___________________________&&&&&&______ There is only difference between Dream and Aim,
Dream requires soundless sleep to see,
Whereas, Aim requires sleepless effort to achieve.
Good Morning
Dream requires soundless sleep to see,
Whereas, Aim requires sleepless effort to achieve.
Good Morning
___________________________&&&&&&______
: SABSE KHATAR NAKH JOKE
एक आदमी विदेश से एक ऐसा कुत्ता खरीद कर लाया
.
जो बहुत समझदार था
और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.
.
घर आते ही आदमी ने कुत्ते को आदेश दिया –
.
“जाओ और स्कूल से मेरे दोनों बच्चों को लेकर आओ !”
.
कुत्ता फ़ौरन स्कूल की तरफ दौड़ गया
और काफी देर तक वापस नहीं आया.
.
जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी को चिंता होने लगी.
.
उसकी पत्नी हाय-तौबा करने लगी
.
तो वह खुद कुत्ते और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.
.
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता बच्चों के एक पूरे झुण्ड को घेरे हुए लेकर आ रहा है.
.
इन बच्चों में से
.
2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और
2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…
एक आदमी विदेश से एक ऐसा कुत्ता खरीद कर लाया
.
जो बहुत समझदार था
और सिर्फ सूंघकर ही अपने मालिक के सगे-सम्बन्धियों को पहचान सकता था.
.
घर आते ही आदमी ने कुत्ते को आदेश दिया –
.
“जाओ और स्कूल से मेरे दोनों बच्चों को लेकर आओ !”
.
कुत्ता फ़ौरन स्कूल की तरफ दौड़ गया
और काफी देर तक वापस नहीं आया.
.
जब बहुत ज्यादा देर हो गई तो आदमी को चिंता होने लगी.
.
उसकी पत्नी हाय-तौबा करने लगी
.
तो वह खुद कुत्ते और अपने बच्चों को ढूँढने के लिए घर से निकला.
.
तभी उसने देखा कि सामने से
कुत्ता बच्चों के एक पूरे झुण्ड को घेरे हुए लेकर आ रहा है.
.
इन बच्चों में से
.
2 उसकी नौकरानी के,
3 उसके पड़ोसियों के,
1 उसकी साली का और
2 बच्चे उसकी सेक्रेटरी के थे…
पत्नी फनफनाती हुई बोली –
“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???”
“तो इसका मतलब ये सारे बच्चे तुम्हारे हैं ???”
जवाब में आदमी दहाडा –
.
“ये तो मैं बाद में बताऊँगा
पहले ये बताओ कि कुत्ता हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???”
.
“ये तो मैं बाद में बताऊँगा
पहले ये बताओ कि कुत्ता हमारे 2 बच्चों को लेकर क्यों नहीं आया ???”
___________________________&&&&&&______
: *उड़ान बड़ी चीज होती है,*
*रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ*
*क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले*
*और गले लगाने वाले*
*सब नीचे ही रहते हैं।*
*रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ*
*क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले*
*और गले लगाने वाले*
*सब नीचे ही रहते हैं।*
सुबह की राम राम जी
___________________________&&&&&&______: अब तो हद हो गयी यारो....।।।
लडकी वालो ने यह.कहते हुए.☺रिश्ता ठुकरा दिया...।
कि तेरे गांव में
जियो का टावर नहीं हैं...
हमारी लड़की बोर हो जाएगी
हमारी लड़की बोर हो जाएगी
___________________________&&&&&&______
: यह मैसेज जितनी बार पढे उतना कम ही है ।
: यह मैसेज जितनी बार पढे उतना कम ही है ।
एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...
उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ...
उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ?
हाँ ... आवाज आई ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये ,
फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा
अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ...
फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ .. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा ..
सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित
थोडी सी जगह में सोख ली गई ...
थोडी सी जगह में सोख ली गई ...
प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया
इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....
टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं ,
छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और
रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..
अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही नहीं बचती , या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...
ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ...
यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय नहीं रहेगा ...
मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ , घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ...
टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है ... बाकी सब तो रेत है ..
छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे ..
अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया कि " चाय के दो कप " क्या हैं ?
प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...
इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिए।
(अगर अच्छा लगे तो अपने ख़ास मित्रों और निकटजनों को यह विचार तत्काल भेजें.... मैंने तो अभी-अभी यही किया है)
___________________________&&&&&&______
*TECHNOLOGY UPDATE* 樂
*TECHNOLOGY UPDATE* 樂
There is a device in market which converts your *Thoughts* into *Speech.*
It is called *Alcohol*
It is called *Alcohol*
___________________________&&&&&&______
"मशहूर हुए वो जो कभी क़ाबिल ना थे और तो और....
कमबख़्त मंजिल भी उन्हें मिली जो दौड़ में कभी शामिल ना थे
"मशहूर हुए वो जो कभी क़ाबिल ना थे और तो और....
कमबख़्त मंजिल भी उन्हें मिली जो दौड़ में कभी शामिल ना थे
*रामनाथ कोविन्द को समर्पित
आडवाणी जी की कलम से ( दो पैग मारने के बाद)
___________________________&&&&&&______
कवि- कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती,
कवि- कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती,
आडवाणी- मैं झापड़ मार दूंगा साले
___________________________&&&&&&______
PM नही बनने दिया,
राष्ट्रपति नही बनने दिया,
PM नही बनने दिया,
राष्ट्रपति नही बनने दिया,
अब राम मंदिर बनेगा,
तो पुजारी में ही बनूगा!!
तो पुजारी में ही बनूगा!!
आडवाणी邏邏邏
___________________________&&&&&&______
*पति* - आज खाने में क्या बना रही हो ?
*पत्नी* -
आज पनीर चिली और मंचूरियन,
सब्जी में पनीर बटर मसाला, मलाई कोफ्ता, वेज़ अफ़गानी, चावल में हैदराबादी दम बिरयानी, बटर रोटी, मसाला कुलचा और पाइन एप्पल रायता,
साथ में हॉट चौकलेट, अखरोट बादाम का हलवा, साथ में आपके लिए ज़बरदस्त ठण्डी बियर...
आज पनीर चिली और मंचूरियन,
सब्जी में पनीर बटर मसाला, मलाई कोफ्ता, वेज़ अफ़गानी, चावल में हैदराबादी दम बिरयानी, बटर रोटी, मसाला कुलचा और पाइन एप्पल रायता,
साथ में हॉट चौकलेट, अखरोट बादाम का हलवा, साथ में आपके लिए ज़बरदस्त ठण्डी बियर...
*पति* - खाना बना रही हो *या नरेंद्र मोदी की तरह पागल बना रही हो !*
___________________________&&&&&&______
*छोटा सा शब्द*
*छोटा सा शब्द*
पढने में *'सेकंड*" लगता है सोचने मे *"मिनट"* लगता है
समझने मे *"दिन"* लगता है
*और*
साबित करने मे
पूरी जिन्दगी लग जाती है
वो है...✍
समझने मे *"दिन"* लगता है
*और*
साबित करने मे
पूरी जिन्दगी लग जाती है
वो है...✍
*|विश्वास|*
Good Morning
Good Morning
___________________________&&&&&&______
邏लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की - हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
*Sugar Free*
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
*Sugar Free*
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
___________________________&&&&&&______
:
शादी के पहले मां ने छोटी को सलाह दी-
.
छोटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
.
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
.
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
.
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो...
.
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे...!
शादी के पहले मां ने छोटी को सलाह दी-
.
छोटी ध्यान रखना कि यदि पति पहली बार रूठे तो रब रूठे,
.
दूसरी बार रूठे तो दिल टूटे,
.
तीसरी बार रूठे तो जग छूटे,
.
और अगर बार-बार ही रूठता ही रहे तो...
.
निकाल डंडा मार साले को, जब तक डंडा न टूटे...!
☝
बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है।
बाद में, किच किच किच किच।
ध्यान से हँसना कही पत्नी देख ना ले वरना ओले भी पड़ सकते है।
☝
✋
___________________________&&&&&&______
Wife - कोई नया शेर सुनाओ ?
Husband - संगमरमर से तराशा… ख़ुदा ने तेरी सूरत को..!
.
Wife (खुशी से) - आगे..आगे....?
Husband - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया..!
.
.
फिलहाल
Husband फरार है.
Husband - संगमरमर से तराशा… ख़ुदा ने तेरी सूरत को..!
.
Wife (खुशी से) - आगे..आगे....?
Husband - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया..!
.
