1.
घर से पैसे कमाने के भरोसेमंद तरीका
घर से पैसे कमाने के कई तरीके है। इनमे से कुछ सही हैं तो कुछ धोखेबाज़ (Scam) भी हैं। आपको बस इतना करना है कि घर से पैसे कमाने के सही तरीकों को समझें और उन पर अमल करके घर बैठे पैसे कमाएं।
तो आइये जानें कुछ ऐसे ही बेहतरीन तरीके जिनसे आप घर से पैसे कमा सकते हैं।
1. फ्रीलान्स राइटिंग - ऐसे कई वेबसाइट हैं जहाँ आप अपना पोस्ट या लेख प्रकाशित कर सकते हैं। हर पोस्ट या लेख के लिए आप पैसे कमा सकते हैं। ऐसे काम के लिए आप www.getafreelancer.com पर जा सकते हैं।
2. ब्लॉगिंग - आप ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। शुरू करने के लिए आप www.blogger.comपर ब्लॉग बना सकते हैं। बाद में आप अपना खुद का ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाएं। पढ़ें - ब्लॉग कैसे बनाए।
. eBay और Amazon पर सामान बेच कर पैसे कमाए - eBay और Amazon पर सामान बेचना काफी आसान है। सबसे पहले बेचने के लिए सामानों की एक लिस्ट बना लें। इसके लिए आप eBay और Amazon Seller App की मदद ले सकते हैं। इसके बाद eBay और Amazon पर अपना Seller अकाउंट बना कर सामान बचें और मुनाफा कमाएं।
4. डोमेन नाम बेचकर पैसे कमाए - जी हाँ, आप Domain Name (उदहारण - www.xyz.com) बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपwww.bluehost.com जैसे वेब होस्टिंग कंपनी के वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लें और कुछ डोमेन नाम रजिस्टर कर लें। डोमेन नाम ऐसे हों जो कोई न कोई आवश्य खरीदना चाहे। जब कोई आपसे डोमेन नाम खरीदने के लिए संपर्क करे तो अपना मुनाफा जोड़कर उसे बेच दें।
5. ClickNWork - ClickNWork आपको ऐसे अवसर प्रदान करता है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए www.clicknwork.com पर जाएँ और अपना अकाउंट बना लें। अब अपने पसंद के हिसाब से काम चुनें और उन्हें पूरा करके पैसे कमाएं।
6. वर्चुअल कॉल सेंटर - यह एक ऐसा कॉल सेंटर है जिसमें लोग घर से ही काम करते हैं। इस काम के लिए आपके पास कंप्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट, हेड फ़ोन और इंग्लिश की जानकारी होनी चाहिए। ऐसे काम के लिए आप www.liveops.com पर जाएँ।
7. फोटो बेच कर पैसे कमाए - यदि आप फोटोग्राफर हैं और अच्छी तस्वीरें घिचतें हैं तो आप अपनी तस्वीरों को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप www.shutterstock.com पर जा सकते हैं।
8. जानकारी से पैसे कमाएं- अगर आप किसी टॉपिक या सब्जेक्ट के अच्छे जानकार हैं तो अपनी जानकारी दूसरों से शेयर करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप www.justanswer.com पर जा सकते हैं।
9. ऑनलाइन टीचर बनकर पैसे कमाए- जी हाँ, आप ऑनलाइन टीचर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप www.homeworkhelp.com पर जाएँ और अपना अकाउंट बना लें। अब अपनी क़ाबलियत के सब्जेक्ट चुनें और टीचर बनने के लिए अप्लाई कर दे।
10. सेल्स और टेलीमार्केटिंग - आप सेल्स और टेलेमरलेटिंग से भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बस ऐसे वेबसाइट खोजें और अप्लाई कर दें।
2. फ्रीलान्स (Freelance Writing) क्या है?
फ्रीलान्स राइटिंग आपको ऐसे अवसर प्रदान करता है जिससे आप अपने लेख से पैसे कमा सकते हैं। आज कई लोग इस छेत्र से पैसे कमा रहे हैं।
कौन फ्रीलान्स राइटर बन सकता है?
कोई भी व्यक्ति जिसकी राइटिंग अच्छी है और जो अपने लेख से पैसे कमाना चाहता है वह फ्रीलान्स राइटर बन सकता है। इसके लिए कोई एक्सपर्ट होने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस कुछ ओरिजिनल सोचकर लिखना है, बस।
फ्रीलान्स राइटिंग क्यों ?
कई ऐसे लोग हैं जिन्हे अपने वेबसाइट, ब्लॉग या न्यूज़लेटर के लिए लेख की जरुरत होती है। आप अपना लेख उन्हें बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलान्स राइटिंग जॉब कहाँ खोजें ?
कई ऐसे वेबसाइट हैं जहां आप फ्रीलान्स राइटिंग जॉब खोज सकते हैं - www.freelancer.com, www.payperpost.com, www.hubpages.com, www.triond.com, www.zdnet.com कुछ ऐसे वेबसाइट हैं।
NOTE: ध्यान रखें कि ज्यादा तर वेबसाइट PayPal से पैसे देते हैं। इसलिए PayPal पर अपना अकाउंट आवश्य बना लें।
3.क्या डाटा एंट्री जॉब्स विस्वसनीय हैं?
जी हाँ डाटा एंट्री जॉब्स सच और विश्वसनीय हैं। लेकिन ध्यान रखें की जितने डाटा एंट्री जॉब्स सच्चे हैं उनसे ज्यादा धोखेबाज़ (Scam) हैं। यदि कोई आपसे डाटा एंट्री जॉब देने के लिए पैसे मांगे तो समझ जाएँ की वह धोखेबाज है। किसी भी डाटा एंट्री जॉब के लिए कोई पैसे कभी भी किसी को भी ना दें।
कैसे पता करें की कोई डाटा एंट्री जॉब सच्चा है या फ्रॉड है ?
सच्चे डाटा एंट्री जॉब देने वाले कभी भी आपसे पैसे नहीं मांगेंगे। आगे कोई पैसे मांगता है तो समझ जाएँ की वह फ्रॉड है।
आप जिस भी वेबसाइट पर डाटा एंट्री जॉब तलाश रहे हैं उसके "Contact Us" वाले पेज पर जाकर देखें की वहां उस कंपनी का पूरा पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल ID है या नहीं। यदि है तो वह वेबसाइट और कंपनी सच्चा हो सकता है। यदि कंपनी का पूरा पता और कांटेक्ट नंबर नहीं है तो समझ जाएँ की वह निश्चित ही फ्रॉड है।
डाटा एंट्री जॉब कहाँ खोजें ?
ऐसे कई वेबसाइट हैं जो डाटा एंट्री जॉब्स प्रदान करते हैं। निम्नलिखित कुछ ऐसे ही वेबसाइटे हैं :
- www.axiondata.com
- www.palmcoastdata.com
- www.readtech.com
- www.tdec.com
4. स्कैम (घोटालेबाज़ों) से कैसे बचें?
