कई बार ऐसा होता है कि सिम खरीदने के लिए दिए गए डॉक्यूमेंट गलती से अदला-बदली या इधर-उधर हो जाते हैं। जिसकी वजह से हमें किसी और के नाम पर सिम दे दी जाती है। पर जब सिम के साथ कोई दिक्कत हो जाती है तब गलत नाम और जानकारी के कारण वह दिक्कत दूर नहीं हो पाती। आइए जानते हैं ऐसे कुछ तरीके जिनसे यह यह पता लगाया जा सकता है सिम किसके नाम पर रजिस्टर है।
एयरटेल सिम
एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए सबसे पहले माय एयरटेल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले उसके बाद इस ऐप में अपना एयरटेल मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर लें। मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होगा। जिसके बाद इस ऐप को ओपन करके समस्त जानकारी जैसे सिम इस्तेमाल करने वाले का नाम तथा एड्रेस पता किया जा सकेगा।
my airtel app
वोडाफोन सिम
वोडाफोन सिम का मालिक कौन है यह पता करने के लिए माय वोडाफोन ऐप डाउनलोड करना होगा। जहां पर वोडाफोन का वह सिम का नंबर डालना होगा जिसके बारे में जानकारी लेनी है। जैसे ही माय वोडाफोन अप्प में नंबर रजिस्टर हो जाएगा वैसे ही वोडाफोन के इस ऐप द्वारा सिम के मालिक, उसका पता, मोबाइल बैलेंस, डाटा बैलेंस आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
my vodafone app
जियो सिम
जियो सिम के उपयोगकर्ता का नाम पता करने के लिए माय जिओ ऐप गूगल ऍप पर से डाउनलोड करना होगा। यहां पर अपना नंबर डालने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह ऐप खुद से ही सिम द्वारा रजिस्टर्ड हो जाता है। सिम रजिस्टर्ड होने के बाद सिम की जानकारी आसानी से पता की जा सकती है।
my jio app
आईडिया सिम
गूगल प्ले स्टोर से माय आईडिया ऐप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद माय आईडिया ऍप पर अपना नंबर रजिस्टर कर ले। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी पूछा जाएगा जिसे एंटर करने के बाद आप माय आईडिया एप्प पर रेजिस्टर्ड हो जाएंगे। रजिस्टर्ड होने के बाद यहाँ पर अपनी सिम के बारे में है सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment