एंड्राइड (Android) एप्प कैसे बनाएं
आज के इस स्मार्टफोन के दौर में हर कोई Android Smartphone या Apple iPhone इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही हर कोई एप्प्स भी इस्तेमाल कर रहा है। लाखों लोग Android aur iPhone के लिए apps बना कर Ghar Baithe Paise कमा रहे रहे हैं। चाहें तो आप भी एंड्राइड एप्प्स बनकर पैसे कमा सकते हैं।
तो आइए जाने की आप कैसे Android Apps बना सकते हैं।
एंड्राइड एप्प्स कैसे बनाएं
Android Studio - यदि आप C ++ और JAVA जानते हैं तो आप आसानी से एंड्राइड एप्प्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको Android Studio और SKD Tool की आवश्यकता होगी। इसे download करने के लिया www.developer.android.com/studio/ पर जाएँ औरAndroid Studio Bundle डाउनलोड कर लें। इसके साथ-साथ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Java भी होना चाहिए। यदि java आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं है तो उसे भी डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। अब आप www.developer.android.com/training/basics/firstapp पर जाकर थोड़ी पढ़ाई कर लें और अपना पहला एप्प बनाएं।
में खुद भी अभी इसे सिख रहा हूँ इसलिए इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा। यदि आप JAVA नहीं जानते तो आपको थोड़ी मुश्किल होगी।
MIT App Inventor - दूसरा उपाय है MIT APP Inventor. शुरआत में सिखने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप www.http://ai2.appinventor.mit.edu/पर जाएँ और अपने GMail अकाउंट से Login कर लें। अबHelp की मदद से अपना पहला Android App बनाना सीखें। थोड़ी मेहनत और लगन से ये काम कोई मुश्किल नहीं है।
Online Website - ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जहाँ आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड एप्प्स कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। मैं ऐसे ही एक वेबसाइट का प्रयोग करता हूँ जो है -www.appsgeyser.com .
अपने Android App को Google Play पर कैसे अपलोड करें?
एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Store में पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे।
अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें। जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (काम से काम 1 ,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप AdMob के विज्ञापन अपने एप्प्स में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए रोजाना कमा रहे हैं।
एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाएं
एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Storeमें पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे।
एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाएं?
ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं। आइए जानें कैसे।
Admob - अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें।
जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (कम से कम 1 ,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप Admob के लिए apply करें। इसके लिए आपके पास ApprovedGoogle Adsense अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास Approved Google Adsenseअकाउंट नहीं है तो आप Admob से ही apply कर सकते हैं।
Admob Approve होने के बाद अपने Apps मेँBanner और Interstitial Ads लगाएं और पैसे कमाएं।
Paid Apps - आप चाहें तो अपने एप्प्स फ्री में डाउनलोड करने के लिया उपलब्ध कराएं या पैसे लेकर (Paid Apps). लेकिन मेरा मानना हैं की लोग फ्री एप्प्स ही डाउनलोड करना पसंद करते हैं।
Apps से बेचें- आप चाहें तो अपने apps से अपना या किसी एफिलिएट का सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रक्खें की एफिलिएट को गूगल प्ले स्टोर पर प्रमोट करना उनके नियमों का उल्लंघन है। इसलिए ऐसे एप्प्स बनाने से पहले अपने एफिलिएट से परमिशन अवश्य ले लें।
गूगल प्ले डेवलपर अकाउंट ससपेंड होने से कैसे बचें
अपना Google Play Developer Account Suspend होने से बचने के लिए उनके Developer Content Policy का कड़ाई से पालन परें। उनके कुछ नियम मैं यहां लिख रहा हूँ:
Restricted Content
Sexually Explicit Content ना डालें।
Child Endangerment वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
Violence वाले एप्प्स ना बनाएं और ना ऐसी तस्वीरें लगाएं।
Bullying and Harassment वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
Hate Speech वाले एप्प्स ना बनाएं।
Sensitive events जिससे किसी को बुरा लगे ऐसे एप्प्स ना अपलोड करें।
Gambling वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
ऐसे कोई एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी प्रकार का Illegal Activities हो।
Intellectual Property, Deception, and Spam
Impersonation and Intellectual Property - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी दूसरे ब्रांड का नाम, लोगो, कॉपीराइट या ट्रेडमार्क का उल्लंघन होता हो।
Deceptive Behavior - ऐसा कोई एप्प ना अपलोड करें जिसमे किसी भी प्रकार से किसी को धोखा या misguide करने की कोशिश हो।
Spam - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी प्रकार का स्पैम हो।
Privacy and Security
User Data - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें यूजर के डाटा का किसी गलत कार्य के लिए इस्तेमाल हो सके।
Device and Network Abuse - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिससे यूजर के डिवाइस या नेटवर्क का किसी भी प्रकार से गलत इस्तेमाल होता हो।
Malicious Behavior - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जो की डेटा चोरी करता हो या यूजर को किसी भी प्रकार से हानि पहुंचाता हो।
बाकी के नियम आप उनके वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं - play.google.com/about/developer-content-policy.html
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
Comments
Post a Comment