कई लोग घर से पैसे कमाना चाहते हैं। उनकी इसी लालसा या मज़बूरी का फायदा कुछ घोटेलेबाज (Fraud / Scam) उठाते हैं और उनसे ही पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। आपको ऐसे घोटेलबजों से बचने की आवश्यकता है।
तो आइये जाने की इन Scam से कैसे बचें और उन्हें कैसे पहचाने।
1. क्या वो काम देने के बदले पैसे मांगते हैं - यदि हाँ, तो समझ जाइये की वह निश्चित ही फ्रॉड हैं। क्या वे कोई start-up kit आपको बेच रहे हैं या क्या वो कोई फीस मांग रहे हैं? यदि हाँ, तो समझ जाइये की वह निश्चित ही फ्रॉड हैं।
2. वेबसाइट - क्या उनका वेबसाइट गन्दा सा दीखता है? क्या उनका अपना खुद का Domain है या किसी Free Site पर उन्होंने अपना वेबसाइट बनाया हुआ है? प्रोफेशनल कंपनी हमेशा अपना खुद का Domain खरीद कर एक अच्छा वेबसाइट बनाएगी या बनवाएगी। यदि उस कंपनी का वेबसाइट गन्दा सा दीखता है या उन्होंने मुफ्त में वेबसाइट बनाया है तो वह फ्रॉड हो सकता है।
3. कांटेक्ट - आप जिस भी वेबसाइट पर जॉब तलाश रहे हैं उसके "Contact Us" वाले पेज पर जाकर देखें की वहां उस कंपनी का पूरा पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल ID है या नहीं। यदि है तो वह वेबसाइट और कंपनी सच्चा हो सकता है। यदि कंपनी का पूरा पता और कांटेक्ट नंबर नहीं है तो समझ जाएँ की वह निश्चित ही फ्रॉड है।
4. बहुत ज्यादा कमाई का लालच - क्या वह कंपनी या वेबसाइट आपको आसानी से बहुत ज्यादा कमाई करने का लालच दे रही है ? यदि हाँ, तो सावधान हो जाइए।
5. किसी ख़ास वर्ग के लोगों को टारगेट करना- क्या वह कंपनी या वेबसाइट किसी ख़ास वर्ग के लोगों जैसे स्टूडेंट या रिटायर्ड लोगों को टारगेट कर रही है? यदि हाँ, तो उनसे बचने की आवश्यकता है।
6. पर्सनल डिटेल्स मांगना- क्या वह कंपनी या वेबसाइट आपसे आपके बैंक डिटेल्स और कोई पासवर्ड मांग रही है? क्या वे आपसे जरुरत से ज्यादा जानकारी मांग रहे है? यदि हां, तो वे धोखेबाज हो सकते हैं।
7. www.whois.com - इस वेबसाइट पर जाकर उस कंपनी का डोमेन नाम (उदहारण - www.xyz.com) डालें। यहां आपको उस डोमेन के असली मालिक का सारा डिटेल पता लग जायेगा। यहाँ से आप ये जान सकते हैं की वह वेबसाइट कब और किसके नाम से रजिस्टर हुई है। इससे आपको उस कंपनी के फ्रॉड होने या नहीं होने का अंदाजा लग जायेगा।
उम्मीद है आपको इस लेख से काफी कुछ सिखने को मिला होगा।
5. घर से पैसे कैसे कमाएं
तो आइये जानें कुछ ऐसे ही सही तरीकों को जिनसे आप घर से पैसे कमा सकते हैं।
1. वेबसाइट - अपना खुद का वेबसाइट बनायें और विज्ञापन तथा दूसरे माध्यमों से पैसे कमाएं। अगर आप वेबसाइट बनाना नहीं जानते तो - पढ़ें - वेबसाइट कैसे बनायें।
2. ब्लॉग - अपना खुद का ब्लॉग बनायें और विज्ञापन तथा अन्य माध्यमों से पैसे कमाएं। शुरुआत करने के लिए आप Blogger.com पर मुफ्त में ब्लॉग बना सकते हैं। जब आप अच्छी तरह ब्लॉगिंग सिख जाएँ तब अपना प्रोफेशनल ब्लॉग बनायें। यदि आप ब्लॉग बनाना नहीं जानते तो - पढ़ें- ब्लॉग कैसे बनायें।
3. एंड्राइड एप्प्स - यदि आप C ++ और JAVA जानते हैं तो आप आसानी से एंड्राइड एप्प्स बना सकते हैं। इसकेलिए आपको Android Studio और SKD Tool की आवश्यकता होगी। यदि आप JAVA नहीं जानते तो आपको थोड़ी मुश्किल होगी।
लेकिन ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जहाँ आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड एप्प्स कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। मैं ऐसे ही एक वेबसाइट का प्रयोग करता हूँ जो है - www.appsgeyser.com .
एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Playstoreमें पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे।
अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें। जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (कम से कम 1 ,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आपAdMob के विज्ञापन अपने एप्प्स में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए रोजाना कमा रहे हैं।
4. यूट्यूब से कमाएं- जी हाँ, आप YouTube पर वीडियो अपलोड करके विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने GMail से यूट्यूब में Login करें और अपना अकाउंट बना लें।
शुरुआत में आप अपने मोबाइल फ़ोन या स्मार्टफोन से वीडियो शूट करके अपलोड कर सकते हैं। अपलोड करने से पहले अपने वीडियो को एडिट आवश्य करें। इसके लिए आप किसी अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।
ऐसे ही धीरे-धीरे और वीडियो अपलोड करें और अपने Subscribers की संख्या बढ़ाने की कोशिश करें। जब आपके वीडियोस के View और Subscribers बढ़ जाएँ तब यूट्यूब के सेटिंग्स में जाकर अपने वीडियोस को "Monetize". इसके लिए आपको Google AdSense की आवश्यकता होगी। यदि आपका AdSense अकाउंट नहीं है तो आप यूट्यूब के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे कई लोग हैं जो यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रहे हैं।
5. घर से बिज़नेस करें - यदि आपके पास कोई बिज़नेस आईडिया है तो आप घर से बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। सबसे पहले अपना बिज़नेस प्लान लिखें और बजट बना लें। यदि आपके पास बिज़नेस के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन आपके बिज़नेस मॉडल में दम है तो कोई बैंक आपको क़र्ज़ दे देगा।
6. अन्य उपाय - घर से पैसे कमाने के कुछ अच्छे अन्य उपाय हैं - वेबसाइट डिज़ाइनर , वर्चुअल कॉल सेंटर जॉब , ऑनलाइन सामान बेचना , वर्चुअल असिस्टेंट जॉब, ऑनलाइन टीचर जॉब , अपने एक्सपीरियंस दूसरों से बाँट कर पैसे कमाना , ट्रांसक्रिप्शन जॉब , फ्रीलान्स राइटिंग जॉब, एफिलिएट से पैसे कमाना।
------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------
_______________________________________
Motivation
5-common-habits-of-successful-people
व्यक्तित्व
Ramnath-kovind--president-of-india और
समसामयिक लेख
Travel blog
shauripur-jain-mandir
delhi-kolkata-warerway
jagdalpur-places-to-visit
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
Raipur-travel
kanpur-travel
फिरोजाबाद के दर्शनीय स्थल
Health blog
अजवाइन के फायदे
उच्च शिक्षा के नियामक
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियां
Talab jodo pariyojana तालाब जोड़ो परियोजना
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
atm-bank-of-india ATM बैंक ऑफ इंडिया
out-of-home-success घर से बाहर सफलता के 5 सूत्र
qatar-international-event कतर इंटरनेशनल इवेंट
karjmafi-aur-kisan कर्ज माफी और किसान
