कई बार ऐसा होता है कि सिम खरीदने के लिए दिए गए डॉक्यूमेंट गलती से अदला-बदली या इधर-उधर हो जाते हैं। जिसकी वजह से हमें किसी और के नाम पर सिम दे दी जाती है। पर जब सिम के साथ कोई दिक्कत हो जाती है तब गलत नाम और जानकारी के कारण वह दिक्कत दूर नहीं हो पाती। आइए जानते हैं ऐसे कुछ तरीके जिनसे यह यह पता लगाया जा सकता है सिम किसके नाम पर रजिस्टर है। एयरटेल सिम एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए सबसे पहले माय एयरटेल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले उसके बाद इस ऐप में अपना एयरटेल मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर लें। मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होगा। जिसके बाद इस ऐप को ओपन करके समस्त जानकारी जैसे सिम इस्तेमाल करने वाले का नाम तथा एड्रेस पता किया जा सकेगा। my airtel app वोडाफोन सिम वोडाफोन सिम का मालिक कौन है यह पता करने के लिए माय वोडाफोन ऐप डाउनलोड करना होगा। जहां पर वोडाफोन का वह सिम का नंबर डालना होगा जिसके बारे में जानकारी लेनी है। जैसे ही माय वोडाफोन अप्प में नंबर रजिस्टर हो जाएगा वैसे ही वोडाफोन के...