.
फिलहाल
Husband फरार है.
___________________________&&&&&&______
मरीज: डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो,
मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढ़ा दी
डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है
पर मरीज घबराया हुआ है।
पर मरीज घबराया हुआ है।
डॉक्टर: ओ हो भाई आपरेशन करना पड़ेगा, बहुत खर्चा आयेगा, तैयार हो ?
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नहीं !
इतने में ही डॉक्टर की बीवी का फोन आया..
डॉक्टर:- हलो..
बीवी:- हलो छोड़ो,
ये बताओ मैं क्या करूं?
मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर।
ये बताओ मैं क्या करूं?
मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! सहारनपुर चौक पर।
डॉक्टर: आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट !
डॉक्टर: ओहो, तो उसे तुमने मारा है ! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है
पत्नी: तो अब क्या करूं ?
डॉक्टर: करना क्या है, चार-छह महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी
पत्नी: ठीक है जा रही हूँ !
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ
डॉक्टर : भाई कुछ नहीं हुआ है तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनों पियेंगे….
और हाँ, ये हरी टी शर्ट निकाल के जाना
___________________________&&&&&&______
पत्नी :- तुम तो कहते थे कि तुम "शादी" के बाद भी मुझे ऐसे ही "प्यार" करोगे ??
.
.
.
.
पति :- मुझे ये कहाँ पता था कि "तुम्हारी" शादी मुझसे ही हो जाएगी...!!!!
पत्नी :- तुम तो कहते थे कि तुम "शादी" के बाद भी मुझे ऐसे ही "प्यार" करोगे ??
.
.
.
.
पति :- मुझे ये कहाँ पता था कि "तुम्हारी" शादी मुझसे ही हो जाएगी...!!!!
___________________________&&&&&&______
Boy :- तुम मुझसे कितना प्यार करती हो❓
Girl :- JIO सिम के बैलेन्स जितना‼
Boy confused
अब साला unlimited समझूँ
या सिर्फ़ तीन महीनों के लिए समझूँ
Girl :- JIO सिम के बैलेन्स जितना‼
Boy confused
अब साला unlimited समझूँ
या सिर्फ़ तीन महीनों के लिए समझूँ
___________________________&&&&&&______
: प्रश्न - What's app का सबसे बड़ा फायदा क्या है ??
उत्तर - बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती। ✔✔✔✔✔✔ मार्क्स - 10/10
___________________________&&&&&&______
: जब भी जल्दीबाजी में गन्दे शर्ट के ऊपर स्वेटर पहन लो ,
साला उसी दिन धुप तेज़ निकलती है☹臘♂
___________________________&&&&&&______
: टीचर : तुम्हारे पास 10 आम हैं उनमें से 2 कोई ले ले, तो तुम्हारे पास कितने आम बचेंगे..?
बच्चा : 10 आम ! एक भी नही लेने दूंगा !!
टीचर : अगर कोई, 2 ज़बरदस्ती छीन ले तो कितने बचेंगे ???
बच्चा : 1 लाश और 10 आम..!!
___________________________&&&&&&______
藍
: सरकारी आंकड़े कहते हैं कि.. हमारी आने वाली पीढ़ियां
टाइगर नही देख पाएंगी !
.
तो.....
हम क्या करें ! हमने भी तो डायनासौर नही देखा .
.
कभी शिकायत की क्या हमने.. नहीं ना,
तो मुद्दे की बात यह है कि
हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 840 लडकियाँ बची है ।
.
इसलिए
SAVE GIRLS
टाइगर बाद में बचा लेंगे ।
.
बाइक पे पीछे पत्नी बैठानी है टाइगर नही !
और पत्नी कौन सी टाइगर से कम है। !....
: सरकारी आंकड़े कहते हैं कि.. हमारी आने वाली पीढ़ियां
टाइगर नही देख पाएंगी !
.
तो.....
हम क्या करें ! हमने भी तो डायनासौर नही देखा .
.
कभी शिकायत की क्या हमने.. नहीं ना,
तो मुद्दे की बात यह है कि
हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 840 लडकियाँ बची है ।
.
इसलिए
SAVE GIRLS
टाइगर बाद में बचा लेंगे ।
.
बाइक पे पीछे पत्नी बैठानी है टाइगर नही !
और पत्नी कौन सी टाइगर से कम है। !....
