Skip to main content

रोहिंग्या मुस्लिम एक त्रासदी

रोहिंग्या मुस्लिम एक त्रासदी रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश और बर्मा के बॉर्डर पर रहने वाली एक कम्युनिटी है यह लोग 15 वी शताब्दी से बांग्लादेश से वर्मा की तरफ बस से चले आ रहे हैं अधिकांश रोहिंग्या ब्रिटिश शासन के दौरान बांग्लादेश से बर्मा की तरफ खेतों में मजदूरी के लिए ले जाए गए मजदूर हैं उस समय इस इलाके में जमीन खाली पड़ी थी और वहां पर जनसंख्या न्यूनतम थी जिस कारण मजदूरों की आवश्यकता थी और पूरे इलाके में ब्रिटिश शासन था ब्रिटिशर्स इन्हें खेतों में मजदूरी के लिए बांग्लादेश से वर्मा की तरफ बुलाते थे धीरे धीरे यह लोग उसी इलाकों में बसने लगे और इनकी अपनी एक खुद की कम्युनिटी बनने लगी आज इनकी खुद की एक भाषा है और एक संस्कृति डेवलप हो चुकी है लेकिन पिछले कुछ दशकों से रोहिंग्या म्यामार जिसकी पुराना नाम वर्मा है उसकी आर्मी के द्वारा बहुत ज्यादा ही सताए जा रहे हैं और आज के समय में बड़ी मानवीय त्रासदी का या यह कह सकते हैं कि नस्लीय सफाई का एक जीता जागता उदाहरण है 

Comments