Skip to main content

दुनिया के 10 खतरनाक आतंकी संगठन

1. ISISI -- दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक ISIS का गढ़ इराक और सीरिया है ISIS का मुख्य सरगना अबू बकर अल बगदादी है इस संगठन में दुनियाभर के मुस्लिम शामिल हैं इस संगठन के साथ लड़ने के लिए ब्रिटेन के मुस्लिम युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा है भारत के केरल से भी कुछ युवाओं के इसमें शामिल होने की जानकारी अब तक मिली है
2. अलकायदा -- अलकायदा को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी संगठन माना जाता है अलकायदा की स्थापना सन 1989 में ओसामा बिन लादेन ने की थी और ओसामा बिन लादेन ही इसका एक लंबे समय तक सरगना बना रहा इसका मुख्य देश अफगानिस्तान और तालिबान के इलाके था इस संगठन को अमेरिका में 11 सितंबर के हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है सन 2012 में ओसामा बिन लादेन की मृत्यु के बाद अल जवाहिरी इसका सरगना बना जो अभी तक इसका मुखिया है
3. तालिबान--- तालिबान 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में सत्ता में रहा है यह अफगानिस्तान का एक बहुत ही ताकतवर आतंकवादी संगठन है इसकी स्थापना मुन्ना मोहम्मद उमर ने की थी अमेरिका पर हमले के बाद अमेरिका ने जब पलटवार में अफगानिस्तान पर हमला किया तब इस आतंकी संगठन की कमर ही तोड़ दी लेकिन यह संगठन अभी भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में अभी भी इसका वर्चस्व कायम है
4. तहरीक-ए-तालिबान पाक--- तहरीक-ए-तालिबान पार्क संगठन को पेशावर के आर्मी स्कूल में हमला करने के लिए जाना जाता है यह संगठन पाकिस्तान अफगानिस्तान आदिवासी क्षेत्र में सक्रिय है इसका सरगना बैतुल्लाह महमूद है
5. अल नुसरा फ्रंट-- यह संगठन अलकायदा की एक शाखा के तौर पर काम करता है इसका कार्यक्षेत्र मुख्यतः सीरिया और लेबनान में है इस संगठन का सरगना अबू मोहम्मद अल जुलानी था जो बशर अल असद शासन के खिलाफ सीरियाई नागरिक युद्ध में शामिल था
6. हिजबुल्लाह-- इराक और सीरिया का इस संगठन को समर्थन हासिल है यह संगठन 1982 से लेबनान के ग्रह युद्ध में सक्रिय है इजराइल सुन्नी अरब देशों के दुश्मन को लेबनान की 41 फ़ीसदी आबादी का समर्थन हासिल है
7. बोको हराम - बोको हराम एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन है इसकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में की जाती है इस संगठन ने एक स्कूल से 250 लड़कियों को अगवा कर लिया था जिसके बाद यह काफी समय तक चर्चा में रहा अभी कुछ समय पहले एक गांव में आग लगा दी और 2000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया यह तो सिर्फ एक बानगी भर है नाइजीरिया के ऐसे ऐसे किस्से सुनने में आते हैं जिनको सुनकर ही रूह कांप उठती है यह संगठन मानवता के नाम पर एक कलंक है
8. हमास - हमास फिलिस्तीन का आतंकी संगठन है इसकी स्थापना सन 1987 में हुई थी यह संगठन फिलिस्तीन के नागरिकों का संगठन है जो अपने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं यह अपने को अपने देश का सिपाही कहते हैं लेकिन इस संगठन को आत्मघाती हमलों के लिए जाना जाता है
9. Fark -- यह एक कम्युनिस्ट संगठन है जो लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में सक्रिय है ग्रामीण इलाकों में इस संगठन के लगभग 10 से 12000 लड़के हैं इसकी स्थापना सन 1964 में हुई थी
10. Pkk- कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी यानी PK के इसका गठन 1978 में तुर्की में हुआ था यह संगठन कुर्द जाति का संगठन है जो ईरान तुर्की सीरिया और इराक के बड़े इलाके में रहती है यहां के रहने वाले मुस्लिम कुर्दों को असली मुसलमान नहीं मानते और कुर्दों पर लगातार सभी देशों के द्वारा अत्याचार होते रहते हैं जिनके खिलाफ यह संगठन कार्य करता है और यह संगठन एक स्वतंत्र कुर्द राज्य के लिए सक्रिय है


Comments