___________________________&&&&&&______
*सत्य को कहने के लिए किसी,*
*शपथ की जरूरत नहीं होती।*
*सत्य को कहने के लिए किसी,*
*शपथ की जरूरत नहीं होती।*
*नदियों को बहने के लिए किसी,*
*पथ की जरूरत नहीं होती।*
*पथ की जरूरत नहीं होती।*
*जो बढ़ते हैं जमाने में,*
*अपने मजबूत इरादों के बल,*
*अपने मजबूत इरादों के बल,*
*उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,*
*किसी रथ की जरूरत नहीं होती।*
*शुभ प्रभात*
*किसी रथ की जरूरत नहीं होती।*
*शुभ प्रभात*
___________________________&&&&&&______
: फौजियों की क्लास:-
Instructor - ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इसे देख कर आप तय कर सकते हो कि आपको किधर जाना हैं !
Jawan - Sir ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं !
Instructor - North Direction में एक बहुत बड़ा चुम्बक का पहाड़ हैं और ये उसी को Point करता हैं !
Jawan- सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ये किस Direction में Point करेगा !
Instructor - ये मैग्नेटिक कंपास हैं जो North Direction को Point करता हैं इसे देख कर आप तय कर सकते हो कि आपको किधर जाना हैं !
Jawan - Sir ये North में ही क्यों प्वाइंट करता हैं !
Instructor - North Direction में एक बहुत बड़ा चुम्बक का पहाड़ हैं और ये उसी को Point करता हैं !
Jawan- सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ये किस Direction में Point करेगा !
Instructor Confused हों गया और बोला - आपको इसका जवाब कल दूंगा !
अगले दिन क्लास में जवान नें फिर से वही सवाल पूछा - सर अगर हम पहाड़ के दूसरी तरफ चलें जाऐं तो ?????
Instructor - CO साहब के आदेश हैं पहाड़ के दूसरी तरफ कोई नहीं जाऐंगा .....
___________________________&&&&&&______
: *कण कण में विष्णु बसें,*
*जन जन में श्री राम!*
*प्राणों में माँ जानकी,*
*मन में बसे हनुमान!!*
✌ *दो चीजों को कभी व्यर्थ*
*नहीं जाने देना चाहिए*.....
*जन जन में श्री राम!*
*प्राणों में माँ जानकी,*
*मन में बसे हनुमान!!*
✌ *दो चीजों को कभी व्यर्थ*
*नहीं जाने देना चाहिए*.....
*अन्न के कण को*
*"और"*
*आनंद के क्षण को*
*"और"*
*आनंद के क्षण को*
*हमेशा मुस्कुराते रहिए*....
*कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये*
*✍,,
*जय श्री राम*
Shubh prabhat
*कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये*
*✍,,
*जय श्री राम*
Shubh prabhat
___________________________&&&&&&______
*भयानक सत्य कथा*
हमारे देश में
10+2 में '1st Class'में पास होने वाले विद्यार्थी टेक्नीकल में प्रवेश लेते है और वो वैज्ञानिक, डॉक्टर या इंजिनियर बनते है।
‘2nd Class’ में पास होने वाले BA में admission लेते है और administrator/IAS IPS बनते है और 1st Class वालों को हैंडल करते है।
‘3rd Class’ पास होने वाले कहीं पे भी प्रवेश नहीं लेते है ।
वो ठेकेदार बन जाते है और वो 1st और 2nd क्लास वालो को हैंडल करते है।
‘Fail’ होने वाले राजनीति में जा के तीनों पर कंट्रोल करते है।
जो बीच में पढाई ही छोड दें वो अंडरवर्ल्ड Don बन कर चारों पर कंट्रोल करते है।
जो बीच में पढाई ही छोड दें वो अंडरवर्ल्ड Don बन कर चारों पर कंट्रोल करते है।
और जो कभी स्कूल में गए ही नहीं।
वो बाबा बनते है और उपर लिखे पाँचो उनके पैर पड़ते है।
वो बाबा बनते है और उपर लिखे पाँचो उनके पैर पड़ते है।
भयानक सत्य कथा समाप्त
___________________________&&&&&&______
*"सफलता" की पोशाक*
*कभी तैयार नहीं मिलती*
*इसे बनाने के लिए*
*"मेहनत" का हुनर चाहिए.!*
*कभी तैयार नहीं मिलती*