marrige-certificate-online मैरिज सर्टिफिकेट
गुरु शंकराचार्य एक आलोचना
Itr-1income tax file kaise kare
World class free-hospitals-in-india
Share bazar blog
Mutual fund
10-ways-to-convert-black-money-to-white
Tech blog
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
new-whatsapp-features
ब्लॉग कैसे बनाएं
Dharm
रामचरितमानस अरण्यकांड
रामचरितमानस किष्किंधा कांड
सुंदरकांड रामचरितमानस
रामचरितमानस उत्तरकांड एक से 50 पद
रामचरितमानस उत्तरकांड पद 50 से 100
श्री राम का जीवन परिचय तिथि वार
रामचरितमानस उत्तरकांड 101 से 129 पद
रामचरितमानस लंकाकांड पद 66 - 121
रामचरितमानस लंका कांड पद एक से 65
रामचरितमानस बालकांड पद 350 से 361
रामायण बालकांड पद 300 से 350
रामचरितमानस बालकांड पद 250 से 300
रामचरितमानस बालकांड पद 200 से 250
रामचरितमानस बालकांड पद 150 से 200
रामचरितमानस बालकांड पद 100 से 150
रामचरितमानस बालकांड पद 50 से 100
रामचरितमानस बालकांड 1 से 50 पद
रामचरितमानस अयोध्या कांड पद 1- 50
हनुमान जी की आरती
------------------------------------------------------------------
ब्लॉग कैसे बनायें
ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जैसे कि - Blogger.com, Wordpress.com, Typepad.com, Weebly.com, Wix.com, Tumblr.com इत्यादि। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा कौन सा है और क्यूँ। आइये इन सवालों के जवाब जानें।
ब्लॉग कहाँ और कैसे बनाएँ
ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सोचें और सही निर्णय लें:
1. सबसे पहले अपने-आप से यह पूछें कि आप ब्लॉग क्यूँ बनाना चाहते हैं। क्या आप केवल शौक के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं या आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं या आप कुछ सामान बेचना चाहते हैं। यदि आप को कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप किसी Keyword Tool का इस्तेमाल करें। इस प्रश्न का सही उत्तर आपको आगे अपना ब्लॉग बनाने में मदद करेगा।
2. अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Blogger.com, Wordpress.com या Wordpress.org.
Wordpress.com - यदि आप सिर्फ शौक के लिए या सिखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.com चुनें। Wordpress.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
Blogger.com - यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पैसे लगाकर ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तो Blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। Blogger.com पर आप Google AdSense के विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
Wordpress.org - यदि आप थोड़े पैसे खर्च कर एक प्रोफेशनल की तरह अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.org को चुनें।
इसके लिए आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप Bluehost, GoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं।
जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट (उदहारण - www.bluehost.com) पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना ब्लॉग चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें।
थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
उम्मीद है की अब आपने ब्लॉग बनाना सिख लिया होगा।
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म
ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जैसे कि - Blogger.com, Wordpress.com, Typepad.com, Weebly.com, Wix.com, Tumblr.com इत्यादि। लेकिन इनमे से सबसे अच्छा कौन सा है और क्यूँ। आइये इन सवालों के जवाब जानें।
ब्लॉग कहाँ बनाएँ
ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सोचें और सही निर्णय लें:
1. सबसे पहले अपने-आप से यह पूछें कि आप ब्लॉग क्यूँ बनाना चाहते हैं। क्या आप केवल शौक के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं या आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं या आप कुछ सामान बेचना चाहते हैं। यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप किसी Keyword Tool का इस्तेमाल करें। इस प्रश्न का सही उत्तर आपको आगे अपना ब्लॉग बनाने में मदद करेगा।
2. अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Blogger.com, Wordpress.com या Wordpress.org. बाकियों में समय और पैसा लगाना बेकार है।
Wordpress.com - यदि आप सिर्फ शौक के लिए या सिखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.com चुनें। Wordpress.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
Blogger.com - यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पैसे लगाकर ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तोBlogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। Blogger.com पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है। कुछ ही समय में आप काफी कुछ सिख सकते हैं। यहाँ आप Google AdSense के विज्ञापनलगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
Wordpress.org - यदि आप थोड़े पैसे खर्च कर एक प्रोफेशनल की तरह अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.org को चुनें।
इसके लिए आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप Bluehost, GoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं।
जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट (उदहारण - www.bluehost.com) पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना ब्लॉग चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें।
थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
ब्लॉग का डिजाइन और लेआउट कैसा हो
किसी भी ब्लॉग का सक्सेसफुल या फेलियर होना उसके डिज़ाइन और लेआउट पर निर्भर करता है। आइये जाने की एक अच्छा ब्लॉग कैसा होना चाहिए।
थीम - ब्लॉग का थीम या डिज़ाइन उसके टॉपिक के अनुसार साफ़ और सुन्दर होना चाहिए। कोई भी इंसान किसी गंदे दिखने वाले ब्लॉग पर नहीं जाता और ना ही उसे पसंद करता है। सुन्दर होने के साथ-साथ ब्लॉग जल्दी लोड भी होना चाहिए। इसलिए अपने ब्लॉग के लिए कोई सुन्दर और जल्दी लोड होने वाला थीम या टेम्पलेट ही चुनें।
लेआउट - ब्लॉग का लेआउट उसके टॉपिक और आपकी आवश्यकता के अनुसार होना चाहिए। मेनू हमेशा ऊपर या बाएं की ओर रखें और ध्यान दें की मेनू साफ़-साफ़ नज़र आये। विज्ञापन और अन्य चीज़ें दाएं ओर रखें। ध्यान दें की विज्ञापन के वजह से पाठक कोलेख पढ़ने में दिक्कत ना हो।
