1. हम किसी व्यक्ति की सनक के हिसाब से सरकार नहीं चलाते , हमारा विकास सुधारों द्वारा संचालित है , हमारे सुधार नीति द्वारा संचालित हैं और हमारी नीतियां लोगों द्वारा संचालित हैं
2. मेरे लिए पूरा गुजरात ही एस ई जेड (SEZ) है – S – स्पिरिचुऐलिटी (Spirituality), E – एंटरप्राइज (Enterprise) एंड (and) Z – जील (Zeal)
3. आईटी + आईटी = आईटी (IT+IT=IT) , इंडियन टैलेंट + इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी = इंडिया टुमारो (Indian Talent+Information Technology = India Tomorrow)
4. मेरे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं है, बल्कि एक मिशन (Mission) है
5. मैं 07-10-2001 को C.M. नहीं बना . मैं हमेशा से C.M. था , मैं आज C.M. हूँ और हमेशा C.M. रहूँगा, क्योंकि मेरे लिए C.M. का मतलब चीफ मिनिस्टर (Chief Minister) नहीं बल्कि कॉमन मैन (Common Man) है
6. इच्छा + स्थिरता = संकल्प और संकल्प + कड़ी मेहनत = सफलता
7. समाज की सेवा करने का अवसर हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है
8. कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह तो संतोष लाती है
9. हममें से हर किसी के अन्दर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं . जो अच्छों पर ध्यान केन्द्रित करने का निर्णय लेते हैं वो ही जीवन में सफल होते हैं
10. काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं उसमे अपनी आत्मा डाल देता हूँ . ऐसा हर एक अवसर अगले अवसर का द्वार खोल देता है
11. दीपक की लौ के समान, ऊपर उठना हममें से हर एक की स्वाभाविक इच्छा है, चलिए इस इच्छा का सम्मान करें
12. हमारा लक्ष्य भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास है
13. केवल वो जो निरंतर चलते रहते हैं , बदले में मीठा फल पाते हैं, सूरज की अटलता को तो देखो – गतिशील और लगातार चलने वाला, कभी ठहरने वाला नहीं, इसलिए बढ़ते रहो
14. मेरे जीवन में मिशन (Mission) सब कुछ है . एम्बिशन (Ambition) कुछ भी नहीं, यदि मैं नगर निगम (Municipality) का भी अध्यक्ष होता तो भी उतनी ही मेहनत से काम करता जितना C.M. होते हुए करता हूँ
15. केंद्र सरकार की आतंकवाद (Terrorism) से निपटने की कोई इच्छा नहीं है. यह समय की माँगा है कि आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए, जैसा की अमेरिका (USA) ने 9/11 के बाद किया और तब से आतंकवादी (Terrorist) उस देश की तरफ देखने की हिम्मत नहीं कर पाए
16. मैं केंद्र की सरकार को चेतावनी देना चाहता हूँ कि कश्मीर का मुद्दा बहुत संवेदनशील (Sensitive) है और उन्हें किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले देश की जनता को विश्वास में लेना होगा
17. गुजरात ने हमेश देश को एक नया रास्ता दिखाया है. महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने आजादी के लिए देश का नेतृत्व किया और अब गुजरात कृषि, शिक्षा, और पेट्रो रसायन जैसे कई क्षेत्रों में देश में अग्रणी है
18. गुजरात संभवतः एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाता है
19. पश्चिम में लोगों ने भारतीयों के प्रति एक गलत धारणा बना राखी है क्योंकि हम पेड़ों की पूजा करते हैं. हम पेड़ों को देवी-देवता का नाम देते हैं और फिर भी उन्हें काट देते हैं. इसी तरह, हिन्दू देवता किसी न किसी जानवर, पक्षी या पेड़ से सम्बंधित होते हैं. ये हमें उनका सम्मान करना सीखाता है
20. जब कोई और खिलाड़ी (Player) कम रन बना कर आउट होता है तो लोग दुखी नहीं होते , लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अगर 90 रन पर भी आउट होता है तो उसकी आलोचना होती है क्योंकि लोग उसका आंकलन एक अलग स्तर पर करते हैं. मैं खुश हूँ कि मुझे भी उम्मीदों के पैमाने पर आँका गया है, न कि यश-अपयश के पैमाने पर
21. राजनीति में कोई पूर्ण विराम (Full Stop) नहीं होता
22. लोकतंत्र में, जनमत हमेशा निर्णायक होता है और हम सभी को विनम्रता के साथ इसे स्वीकार करना होगा
23. पकिस्तान में सिखों पर अत्याचार किया जा रहा है . उन्हें जज़िया( गैर–मुसलमानों की रक्षा के लिए देने वाला कर यानि Tax) देने के लिए कहा जा रहा है , उन्हें पांच करोड़ रूपये देने के लिए कहा जा रहा है. मैं हमारे प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूँ कि उन्होंने अब तक इसके लिए क्या किया है?