*इसे बनाने के लिए*
*"मेहनत" का हुनर चाहिए.!*
*"अच्छे" और "सच्चे" रिश्ते*
*न तो "खरीदे" जा सकते हैं,*
*न ही "उधार" लिऐ जा सकते हैं*
*_इसलिए_*
*न तो "खरीदे" जा सकते हैं,*
*न ही "उधार" लिऐ जा सकते हैं*
*_इसलिए_*
*उन लोगों को जरूर "महत्व" दें*
*जो "आपको" महत्व देते हैं...*
*सुप्रभात*
*जो "आपको" महत्व देते हैं...*
*सुप्रभात*
___________________________&&&&&&______
*प्रार्थना और विश्वास*
*दोनों अदृश्य हैं*
*
*परंतु दोनों में इतनी ताकत है की*
*नामुमकिन को मुमकिन*
*बना देते हैं*
*शुभ-प्रभात*
*दोनों अदृश्य हैं*
*
*परंतु दोनों में इतनी ताकत है की*
*नामुमकिन को मुमकिन*
*बना देते हैं*
*शुभ-प्रभात*
___________________________&&&&&&______
*हास्य कविता*
*हास्य कविता*
अक्ल बाटने लगे विधाता,
लंबी लगी कतारी ।
सभी आदमी खड़े हुए थे,
कहीं नहीं थी नारी ।
सभी नारियाँ कहाँ रह गई,
था ये अचरज भारी ।
पता चला ब्यूटी पार्लर में,
पहुँच गई थी सारी।
मेकअप की थी गहन प्रक्रिया,
एक एक पर भारी ।
बैठी थीं कुछ इंतजार में,
कब आएगी बारी ।
उधर विधाता ने पुरूषों में,
अक्ल बाँट दी सारी ।
ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर,
जब पहुँची सब नारी ।
बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है,
नहीं अक्ल अब बाकी ।
रोने लगी सभी महिलाएं ,
नींद खुली ब्रह्मा की ।
पूछा कैसा शोर हो रहा है,
ब्रह्मलोक के द्वारे ?
पता चला कि स्टॉक अक्ल का
पुरुष ले गए सारे ।
ब्रह्मा जी ने कहा देवियों ,
बहुत देर कर दी है ।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने,
पुरुषों में भर दी है ।
लगी चीखने महिलाये ,
ये कैसा न्याय तुम्हारा?
कुछ भी करो हमें तो चाहिए,
आधा भाग हमारा ।
पुरुषो में शारीरिक बल है,
हम ठहरी अबलाएं ।
अक्ल हमारे लिए जरुरी ,
निज रक्षा कर पाएं ।
सोचकर दाढ़ी सहलाकर ,
तब बोले ब्रह्मा जी ।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ ,
अब हो जाओ राजी ।
थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी ,
रहे पुरुष पर भारी ।
कितना भी वह अक्लमंद हो,
अक्ल जायेगी मारी ।
एक औरत ने तर्क दिया,
मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये,
जीवन भर रोती है ।
ब्रह्मा बोले यही कार्य तब,
रोना भी कर देगा ।
औरत का रोना भी नर की,
अक्ल हर लेगा ।
एक अधेड़ बोली बाबा,
हंसना रोना नहीं आता ।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम,
खूब झगड़ना भाता ।
ब्रह्मा बोले चलो मान ली,
यह भी बात तुम्हारी ।
झगड़े के आगे भी नर की,
अक्ल जायेगी मारी ।
ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से,
अंतिम वचन हमारा ।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दिए,
पूरा न्याय हमारा ।
इन अचूक शस्त्रों में भी,
जो मानव नहीं फंसेगा ।निश्चित समझो,
उसका घर नहीं बसेगा ।
कहे कवि मित्र ध्यान से,
सुन लो बात हमारी ।
बिना अक्ल के भी होती है,
नर पर नारी भारी।
樂
___________________________&&&&&&______
☘☘☘☘☘
*"आनंद"*
*एक "आभास" है*
*जिसे हर कोई ढूंढ रहा है...*
*"आनंद"*
*एक "आभास" है*
*जिसे हर कोई ढूंढ रहा है...*
*"दु:ख"*
*एक "अनुभव" है*
*जो आज हर एक के पास है..*
*एक "अनुभव" है*
*जो आज हर एक के पास है..*
*फिरभी जिंदगी में*
*वही "कामयाब" है*
*जिसको*
*खुद पर "विश्वास" हे...!!!*
*वही "कामयाब" है*
*जिसको*
*खुद पर "विश्वास" हे...!!!*
Good morning
___________________________&&&&&&______
___________________________&&&&&&______
आज बाजार में एक बेहद खूबसूरत महिला दिखी।
मैं खड़ा होकर उसे देखता ही रह गया
तभी वो मेरे पास आई और बोली...