शीर्षक - आपके ब्लॉग का शीर्षक उसके टॉपिक के अनुसार होना चाहिए। ध्यान रखें कि टॉपिक बहुत लम्बा ना हो और साथ ही आपका टारगेट कीवर्ड भी उसमें शामिल हो।
Widgets और Plugin - यदि आपने अपना ब्लॉग WordPress मे बनाया है तो आप उसमे कई सारे Widgets और Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग को और भी आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं।
कमेंट्स - यदि आपके ब्लॉग पर कोईभी कमेंट कर सकता है तो ध्यान दें की कमेंट Approve होने के बाद ही दिखे। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को Spam से बचा सकते हैं।
लेख - अपने हर लेख को ध्यान से साफ़-सुथरा और गलती-रहित लिखें। अपने लेखों में अपने टारगेट Keyword भी सम्मिलित करें। H 1 , H 2 और H 3 हेडिंग का सही उपयोग करें। टॉपिक के अनुसार तस्वीर और वीडियो भी डालें। नियमित तौर पर नए लेख प्रकाशित करते रहें।
SEO - SEO से आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे Google , Yahoo और Bing में और ऊपर ला सकते हैं। इसलिए SEO का सही और आवश्य उपयोग करें।
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग पोस्ट लिखने के सुझाव
आपका ब्लॉग पोस्ट या लेख अच्छा और उपयोगी होने के साथ-साथ SEO-Friendly भी होना चाहिए। आइये जानें एक अच्छा और SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट या लेख कैसे लिखें।
1. क्या लिखें - लिखना शुरू करने से पहले यह जान और समझ लें कि आपको लिखना क्या है। आप अपने ब्लॉग पोस्ट या लेख के जरिए क्या कहना या समझाना चाहते हैं। हर पॉइंट को एक कागज पर लिख लें। ऐसा करने से आपको बाद में लिखने में काफी आसानी होगी।
2. पोस्ट को फॉर्मेट करें - जी हाँ, अपने पोस्ट को फॉर्मेट करके लिखें। सबसे पहले इंट्रोडक्शन पैराग्राफ लिखें जिसमे अपना टारगेट कीवर्ड भी शामिल करें। इस पहले पैराग्राफ में ही यह साफ़ कर दें की आपका पोस्ट किसके बारे में है। इसके बाद Sub-Heading H2, H3, Points और Bullets का उपयोग करके अपना पोस्ट लिखें। अंत में पोस्ट का सारांश आवश्य लिखें।
3. पैराग्राफ में लिखें - अपने पोस्ट को छोटे-छोटे पैराग्राफ में बाँट कर Sub-Heading H2 और H3 कि मदद से लिखें। 5 से 6 पैराग्राफ का पोस्ट जिसमें 400 se 500 शब्द हो, काफी अच्छा होता है। ध्यान दें कि आपका पैराग्राफ बहुत बड़ा या बहुत छोटा ना हो।
4. Sub-Heading - अपने पोस्ट में Sub-Heading का उपयोग आवश्य करें। H2 और H3 का उपयोग सही तरह करें। ध्यान दें कि H1 आपके पोस्ट के टाइटल के लिए है इसलिए H1 का प्रयोग पोस्ट के अंदर ना करें। साथ ही Bold और Itallic का भी प्रयोग करें।
5. दोबारा पढ़ें - अपने पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसे एक बार आवश्य पढ़ें। अगर कोई गलती नज़र आये तो उसे ठीक करें।
6. पूरा लिखें - अपने पोस्ट को आधा-अधुरा ना लिखें। उसे पूरा लिखें। आधे-अधूरे पोस्ट किसी को पसंद नहीं।
7. फोटो लगायें - अपने पोस्ट में कम से कम 1 फोटो आवश्य लगायें। 4-5 फोटो लगाना SEO के लिहाज से काफी फायेदेमंद है। ध्यान दें कि अपने हर फोटो का Alt Text आवश्य लिखें।
8. कीवर्ड - अपने टारगेट कीवर्ड को टाइटल, URL, पोस्ट, Sub-Heading और Alt Text में शामिल करें। ध्यान दें कि अपने कीवर्ड को अत्यधिक बार ना लिखें। कीवर्ड को 1-2% के बिच ही रखें।
9. लिंक करें - अपने पोस्ट में 4 से 5 लिंक आवश्य करें। आप अपने ही किसी अन्य पोस्ट से लिंक कर सकते है या किसी दुसरे ब्लॉग के किसी उपयोगी पोस्ट के साथ लिंक करें। पोस्ट जितना लाबा हो लिंक कि संख्या भी उसके हिसाब से घटाएँ या बढाएं।
10. पढने में सुविधा हो - अपने पोस्ट को ऐसे लिखें कि लोगो को उसे पढने में सुविधा हो। Font का साइज़ सही रखें। विज्ञापन भी ऐसे लगायें कि उसकी वजह से पोस्ट पढने में किसी को असुविधा ना हो।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं
ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आइये इन तरीकों को एक-एक कर जानें और समझें :
विज्ञापन - ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए विज्ञापनसबसे बेहतर और भरोसेमंद तरीका है। आप Google AdSense, LinkWithin या ऐसा कोई भी प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनका विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमाएं।
Contextual विज्ञापन - Contextual विज्ञापन जैसे Google AdSense ब्लॉग से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप AdSense प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनके विज्ञापन का कोड अपने ब्लॉग पर लगाएं। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विज्ञापन आपके ब्लॉग के टॉपिक या लेख से मिलता-जुलता ही आता है। आप हर View और Click के लिए पैसे कमा सकते हैं।
In-Text विज्ञापन - कई बार आपने देखा होगा कि कुछ ब्लॉग पर लेख लिखे होते हैं और कुछ शब्दों के निचे सिंगल या डबल लाइन आ जाता है। जब आप माउस उस शब्द पर ले जाते हैं तो एक विज्ञापन दिखने लगता है। यही है In-Text विज्ञापन और आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Kontera या ContextWeb जैसे प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं।
एफिलिएट प्रोग्राम - एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आप अपने ब्लॉग से सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आप eBay या Amazon Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। जब आप इन प्रोग्राम के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाते हैं और कोई उस पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आप हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना कोई सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
अपना सर्विस बचें - अगर आप लोगो बनाते हैं या वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं या आप ऐसा कोई और काम अच्छी तरह जानते हैं तो आप अपना सर्विस दूसरों को देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Blogger.Com पर ब्लॉगबनाकर पैसे कमायें
Blogger.com एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ कोई भी मुफ्त में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकता हैं। आइये इसे जानें और समझें।
सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें। अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Gmail अकाउंट कि आवश्यकता होगी।