24. जब हम कहते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री कमजोर हैं, तब हम उसकी शारीरिक योग्यता के बारे में बात नहीं कर रहे होते हैं , बल्कि हमारा मतलब होता है कि जिस पद पर वो बैठे हैं उसकी गरिमा कम हो गयी है . जिस कार्यालय में वो बैठते हैं , प्रधानमंत्री कार्यालय उसे सबसे ताकतवर माना जाता है , एक सशक्त कार्यालय , लेकिन इस कार्यालय की शक्ति दिखाई नहीं देती
25. गुजरात में मुसलमानों के बीच साक्षरता (Literacy) किसी भी अन्य राज्य (State) की तुलना में अधिक है
26. हर एक नीति (Policy) के लिए उनके पास एक मिसाल (Example) है . मेरी दादी (Grandmother) ने ये किया, मेरे पिता ने वो किया और मेरे पर-दादा ने कुछ और किया . क्या ऐसे ही आप देश चलाते हैं?
“यदि 125 करोड़ लोग एक साथ काम करे, तो भारत 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा.”
“क्यू ना हम गरीबी के विरुद्ध एक विजयी अभियान शुरू करे. आओ साथ मिलकर गरीबी हटाये.”
“सबका साथ – सबका विकास, यही हमारा मन्त्र है.”
“एक बार यदि हमें ये निश्चित कर लिया की हमें कुछ करना है, तो हम मिलो तक आगे बढ़ सकते है.”
“सरकार केवल कुछ लोगो की नहीं है, बल्कि ये तो सभी सामान्य लोगो के लिए है.”
“हम यहाँ किसी पद के लिए नहीं बल्कि किसी जवाबदारी के लिए है.”
“अच्छे दिन हम पर निर्भर करते है.”
“निराश होने का कोई कारण नहीं है. भारत तेज़ी से विकास कर रहा है और हमारे युवाओ का हुनर भारत को और आगे बढ़ा रहा है.”
“मुझे देश के लिए मरने का कोई मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे देश के लिए जीने का मौका जरुर मिला.”
“यह देश राजनीतियो और सरकार के मंत्रियो द्वारा नहीं बनाया गया. बल्कि ये देश के किसानो, मजदूरो और हमारी माता-बहनों और युवायो ने बनाया है.”
“काम करने का अवसर मिलना ही मेरे लिए अच्छे भाग्य समान है. मै मेरी आत्मा अपने काम में लगा दूंगा. ऐसा हर एक अवसर मेरे लिए अगले अवसर का गेट खोलता है.”
“बच्चे, जो पहले माँ, पापा कहते थे, वे अब अब की बार मोदी सरकार कह रहे है. यही सच्ची प्रजातंत्र की ताकत है.”
“एक गरीब परिवार का बेटा आज तुम्हारे सामने खड़ा है. यही प्रजातंत्र की ताकत है.”