भाईसाब दिख तो मैं आँख से भी जाऊंगी..
मुँह तो बन्द कर लो।।
मुँह तो बन्द कर लो।।
___________________________&&&&&&______
I called my friend yesterday night at 10.30 pm on phone, he said he was very busy, working on a special Project "Aqua Thermal treatment of Ceramics, Aluminium and Steel under a constrained environment".
I was impressed.
Later I realized - saala bartan dho raha tha , under the supervision of his wife !!
English is a Beautiful language !!!藍藍
___________________________&&&&&&______
*प्रभातपुष्प*
*अभिमान तब आता है*
*जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है,*
*और*
*सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है, कि आप ने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है*
*जो दूसरों को इज़्ज़त देता है*
*असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है*
*क्योकि*
*इंसान दूसरो को वही दे पाता है*
*जो उसके पास होता है।*
*शुभ प्रभात*
*आज का दिन शुभ हो*
*जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है,*
*और*
*सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है, कि आप ने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है*
*जो दूसरों को इज़्ज़त देता है*
*असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है*
*क्योकि*
*इंसान दूसरो को वही दे पाता है*
*जो उसके पास होता है।*
*शुभ प्रभात*
*आज का दिन शुभ हो*
___________________________&&&&&&______
*दर्द* *कितना* *खुशनसीब* *है* *जिसे*
*पा* *कर* *लोग* *अपनों* *को* *याद*
*करते* *है*, *दौलत* *कितनी*
*बदनसीब* *है* *जिसे* *पा* *कर* *लोग*
*अक्सर* *अपनों* *को* *भूल* *जाते* *है*...
*पा* *कर* *लोग* *अपनों* *को* *याद*
*करते* *है*, *दौलत* *कितनी*
*बदनसीब* *है* *जिसे* *पा* *कर* *लोग*
*अक्सर* *अपनों* *को* *भूल* *जाते* *है*...
*जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं... तब मन में यह विचार जरूर आता है कि, परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है। मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता। पर याद रखना...जब परीक्षा चल रही होती तब शिक्षक मौन रहते हैं।*
सुप्रभात...
आपका दिन शुभ हो....
___________________________&&&&&&______
एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा -
.
.
"मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी ...।"邏樂
.
. .
.
सब एक दम से चुप हो गए।☺
तब
बात आगे बढ़ाते
हुए कहा -
"वह औरत मेरी माँ थी"..嵐
समारोह में कहा -
.
.
"मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी ...।"邏樂
.
. .
.
सब एक दम से चुप हो गए।☺
तब
बात आगे बढ़ाते
हुए कहा -
"वह औरत मेरी माँ थी"..嵐
सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई...
वहाँ मौजूद हमारे ek भाई ने
यही कथन अपने घर में
चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा....।
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला - " मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी.."
. .
.
.
. पर इसके बाद की लाईनें बेचारा
नशे की वजह से भूल गया और
बुदबुदाया...☹
.
मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी...
।
बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
बेलन से हाथ, पैर, थोबड़ा, पसली...टूट चुकी थी,
बाल नोचे हुए थे,
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था 拉洛
.
MORAL- dont copy if u
can't paste..properly...
嵐
यही कथन अपने घर में
चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा....।
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला - " मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी.."
. .
.
.
. पर इसके बाद की लाईनें बेचारा
नशे की वजह से भूल गया और
बुदबुदाया...☹
.
मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी...
।
बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
बेलन से हाथ, पैर, थोबड़ा, पसली...टूट चुकी थी,
बाल नोचे हुए थे,
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था 拉洛
.
MORAL- dont copy if u
can't paste..properly...
嵐
___________________________&&&&&&______
Comments
Post a Comment