अपना Username और Password डालकर Blogger.com में Login करें। अब "New Blog" पर क्लिक करें। यहाँ अपने ब्लॉग का टाइटल और URL डालें और अपने ब्लॉग का डिजाईन (Template) चुनकर "Create ब्लॉग" पर क्लिक करें। लीजिये आपका ब्लॉग तैयार हो गया। अब आप Layout में जाकर अपने जरुरत के हिसाब से ब्लॉग को सजा लें। आप Gadget के इस्तेमाल से अपने ब्लॉग को और आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं।
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
Blogger.com में पोस्ट लिखने के लिए "New Post" पर क्लिक करें और पोस्ट का Title लिखकर अपना पोस्ट लिखना शुरू करें। यहाँ आप फोटो एंड वीडियोस भी लगा सकते हैं। पढ़ें - एक अच्छा और SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें।
Blogger.com से पैसे कैसे कमायें
जब आपने काफी संख्या में ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर लिया हो तब Google AdSense के लिए अप्लाई करें। Approve होने के बाद आप अपने Blogger.com के Blog में Login करें और "Earning" पर क्लिक करके AdSense के विज्ञापन लगायें। पढ़ें - ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
वेबसाइट कैसे बनायें
कई लोग ऐसा सोचते हैं की उनका अपना वेबसाइट हो लेकिन उन्हें वेबसाइट बनाना नहीं आता। आजकल ऐसे सॉफ्टवेयर और टूल्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से कोई भी आसानी से वेबसाइट बना सकता है। ऐसे वेबसाइट डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर और रेडीमेड वेबसाइट टेम्पलेट उपलब्ध हैं जिनसे वेबसाइट बनना काफी आसान है।
निम्नलिखित टिप्स से आप आसानी से अपना वेबसाइट बना सकते हैं :
वेबसाइट टेम्पलेट
वेबसाइट टेम्पलेट रेडीमेड वेबसाइट डिज़ाइन होते हैं जिन्हे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले किसी अछे वेबसाइट पर जायें जहाँ फ्री वेबसाइट टेम्पलेट उपलब्ध हो। फीर अपने पसंद और ज़रूरत का टेम्पलेट चुन कर उसे डाउनलोड कर लें।
अब इस टेम्पलेट को किसी भी HTML एडिटर सॉफ्टवेयर जैसेकि FrontPage Express या DreamWeaver में खोल लें। अब अपने ज़रूरत के हिसाब से इसमें बदलाव करें और किसी फोल्डर में Save कर लें। इसी पेज को अपने ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग नामों से उसी फोल्डर में Save कर लें।
अब अपने ज़रूरत के हिसाब से हर पेज में लिखें और फोटो लगाएं। Menu व अन्य Link को ज़रूरत के हिसाब से लिंक कर Save कर लें।
आप वेबसाइट टेम्पलेट निम्नलिखित वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं:
Template Box
Open Source Web Design
Free Web Templates
Free Templates Online
Zero Dollar Templates
जब आपका वेबसाइट तैयार हो जाए तब आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप Bluehost, GoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको अपना वेबसाइट Server पर Upload करना होगा। इसके लिए आपको FTP Software जैसे की FileZilla का इस्तेमाल करना होगा। FileZilla में अपना Domain Name, Username और Password डालकर Login करें। अब अपना Save किया हुआ वेबसाइट वाले फोल्डर को public_html फोल्डर में अपलोड कर दें।
लीजिए आपका वेबसाइट तैयार हो गया। अब आप अपने वेबसाइट का नाम किसी भी Browser में लिख कर Enter दबाएँ। आपका वेबसाइट खुल जायेगा।
WordPress से वेबसाइट बनायें
WordPress से वेबसाइट बनना बहुत ही आसान है। जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट (उदहारण - www.bluehost.com) पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना वेबसाइट चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें।
थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने वेबसाइट के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना वेबसाइट तैयार कर लें।
उम्मीद है की अब आपने वेबसाइट बनाना सिख लिया होगा।
वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं
वेबसाइट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आइये इन तरीकों को एक-एक कर जानें और समझें :
विज्ञापन - वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए विज्ञापनसबसे बेहतर और भरोसेमंद तरीका है। आप Google AdSense, LinkWithin या ऐसा कोई भी प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनका विज्ञापन अपने वेबसाइट पर लगा कर पैसे कमाएं।
Contextual विज्ञापन - Contextual विज्ञापन जैसेGoogle AdSense वेबसाइट से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप AdSense प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनके विज्ञापन का कोड अपने वेबसाइट पर लगाएं। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विज्ञापन आपके वेबसाइट के टॉपिक या लेख से मिलता-जुलता ही आता है। आप हर View और Click के लिए पैसे कमा सकते हैं।
In-Text विज्ञापन - कई बार आपने देखा होगा कि कुछ वेबसाइट पर लेख लिखे होते हैं और कुछ शब्दों के निचे सिंगल या डबल लाइन आ जाता है। जब आप माउस उस शब्द पर ले जाते हैं तो एक विज्ञापन दिखने लगता है। यही है In-Text विज्ञापन और आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Kontera या ContextWeb जैसे प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं।
एफिलिएट प्रोग्राम - एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आप अपने वेबसाइट से सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आप eBay या Amazon Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। जब आप इन प्रोग्राम के विज्ञापन अपने वेबसाइट पर लगाते हैं और कोई उस पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है तो आप हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना कोई सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
अपना सर्विस बचें - अगर आप लोगो बनाते हैं या वेबसाइट बनाते हैं या आप ऐसा कोई और काम अच्छी तरह जानते हैं तो आप अपना सर्विस दूसरों को देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
वेबसाइट का डिजाइन और लेआउट कैसा हो
किसी भी वेबसाइट का सक्सेसफुल या फेलियर होना उसके डिज़ाइन और लेआउट पर निर्भर करता है। आइये जाने की एक अच्छा वेबसाइट कैसा होना चाहिए।
थीम - वेबसाइट का थीम या डिज़ाइन उसके टॉपिक के अनुसार साफ़ और सुन्दर होना चाहिए। कोई भी इंसान किसी गंदे दिखने वाले वेबसाइट पर नहीं जाता और ना ही उसे पसंद करता है। सुन्दर होने के साथ-साथ वेबसाइट जल्दी लोड भी होना चाहिए। इसलिए अपने वेबसाइट के लिए कोई सुन्दर और जल्दी लोड होने वाला थीम या टेम्पलेट ही चुनें।
लेआउट - वेबसाइट का लेआउट उसके टॉपिक और आपकी आवश्यकता के अनुसार होना चाहिए। मेनू हमेशा ऊपर या बाएं की ओर रखें और ध्यान दें की मेनू साफ़-साफ़ नज़र आये। विज्ञापन और अन्य चीज़ें दाएं ओर रखें। ध्यान दें की विज्ञापन के वजह से पाठक को लेख पढ़ने में दिक्कत ना हो।
शीर्षक - आपके वेबसाइट का शीर्षक उसके टॉपिक के अनुसार होना चाहिए। ध्यान रखें कि टॉपिक बहुत लम्बा ना हो और साथ ही आपका टारगेट कीवर्ड भी उसमें शामिल हो।
Widgets और Plugin - यदि आपने अपना वेबसाइट WordPress मे बनाया है तो आप उसमे कई सारे Widgets और Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आप अपने वेबसाइट को और भी आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं।
कमेंट्स - यदि आपके वेबसाइट पर कोईभी कमेंट कर सकता है तो ध्यान दें की कमेंट Approve होने के बाद ही दिखे। ऐसा करके आप अपने वेबसाइट को Spam से बचा सकते हैं।
लेख - अपने हर लेख को ध्यान से साफ़-सुथरा और गलती-रहित लिखें। अपने लेखों में अपने टारगेट Keyword भी सम्मिलित करें। H 1 , H 2 और H 3 हेडिंग का सही उपयोग करें। टॉपिक के अनुसार तस्वीर और वीडियो भी डालें। नियमित तौर पर नए लेख प्रकाशित करते रहें।
SEO - SEO से आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे Google , Yahoo और Bing में और ऊपर ला सकते हैं। इसलिए SEO का सही और आवश्य उपयोग करें।
थीम - वेबसाइट का थीम या डिज़ाइन उसके टॉपिक के अनुसार साफ़ और सुन्दर होना चाहिए। कोई भी इंसान किसी गंदे दिखने वाले वेबसाइट पर नहीं जाता और ना ही उसे पसंद करता है। सुन्दर होने के साथ-साथ वेबसाइट जल्दी लोड भी होना चाहिए। इसलिए अपने वेबसाइट के लिए कोई सुन्दर और जल्दी लोड होने वाला थीम या टेम्पलेट ही चुनें।
लेआउट - वेबसाइट का लेआउट उसके टॉपिक और आपकी आवश्यकता के अनुसार होना चाहिए। मेनू हमेशा ऊपर या बाएं की ओर रखें और ध्यान दें की मेनू साफ़-साफ़ नज़र आये। विज्ञापन और अन्य चीज़ें दाएं ओर रखें। ध्यान दें की विज्ञापन के वजह से पाठक को लेख पढ़ने में दिक्कत ना हो।
शीर्षक - आपके वेबसाइट का शीर्षक उसके टॉपिक के अनुसार होना चाहिए। ध्यान रखें कि टॉपिक बहुत लम्बा ना हो और साथ ही आपका टारगेट कीवर्ड भी उसमें शामिल हो।
Widgets और Plugin - यदि आपने अपना वेबसाइट WordPress मे बनाया है तो आप उसमे कई सारे Widgets और Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आप अपने वेबसाइट को और भी आकर्षक और उपयोगी बना सकते हैं।
कमेंट्स - यदि आपके वेबसाइट पर कोईभी कमेंट कर सकता है तो ध्यान दें की कमेंट Approve होने के बाद ही दिखे। ऐसा करके आप अपने वेबसाइट को Spam से बचा सकते हैं।
लेख - अपने हर लेख को ध्यान से साफ़-सुथरा और गलती-रहित लिखें। अपने लेखों में अपने टारगेट Keyword भी सम्मिलित करें। H 1 , H 2 और H 3 हेडिंग का सही उपयोग करें। टॉपिक के अनुसार तस्वीर और वीडियो भी डालें। नियमित तौर पर नए लेख प्रकाशित करते रहें।
SEO - SEO से आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे Google , Yahoo और Bing में और ऊपर ला सकते हैं। इसलिए SEO का सही और आवश्य उपयोग करें।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) वो तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन जैसे Google, Yahoo, Bing आदि में और ऊपर ला सकते हैं। जितना महत्वपूर्ण एक अछा वेबसाइट बनाना है उतना ही आवश्यक SEO भी है। बिना SEO के आपका वेबसाइट सर्च इंजन में काफी पीछे या निचे रहेगा और आपकी सारी मेहनत बेकार जायेगी।
तो आइये जाने कुछ ज़रूरी SEO टिप्स :
पेज या पोस्ट का शीर्षक - अपने हर पेज या पोस्ट के शीर्षक को छोटा रखें। शीर्षक को 90 Characters से ज्यादा ना रखें। ध्यान रखें की शीर्षक कम से कम शब्दों में आपके पुरे पेज या पोस्ट का सारांश हो। अपने टारगेट कीवर्ड को भी शीर्षक में शामिल आवश्य करें।
कीवर्ड - पहले कीवर्ड टैग काफी इस्तेमाल होता था लेकिन समय और अल्गोरिथम में बदलाव के साथ इसकी आवश्यकता समाप्त हो गई है। अपने पेज और डिस्क्रिप्शन में अपने टारगेट कीवर्ड को आवश्य लिखें।
डिस्क्रिप्शन - अपने पेज या पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को 160 से 180 Characters के बिच रखें। अपने टारगेट कीवर्ड को भी डिस्क्रिप्शन में आवश्य लिखें। ध्यान दें कि हर पेज और पोस्ट का अपना अलग डिस्क्रिप्शन होना चाहिए।
सब-शीर्षक (Sub-Heading) - अपने हर पेज, पोस्ट या लेख को सब-शीर्षक में बाँट कर लिखें। यह SEO का काम तो करेगा ही साथ ही आपके पाठकों को लेख पढने में भी आसानी होगी।
ऑल्ट टैग (Alt Tag) - कोई भी सर्च इंजन किसी भी फोटो को नहीं समझ या पढ़ सकता जबतक आप सर्च इंजन को ये ना बताएं कि वह फोटो या तस्वीर किसकी है या उस तस्वीर में क्या दर्शाया गया है। Alt Tag यही काम करता है। जब भी आप कोई पेज, पोस्ट या लेख लिखें तो ध्यान से हर फोटो का Alt Tag या Alt Text आवश्य लिखें। साथ ही अपने टारगेट कीवर्ड को भी इसमें शामिल करें।
लेख - अपने लेख में कम से कम 400 शब्द आवश्य लिखें और अपने टारगेट कीवर्ड को भी बिच-बिच में इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रखें कि कीवर्ड को बहुत ज्यादा बार ना लिखें। कीवर्ड को 2% से अधिक इस्तेमाल ना करें।
एंकर टेक्स्ट (Anchor Text) - यह वो शब्द हैं जिन्हें किसी दुसरे लेख या पेज से लिंक किया जाता है। जब भी आप कोई लेख / पोस्ट / पेज लिखें तो कम से कम 4 से 5 लिंक आवश्य करें। आप ये लिंक अपने ही किसी लेख के साथ कर सकते हैं (Internal Linking) या किसी दुसरे के अच्छे लेख के साथ भी कर सकते हैं (External Linking)।
HTML में गलती और टुटा हुआ लिंक (Broken Link) - ध्यान दें कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग में कोई HTML में गलती न हो। आप HTML Validator कि मदद से यह पता लगा सकते हैं। साथ ही यह भी ध्यान दें कि आपके किसी पेज या लेख में कोई टुटा हुआ लिंक (Broken Link) ना हो। आप Broken Link Checker कि मदद से यह पता लगा सकते हैं।
वेबसाइट में आने वाले लिंक (Inbound Link) - जितने ज्यादा लोग अपने वेबसाइट, ब्लॉग या लेख से आपके वेबसाइट को लिंक करेंगे, आपका वेबसाइट उतना ही ऊपर जायेगा। इसलिए केवल ओरिजिनल और अच्छे लेख ही लिखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लेख को पसंद करें और अपने वेबसाइट और ब्लॉग से आपके वेबसाइट को लिंक करें। आप दूसरों के वेबसाइट या ब्लॉग पर मुफ्त में लेख लिख कर भी अपने वेबसाइट को लिंक कर सकते हैं।
उम्मीद है कि अब आप SEO के बारे में काफी कुछ समझ और सिख गए होंगे।
----------------------------------------------------------------------------------
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं।
आइए जाने यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके।
यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें?
