Skip to main content

ITR-1 इनकम टैक्स फाइलिंग





1. इनकम टैक्स को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को ई-फाइलिंग (e-Filing) कहा जाता है। यह सरल भी है, सुलभ भी। सभी संबंधित दस्तावेज यदि अपडेट हों और पास रखकर बैठें तो कंप्यूटर से ई-फाइल करने में कोई झंझट तो नहीं ही होगा और समय भी बचेगा। आयकर विभाग की वेबसाइट है यह- incometaxindiaefiling.gov.in नीचे जो प्रक्रिया हम बता रहे हैं, उसमें जितने भी बोल्ड शब्द हैं, वे क्लिकेबल हैं। 
2. इनकम टैक्स रिटर्न की ई-फाइलिंग के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा। इसमें अकाउंट बनाने के लिए पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ (जन्मदिवस) जैसी पर्सनल डीटेल का प्रयोग करना होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाएं। आपका पैन नंबर (PAN) आपका यूजर आईडी होगा।
3. ई-फाइलिंग के दो तरीके हैं- पहला है कि आप आयकर विभाग की वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन पर जाएं और आपके लिए अपेक्षित है, वह फॉर्म डाउनलोड करें। उसे अपने पीसी पर सेव कर लें और इसे सही तरीके से भर लें। generate XML पर क्लिक करें, फिर से वेबसाइट पर जाएं और upload XML पर क्लिक करें। पर ध्यान रहे इसलिए लिए पहले ऑपको लॉग इन होना होगा। अपलोड एक्सएमएल के जरिए वह फॉर्म अपलोड करें जो आपने कुछ देर पहले भरा है। सब्मिट पर क्लिक करें।

4. एक क्विक तरीका भी है। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें। e-file section पर जाइए, लॉग इन करिए, जो फॉर्म और असेसेमेंट ईयर अपेक्षित है उसे सेलेक्ट करें, और संबंधित जानकारी भर दें।
5. फॉर्म चुनते समय यह सावधानी बरतें कि आपको जो फॉर्म चुनना (सेलेक्ट करना) है, वह आपकी सैलरी के मुताबिक हो। इन्डिविजुअल (सैलरी), पेंशन इनकम, एक मकान (एक प्रॉपर्टी) से इनकम या अन्य आयस्रोतों से इनकम (लॉटरी के अतिरिक्त) के केस में फॉर्म ITR-1, जिसे 'सहज' भी कहा जाता है, सेलेक्ट करना होगा। पूंजीगत लाभ होने की दिशा में ITR-2 सेलेक्ट करना होगा। एक से अधिक घर होने की दिशा में ITR-2A चुनें, लेकिन इस केस में आपको कोई पूंजीगत लाभ (कैपिटल गेन) नहीं होना चाहिए। ITR-3,4,4S फॉर्म कारोबारियों और प्रफेशनल्स के लिए है।
6. रिटर्न फाइल करते समय अपने पास ये दस्तावेज रख लें- पैन नंबर, फॉर्म 16, आपके खातों पर मिला संबंधित वित्तीय वर्ष का कुल ब्याज, टीडीएस (TDS) संबंधी डीटेल और सभी तरह के निवेशों संबंधी सबूत।  होमलोन और इंश्योरेंस संबंधी डॉक्युमेंट्स भी अपने पास रखें।  इनकम टैक्स की साइट से फॉर्म 26AS भी डाउनलोड कर सकते हैं जो आपकी टैक्स स्टेटमेंट शो करता है जो आपके द्वारा दिया जा चुका है। अपना टैक्स रिटर्न वैलिडेट करने के लिए आप इस फॉर्म का सहारा ले सकते हैं।
7. एक नई बात, इस साल से एक नया नियम लागू हुआ है। यह उन लोगों के लिए है जिनकी सालाना आय 50 लाख रुपए से अधिक है। ऐसे करदाताओं को अपने फॉर्म में दिया गया एक अतिरिक्त कॉलम AL भरना होगा, इसमें उन्हें अपनी सभी संपत्तियों की वैल्यू और लायबिलिटीज़ के बारे में मांगी गई जानकारी भरनी होगी। एएल यानी असेट्स और लायबिलिटीज़।
8. यदि डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल करके रिटर्न सब्मिट किया गया है तो फॉर्म सब्मिट करते समय acknowledgement number यानी एक प्रकार की रसीद जेनरेट होगा। यदि बिना डिजिटल सिग्नेचर के सब्मिट हुआ है तो ITR-V जेनरेट होगा और यह आपके साइट पर रजिस्टर ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगा। ITR-V एक प्रकार की रसीद ही है कि आपका रिटर्न सब्मिट हो गया।
9. अब इस ITR-V को साइन करके बेंगलुरु कार्यालय (जहां आपका रिटर्न प्रोसेस होता है) भेज दें, 120 दिनों के भीतर यह संबंधित कार्यालय पहुंच जाना चाहिए ताकि टैक्स फाइलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। यदि यह कागजात आप समय से बेंगलुरु कार्यालय नहीं पहुंचाएंगे तो रिटर्न की प्रक्रिया अधूरी ही मानी जाएगी, इसलिए इसकी अनदेखी न करें। चिंता न करें, बेंगलुरु कार्यालय का पता इसी फॉर्म के आखिर में लिखा हुआ है। उस पते पर पोस्ट कर दें।
10. टैक्सपेयर्स वेबसाइट पर ई-वेरिफाई रिटर्न ऑप्शन पर जाकर ई- वेरिफाई भी कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के जरिए भी आप वेरिफाई कर सकते हैं। यदि इस तरीके को अपनाते हैं तो बेंगलुरु ऑफिस में ITR-V भेजे बिना भी काम चल जाएगा।