“मै आपसे वादा करता हु की, यदि आप 12 घंटे काम करोंगे, तो मै 13 घंटे काम करूंगा. यदि आप 14 घंटे काम करोगे, तो मै 15 घंटे काम करूंगा. क्यों? क्योकि मै कोई ‘प्रधान मंत्री’ नहीं बल्कि ‘प्रधान सेवक’ हु.”
More :- Motivational Inspirational Quotes In Hindi
“मेरे लिए लगन, श्रद्धा और निष्ठा से काम करना ही, सच्चा धर्म है.”
“केवल वे जो मीठे मुनाफे की चाह में चलते रहते है…. वे सूरज की दृढ़ता को देखे – जो हमेशा सक्रीय और बढ़ता चला जाता है… कभी सुप्त नहीं होता…..इसलिए हमेशा आगे बढ़ते रहो.”
“मै एक ऐसा भारत बनाऊंगा जहा सारे अमेरिकन्स भारत का वीसा लेने लाइन में खड़े रहेंगे.”
“यदि आपके पास एक बंदूक है तो आप पूरी धरती को लाल बना सकते है लेकिन यदि आपके पास हल है तो आप पूरी धरती को हरा-भरा कर सकते है.”
“केवल नेपाल के लोग ही नहीं बल्कि वे भी जो प्रजातंत्र की ताकत पर भरोसा रखते है वे नेपाल और उसकी सभा को देखे.”
“हम सभी साथ में चल सकते है, साथ में काम कर सकते है और साथ में विकास भी कर सकते है. हमें इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिये.”
“ये बहोत जरुरी है की हम हमारे युवायो की तरफ किस नज़र से देखते है. उन्हें केवल एक नए मतदाता के रूप में देखता बहोत बड़ी गलती होंगी. आजके युवा नयी पीढ़ी की सबसे बड़ी ताकत है.”
“देश अपने एक लक्ष्य, एक दिशा, एक इरादे और एक निर्णय के पीछे ही जा रहा है.”
“मै बहोत आशावादी आदमी हु और एक आशावादी आदमी ही देश को आशावादी बना सकता है.”
“IT+IT = IT, भारतीय प्रतिभा + तंत्रज्ञान (IT) = भारत का विकास (भारत का कल).”
“हमारे रक्षक की ताकत मरने वाले की ताकत से कई ज्यादा है.”
“हमारा अभियान कौशल (SKILL) का विकास करना है. संतृप्त सिस्टम से हम कोई विकास नहीं कर सकते.”
हमने साथ में आज़ादी की लड़ाई लढी. हमारे पास तब कोई सरकार नहीं थी, मदद के लिए कोई हथियार नहीं थे. हमसे उस समय विश्व के सबसे बड़े साम्राज्य को बिना किसी सरकार के बिना किसी हथियार के पराजित किया था.”
Best Collection Of Narendra Modi Thoughts In Hindi
“दुनिया बदल चुकी है. भारत अब किसी कोने में नहीं बैठा दिखेंगा अब भारत अपना भविष्य निर्मित करेंगा.”
“हम में से हर एक के पास या तो अच्छे गुण है या बुरे गुण है. लेकिन जिन्होंने अच्छे गुणों पर ध्यान केन्द्रित किया उन्होंने निश्चित ही सफलता प्राप्त की.”
“समाज की सेवा करने का अवसर मिलना मतलब, देश के प्रति अपने कर्ज को चुकाने के बराबर है.”
“मेरा संघर्ष ही जीवन को फाइल (दस्तावेजो) में ले जाना है.”
“हम में से हर एक के पास आग की तरह बढ़ने की शक्ति है. तो क्यों ना हम इस शक्ति का उपयोग करे.”
PIO कार्ड धारक – को वीसा से संबंधित बहोत सी परेशानिया है. किसने उन्हें जीवनभर का वीसा देने का निर्णय लिया.