सबसे पहले एक Gmail अकाउंट बनाएं और उसी से YouTube पर जाकर Login करें। यदि आपका पहले से ही Gmail ID है तो उसी से Login करें।
अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखेगा। उसे क्लिक करके अपना यूट्यूब सेटिंग अपने हिसाब से डाल दें।
अब ऊपर दाहिनी और "Upload" बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको YouTube Channel create करने को कहा जायेगा। आप चाहें तो अपने नाम से चैनल बना लें या फीर किसी और नाम से चैनल बना लें।
अब आप वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हैं। अब अपना वीडियो चुन लें। चुनते ही आपका वीडियो अपलोड होने लगेगा। यहां आप वीडियो काTitle, Description और Tag लिखें। आप चाहें तो अपने अलग-अलग वीडियो के लिए अलग-अलगPlaylist बना सकते हैं।
यहाँ आप Translation और Advanced Settingsमें जाकर अपने जरुरत के हिसाब से सेटिंग्स बदल लें। थोड़ी देर में आपका वीडियो अपलोड होकर पब्लिश हो जायेगा और सारी दुनिया उसे देख सकेगी।
ऐसे ही धीरे-धीरे बहुत सारे अच्छे और काम के और पसंद करने लायक वीडियो बनाएं और अपलोड करें। अपने वीडियो को और आकर्षक और प्रोफेशनल बनाने के लिए आप किसी अच्छे Video Editor Software का भी इस्तेमाल करें।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
सबसे पहले बहुत सारे अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करें और अपने Subscribers बढ़ाएं।
अब यूट्यूब के सेटिंग में जाकर Monetization को Enable करें। यहां आपको अपने Google AdsenseAccount से अपने यूट्यूब अकाउंट को लिंक करना होगा। यदि आपके पास Adsense Account नहीं है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
अब आप YouTube से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीके
Fan Funding - अपने Fans और Subscribers से आग्रह करें की वे आपको फण्ड करें ताकि आप और अधिक और अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकें।
ब्रांड्स के साथ काम करें- जी हाँ, कई ऐसे बड़ी कंपनियां हैं जो कामयाब और लोकप्रिय YouTube Channels के साथ काम करना चाहती हैं। उनके साथ एग्रीमेंट करें।
Crowdfunding - Crowd funding के जरिए पैसा इक्कठा करें।
यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं
आप कई तरह से यूट्यूब के लिए videos बना सकते हैं। ऐसे कई सारे वेबसाइट और सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छे वीडियो बना सकते हैं।
मैं अपने वीडियो खुद अपने स्मार्टफोन या Camcorder से बना कर वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट करके अपलोड करता हूँ।
आइए जानें की आप कैसे YouTube के लिए Professional और अच्छे Videos बना सकते हैं।
यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं?
स्मार्टफोन (Smartphone) - यदि आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिससे आप HD Quality के वीडियो शूट कर सकते हैं तो उसका भरपूर इस्तेमाल करें।
Camcorder - जब आप कुछ सक्सेसफुल हो जाएँ तब एक अच्छा Camcorder खरीद लें और उससे अपने वीडियो रिकॉर्ड करें।
स्क्रीन रिकॉर्डर (Screen Recorder) - ऐसे कई सारे Software और Android और iPhone Apps हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन के स्क्रीन में हो रही गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर और एप्प्स का इस्तेमाल करें।
Video Editing - ऐसे कई सारे अच्छे और फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने वीडियो को और निखार कर उन्हें प्रोफेशनल बना सकते हैं। उनका इस्तेमाल करें।
Background Music - आप अपने वीडियो को और आकर्षक बनने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं। ऐसे कई सारे Music YouTube पर ही उपलब्ध हैं। ध्यान दें की आप किसी और का Copyright म्यूजिक इस्तेमाल नहीं कर सकते।
उम्मीद है अब आप समझ और सिख गए होंगे की यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं।
यूट्यूब से ज़्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें
यूट्यूब (YouTube) से पैसे कामना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। यदि आप के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन (Smartphone) और इंटरनेट (Internet) है तो भी आप शुरुआत कर सकते हैं।
मैंने आपको पहले बताया कि आप यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाए और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। आइए अब जाने यूट्यूब से अपनी आमदानी बढ़ाने के कुछ उपाय।
यूट्यूब से ज्यादा पैसे कैसे कमाएं ?
अपने YouTube Channel को Monetize करें- जब आपने कुछ वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया हो और आपके कुछ Subscribers बन जाएँ तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करें। आप यूट्यूब सेटिंग में जाकर ऐसा कुछ ही मिनोटों में कर करते हैं।
ज्यादा वीडियो बनाएं और अपलोड करें - ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोफेशनल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने चाहिए। ज्यादा लम्बे वीडियो बनाने की कोई जरुरत नहीं है। लोग छोटे और काम के या मजेदार वीडियो पसंद करते हैं। ऐसे ही छोटे और मजेदार वीडियो बनाएं।
Playlist बनाएं- अपने वीडियोस को अलग-अलग Categories में बनाएं और हर केटेगरी के लिए अलग Playlist बनाएं। ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे और आपके Subscribers भी बढ़ेंगे।
Annotations को Enable करें - ऐसा आप YouTube Settings में जाकर कर सकते हैं। ऐसा करके आप Apple iTunes और Google Play से live links पा सकते हैं।
Network जॉइन करें - आप YouTube network जैसे की Fullscreen या Maker Studios को जॉइन कर सकते हैं जो आपके YouTube दर्शकों को ज्यादा Rate देने वाले Ads दिखायेगा। ये नेटवर्क आपको पैसे कमाने के लिए और मौकों के बारे में बताएगा और आपके videos को प्रमोट भी करेगा जिससे आपके Views और आमदनी बढ़ेगी।
Description में Links डालें - जब आपने वीडियो अपलोड करते समय टाइटल और Tags डाल दिया हो तब Description में outbound links डालें। आप चाहें तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डाल सकते हैं चाहे वो iTunes हो, Google Play हो या कोई Affiliate।
ऊपर दिए उपयों से आप निश्चित ही अपने Youtube Income बढ़ा सकते हैं
_______________________________________
एंड्राइड (Android) एप्प कैसे बनाएं
आज के इस स्मार्टफोन के दौर में हर कोई Android Smartphone या Apple iPhone इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही हर कोई एप्प्स भी इस्तेमाल कर रहा है। लाखों लोग Android aur iPhone के लिए apps बना कर Ghar Baithe Paise कमा रहे रहे हैं। चाहें तो आप भी एंड्राइड एप्प्स बनकर पैसे कमा सकते हैं।
तो आइए जाने की आप कैसे Android Apps बना सकते हैं।
एंड्राइड एप्प्स कैसे बनाएं
Android Studio - यदि आप C ++ और JAVA जानते हैं तो आप आसानी से एंड्राइड एप्प्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको Android Studio और SKD Tool की आवश्यकता होगी। इसे download करने के लिया www.developer.android.com/studio/ पर जाएँ औरAndroid Studio Bundle डाउनलोड कर लें। इसके साथ-साथ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Java भी होना चाहिए। यदि java आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं है तो उसे भी डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें। अब आप www.developer.android.com/training/basics/firstapp पर जाकर थोड़ी पढ़ाई कर लें और अपना पहला एप्प बनाएं।
में खुद भी अभी इसे सिख रहा हूँ इसलिए इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा। यदि आप JAVA नहीं जानते तो आपको थोड़ी मुश्किल होगी।
MIT App Inventor - दूसरा उपाय है MIT APP Inventor. शुरआत में सिखने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए आप www.http://ai2.appinventor.mit.edu/पर जाएँ और अपने GMail अकाउंट से Login कर लें। अबHelp की मदद से अपना पहला Android App बनाना सीखें। थोड़ी मेहनत और लगन से ये काम कोई मुश्किल नहीं है।
Online Website - ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जहाँ आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड एप्प्स कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। मैं ऐसे ही एक वेबसाइट का प्रयोग करता हूँ जो है -www.appsgeyser.com .