Note - इसमें दी गई सारी जानकारी में अगर कुछ भी गलत पाया जाता है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे 




Motivation
5-common-habits-of-successful-people

व्यक्तित्व

Ramnath-kovind--president-of-india और 
समसामयिक लेख

₹2000 के फटे नोट नहीं ले रहे हैं बैंक
Travel blog
shauripur-jain-mandir
delhi-kolkata-warerway
jagdalpur-places-to-visit
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
Raipur-travel
kanpur-travel
फिरोजाबाद के दर्शनीय स्थल

Health blog
अजवाइन के फायदे
मोटापा और डायबिटीज नाशक दलिया
डेंगू के घरेलू उपाय डेंगू के घरेलू उपाय
How-to-increase-immunity इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं

Mislleneos
उच्च शिक्षा के नियामक
दुनिया की सबसे बड़ी मूर्तियां
Talab jodo pariyojana तालाब जोड़ो परियोजना
kendriy-bus-nigam केंद्रीय बस निगम
atm-bank-of-india ATM बैंक ऑफ इंडिया
out-of-home-success घर से बाहर सफलता के 5 सूत्र
qatar-international-event कतर  इंटरनेशनल इवेंट
karjmafi-aur-kisan कर्ज माफी और किसान

marrige-certificate-online मैरिज सर्टिफिकेट
गुरु शंकराचार्य एक आलोचना
Itr-1income tax file kaise kare

Share bazar blog
Mutual fund
10-ways-to-convert-black-money-to-white


Tech blog
How-to-delete-whatsapp-permanetly
मोबाइल को रिमोट कंट्रोल बनाना
मोबाइल को टीवी रिमोट बनाना
Android app se पैसे कैसे बनाएं
Online पैसे कमाने के तरीके
new-whatsapp-features
ब्लॉग कैसे बनाएं


Dharm
रामचरितमानस अरण्यकांड
रामचरितमानस किष्किंधा कांड
सुंदरकांड रामचरितमानस
रामचरितमानस उत्तरकांड एक से 50 पद
रामचरितमानस उत्तरकांड पद 50 से 100
श्री राम का जीवन परिचय तिथि वार
रामचरितमानस उत्तरकांड 101 से 129 पद
रामचरितमानस लंकाकांड पद 66 - 121
रामचरितमानस लंका कांड पद एक से 65
रामचरितमानस बालकांड पद 350 से 361
रामायण बालकांड पद 300 से 350
रामचरितमानस बालकांड पद 250 से 300
रामचरितमानस बालकांड पद 200 से 250
रामचरितमानस बालकांड पद 150 से 200
रामचरितमानस बालकांड पद 100 से 150
रामचरितमानस बालकांड पद 50 से 100
रामचरितमानस बालकांड 1 से 50 पद
रामचरितमानस अयोध्या कांड पद 1- 50
हनुमान जी की आरती

Comments