रहित लिखें। अपने लेखों में अपने टारगेट Keyword भी सम्मिलित करें। H 1 , H 2 और H 3 हेडिंग का सही उपयोग करें। टॉपिक के अनुसार तस्वीर और वीडियो भी डालें। नियमित तौर पर नए लेख प्रकाशित करते रहें।
SEO - SEO से आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे Google , Yahoo और Bing में और ऊपर ला सकते हैं। इसलिए SEO का सही और आवश्य उपयोग करें।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) वो तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे Google, Yahoo, Bing आदि में और ऊपर ला सकते हैं। जितना महत्वपूर्ण एक अछा वेबसाइट बनाना है उतना ही आवश्यक SEO भी है। बिना SEO के आपका वेबसाइट सर्च इंजन में काफी पीछे या निचे रहेगा और आपकी सारी मेहनत बेकार जायेगी। 
तो आइये जाने कुछ ज़रूरी SEO टिप्स : 
पेज या पोस्ट का शीर्षक - अपने हर पेज या पोस्ट के शीर्षक को छोटा रखें। शीर्षक को 90 Characters से ज्यादा ना रखें। ध्यान रखें की शीर्षक कम से कम शब्दों में आपके पुरे पेज या पोस्ट का सारांश हो। अपने टारगेट कीवर्ड को भी शीर्षक में शामिल आवश्य करें। 
कीवर्ड - पहले कीवर्ड टैग काफी इस्तेमाल होता था लेकिन समय और अल्गोरिथम में बदलाव के साथ इसकी आवश्यकता समाप्त हो गई है। अपने पेज और डिस्क्रिप्शन में अपने टारगेट कीवर्ड को आवश्य लिखें। 
डिस्क्रिप्शन - अपने पेज या पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को 160 से 180 Characters के बिच रखें। अपने टारगेट कीवर्ड को भी डिस्क्रिप्शन में आवश्य लिखें। ध्यान दें कि हर पेज और पोस्ट का अपना अलग डिस्क्रिप्शन होना चाहिए। 
सब-शीर्षक (Sub-Heading) - अपने हर पेजपोस्ट या लेख को सब-शीर्षक में बाँट कर लिखें। यह SEO का काम तो करेगा ही साथ ही आपके पाठकों को लेख पढने में भी आसानी होगी। 
ऑल्ट टैग (Alt Tag) - कोई भी सर्च इंजन किसी भी फोटो को नहीं समझ या पढ़ सकता जबतक आप सर्च इंजन को ये ना बताएं कि वह फोटो या तस्वीर किसकी है या उस तस्वीर में क्या दर्शाया गया है। Alt Tag यही काम करता है। जब भी आप कोई पेजपोस्ट या लेख लिखें तो ध्यान से हर फोटो का Alt Tag या Alt Text आवश्य लिखें। साथ ही अपने टारगेट कीवर्ड को भी इसमें शामिल करें। 
लेख - अपने लेख में कम से कम 400 शब्द आवश्य लिखें और अपने टारगेट कीवर्ड को भी बिच-बिच में इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रखें कि कीवर्ड को बहुत ज्यादा बार ना लिखें। कीवर्ड को 2% से अधिक इस्तेमाल ना करें। 
एंकर टेक्स्ट (Anchor Text) - यह वो शब्द हैं जिन्हें किसी दुसरे लेख या पेज से लिंक किया जाता है। जब भी आप कोई लेख / पोस्ट / पेज लिखें तो कम से कम 4 से 5 लिंक आवश्य करें। आप ये लिंक अपने ही किसी लेख के साथ कर सकते हैं (Internal Linking) या किसी दुसरे के अच्छे लेख के साथ भी कर सकते हैं (External Linking)। 
HTML में गलती और टुटा हुआ लिंक (Broken Link) - ध्यान दें कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग में कोई HTML में गलती न हो। आप HTML Validator कि मदद से यह पता लगा सकते हैं। साथ ही यह भी ध्यान दें कि आपके किसी पेज या लेख में कोई टुटा हुआ लिंक (Broken Link) ना हो। आप Broken Link Checker कि मदद से यह पता लगा सकते हैं। 
वेबसाइट में आने वाले लिंक (Inbound Link) - जितने ज्यादा लोग अपने वेबसाइट, ब्लॉग या लेख से आपके वेबसाइट को लिंक करेंगे,  आपका वेबसाइट उतना ही ऊपर जायेगा। इसलिए केवल ओरिजिनल और अच्छे लेख ही लिखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लेख को पसंद करें और अपने वेबसाइट और ब्लॉग से आपके वेबसाइट को लिंक करें। आप दूसरों के वेबसाइट या ब्लॉग पर मुफ्त में लेख लिख कर भी अपने वेबसाइट को लिंक कर सकते हैं। 
उम्मीद है कि अब आप SEO के बारे में काफी कुछ समझ और सिख गए होंगे।




Motivation
5-common-habits-of-successful-people

व्यक्तित्व

Ramnath-kovind--president-of-india और 
समसामयिक लेख

₹2000 के फटे नोट नहीं ले रहे हैं बैंक
Travel blog
shauripur-jain-mandir
delhi-kolkata-warerway
jagdalpur-places-to-visit
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
Raipur-travel
kanpur-travel
फिरोजाबाद के दर्शनीय स्थल

Health blog
अजवाइन के फायदे
मोटापा और डायबिटीज नाशक दलिया
डेंगू के घरेलू उपाय डेंगू के घरेलू उपाय
How-to-increase-immunity इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं

Mislleneos
उच्च शिक्षा के नियामक
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियां
Talab jodo pariyojana तालाब जोड़ो परियोजना
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
atm-bank-of-india ATM बैंक ऑफ इंडिया
out-of-home-success घर से बाहर सफलता के 5 सूत्र
qatar-international-event कतर  इंटरनेशनल इवेंट
karjmafi-aur-kisan कर्ज माफी और किसान

marrige-certificate-online मैरिज सर्टिफिकेट
गुरु शंकराचार्य एक आलोचना

Share bazar blog
Mutual fund
10-ways-to-convert-black-money-to-white


Tech blog
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
new-whatsapp-features
ब्लॉग कैसे बनाएं


Dharm
रामचरितमानस अरण्यकांड
रामचरितमानस किष्किंधा कांड
सुंदरकांड रामचरितमानस
रामचरितमानस उत्तरकांड एक से 50 पद
रामचरितमानस उत्तरकांड पद 50 से 100
श्री राम का जीवन परिचय तिथि वार
रामचरितमानस उत्तरकांड 101 से 129 पद
रामचरितमानस लंकाकांड पद 66 - 121
रामचरितमानस लंका कांड पद एक से 65
रामचरितमानस बालकांड पद 350 से 361
रामायण बालकांड पद 300 से 350
रामचरितमानस बालकांड पद 250 से 300
रामचरितमानस बालकांड पद 200 से 250
रामचरितमानस बालकांड पद 150 से 200
रामचरितमानस बालकांड पद 100 से 150
रामचरितमानस बालकांड पद 50 से 100
रामचरितमानस बालकांड 1 से 50 पद
रामचरितमानस अयोध्या कांड पद 1- 50
हनुमान जी की आरती

Comments