अपने Android App को Google Play पर कैसे अपलोड करें?
एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Store में पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे।
अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें। जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (काम से काम 1 ,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप AdMob के विज्ञापन अपने एप्प्स में लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए रोजाना कमा रहे हैं।
एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाएं
एप्प्स बनाने के बाद आपको उसे Google Play Storeमें पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपको Google Play Developer Console में जाकर अपना पब्लिशर अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार 25 $ देने होंगे।
एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाएं?
ऐसे कई सारे पब्लिशर्स हैं जो एप्प्स से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं। आइए जानें कैसे।
Admob - अपना पब्लिशर अकाउंट बनाने के बाद अपने एप्प को पब्लिश करें। ऐसे ही धीरे-धीरे और ज्यादा एप्प्स बनाकर पब्लिश करें।
जब आपके एप्प्स पर्याप्त मात्रा में (कम से कम 1 ,000) डाउनलोड हो जाएँ तब आप Admob के लिए apply करें। इसके लिए आपके पास ApprovedGoogle Adsense अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास Approved Google Adsenseअकाउंट नहीं है तो आप Admob से ही apply कर सकते हैं।
Admob Approve होने के बाद अपने Apps मेँBanner और Interstitial Ads लगाएं और पैसे कमाएं।
Paid Apps - आप चाहें तो अपने एप्प्स फ्री में डाउनलोड करने के लिया उपलब्ध कराएं या पैसे लेकर (Paid Apps). लेकिन मेरा मानना हैं की लोग फ्री एप्प्स ही डाउनलोड करना पसंद करते हैं।
Apps से बेचें- आप चाहें तो अपने apps से अपना या किसी एफिलिएट का सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रक्खें की एफिलिएट को गूगल प्ले स्टोर पर प्रमोट करना उनके नियमों का उल्लंघन है। इसलिए ऐसे एप्प्स बनाने से पहले अपने एफिलिएट से परमिशन अवश्य ले लें।
गूगल प्ले डेवलपर अकाउंट ससपेंड होने से कैसे बचें
अपना Google Play Developer Account Suspend होने से बचने के लिए उनके Developer Content Policy का कड़ाई से पालन परें। उनके कुछ नियम मैं यहां लिख रहा हूँ:
Restricted Content
Sexually Explicit Content ना डालें।
Child Endangerment वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
Violence वाले एप्प्स ना बनाएं और ना ऐसी तस्वीरें लगाएं।
Bullying and Harassment वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
Hate Speech वाले एप्प्स ना बनाएं।
Sensitive events जिससे किसी को बुरा लगे ऐसे एप्प्स ना अपलोड करें।
Gambling वाले एप्प्स ना अपलोड करें।
ऐसे कोई एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी प्रकार का Illegal Activities हो।
Intellectual Property, Deception, and Spam
Impersonation and Intellectual Property - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी दूसरे ब्रांड का नाम, लोगो, कॉपीराइट या ट्रेडमार्क का उल्लंघन होता हो।
Deceptive Behavior - ऐसा कोई एप्प ना अपलोड करें जिसमे किसी भी प्रकार से किसी को धोखा या misguide करने की कोशिश हो।
Spam - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें किसी प्रकार का स्पैम हो।
Privacy and Security
User Data - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिसमें यूजर के डाटा का किसी गलत कार्य के लिए इस्तेमाल हो सके।
Device and Network Abuse - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जिससे यूजर के डिवाइस या नेटवर्क का किसी भी प्रकार से गलत इस्तेमाल होता हो।
Malicious Behavior - ऐसा कोई भी एप्प ना अपलोड करें जो की डेटा चोरी करता हो या यूजर को किसी भी प्रकार से हानि पहुंचाता हो।
बाकी के नियम आप उनके वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं - play.google.com/about/developer-content-policy.html
Motivation
5-common-habits-of-successful-people
व्यक्तित्व
Ramnath-kovind--president-of-india और
समसामयिक लेख
Travel blog
shauripur-jain-mandir
delhi-kolkata-warerway
jagdalpur-places-to-visit
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
Raipur-travel
kanpur-travel
फिरोजाबाद के दर्शनीय स्थल
Health blog
अजवाइन के फायदे
मोटापा और डायबिटीज नाशक दलिया
डेंगू के घरेलू उपाय डेंगू के घरेलू उपाय
How-to-increase-immunity इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं
Mislleneosडेंगू के घरेलू उपाय डेंगू के घरेलू उपाय
How-to-increase-immunity इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं
उच्च शिक्षा के नियामक
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियां
Talab jodo pariyojana तालाब जोड़ो परियोजना
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
atm-bank-of-india ATM बैंक ऑफ इंडिया
out-of-home-success घर से बाहर सफलता के 5 सूत्र
qatar-international-event कतर इंटरनेशनल इवेंट
karjmafi-aur-kisan कर्ज माफी और किसान
marrige-certificate-online मैरिज सर्टिफिकेट
गुरु शंकराचार्य एक आलोचना
Itr-1income tax file kaise kare
World class free-hospitals-in-india
Share bazar blog
Mutual fund
10-ways-to-convert-black-money-to-white
Tech blog
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
new-whatsapp-features
ब्लॉग कैसे बनाएं
Dharm
रामचरितमानस अरण्यकांड
रामचरितमानस किष्किंधा कांड
सुंदरकांड रामचरितमानस
रामचरितमानस उत्तरकांड एक से 50 पद
रामचरितमानस उत्तरकांड पद 50 से 100
श्री राम का जीवन परिचय तिथि वार
रामचरितमानस उत्तरकांड 101 से 129 पद
रामचरितमानस लंकाकांड पद 66 - 121
रामचरितमानस लंका कांड पद एक से 65
रामचरितमानस बालकांड पद 350 से 361
रामायण बालकांड पद 300 से 350
रामचरितमानस बालकांड पद 250 से 300
रामचरितमानस बालकांड पद 200 से 250
रामचरितमानस बालकांड पद 150 से 200
रामचरितमानस बालकांड पद 100 से 150
रामचरितमानस बालकांड पद 50 से 100
रामचरितमानस बालकांड 1 से 50 पद
रामचरितमानस अयोध्या कांड पद 1- 50
हनुमान जी की आरती
Hello,
ReplyDeleteThis is Affiliate Program Manager, Tabassum, from InstaForex. InstaForex would like to offer you an attractive partnership proposal, with very exciting commission offers (1.5- 5.3 PIPs) from your each referral clients; along with free banner advertisements in the website. And that too with no investment!
We believe, you will be much benefited, with this offer. We are eager to hear from you soon.
You can also take the following alternative ways to get in touch with us:
Skype ID: Tabassum IFX