“क्या मुझे कोई बता सकता है की हम क्या कर रहे है, क्या हमने कभी अपने आप से पूछा की हम जो भी काम कर रहे है क्या वह गरीबो या देश के लिए फायदेमंद है? हम हमेशा यही सोचते है की ‘मै देश के बारे में क्यों सोचु’ हमारा यही रवैया देश की प्रगति में सबसे बढ़ी रूकावट है.”
“हमारा दिमाग कभी मुश्किलें पैदा नहीं करता. हमारी सोच मुश्किलें पैदा करती है.”
“महात्मा गांधी ने कभी स्वच्छता के साथ समझौता नहीं किया. उन्होंने हमें आज़ादी दी. हमें उन्हें एक स्वच्छ भारत देना चाहिये.”
“एक सरकार वह होती है जो गरीबो के बारे में सोचती है और उनकी आवाज़ सुनती है. सरकार ने हमेशा गरीबो के लिए जीना चाहिये.”
“मेरे जीवन में मेरे अभियान ही सब कुछ है….भले ही मै महानगरपालिका का अध्यक्ष ही क्यों न रहू मै हमेशा एक मुख्यमंत्री की तरह ही काम करने की कोशिश करता हु.”
“मै भले ही तुमसे मिलो दूर क्यों न रहू, लेकिन मै मेरे गरीब भाइयो के दुःख, दर्द को समझ सकता हु.”
“मै सभी माता-पिता से पूछना चाहता हु की, जब उनकी बेटी 11 से 14 के बिच होती है, तब वे अपने बेटी की हर एक गतिविधियों पर ध्यान रखते है. क्या वही माता-पिता बाद में अपने बेटे-बेटियों से पूछते है की वे अब तक कहा थे? किनसे मिले? क्या कर रहे थे? रेपिस्ट करने वाला भी किसी का बेटा ही होता है! माता-पिता को इस बात की पूरी जवाबदारी लेनी चाहिये की उनका बेटा-बेटी क्या करता है, कहा रहता है, वह किस दिशा में जाता है.”
“लोकतंत्र में, लोगो का निर्णय हमेशा अंतिम होता है और हम सभी को इसे मानना चाहिये.”
“मै सभी सहभागियों को मेक इन इंडिया – MAKE IN INDIA के लिए आमंत्रित करता हु.”
“मेरे लिए राजनीती कोई लक्ष्य नहीं….बल्कि ये तो एक अभियान है.”
“क्यों न ‘ZERO-DEFECT & ZERO-EFFECT’ के बारे में सोचे. उत्पादन में कमी किये बिना ही क्यों न वातावरण को शुद्ध बनाये.”
“मै आज यहाँ तक चाय बेच-बेचकर पहोचा हु.”
“लोग हमारे बारे में सोचते है की भारत देश सापो का और काले जादू का देश है. लेकिन हमारे युवायो ने अपने IT कौशल से विश्व को हैरान कर रखा है. डिजिटल इंडिया ही मेरा सपना है.”
“हमें 3 चीजो का गर्व है – प्रजातंत्र, जनसांख्यिकीय लाभांश और डिमांड”
“कठिन परिश्रम कभी असफल नहीं होता. वह आपको संतुष्ट ही करता है.”
“हमारे पूर्वज सापो के साथ खेलते थे और आज हम माउस के साथ खेलते है.”
“इच्छा + स्थिरता = क्रांति, क्रांति + कठिन परिश्रम = सफलता.”
“सारी दुनिया हमारे पास आ रही है, लेकिन हम, भारतीय दुनिया भर में जा रहे है.”
“हम किसी एक के भरोसे पर सरकार नहीं चला रहे है, हमारा विकास सुधार से प्रेरित है, हमारा सुधार नीति से प्रेरित है और हमारी नीति लोगो से प्रेरित है.”
Comments
Post a Comment