WhatsApp आज की तारीख में एक बेहद ही जरूरी एप्लीकेशन बन चुका है जो आपको लगभग हर किसी के मोबाइल से स्मार्ट फोन में मिलेगा इसे मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है इससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से हर समय जुड़े रहते हैं लेकिन कभी-कभी जैसे कोई भी चीज अधिक हो जाती है तो उसकी अति खतरनाक हो जाती है उसी तरह से WhatsApp के साथ की है जब इसकी हंसी हो जाती है तो हमें इसे डिलीट करने का मन करता है और सोचते हैं कि इसे डिलीट कर दें जिससे कोई मैसेज ना आए और या फिर दूसरा अकाउंट बना लें और यह अकाउंट बंद हो जाए तो जो पुराने लोगों पर नंबर चला गया है और उनसे हम बात नहीं करना चाहते उसके बाद भी वह हमें मैसेज भेजते रहते हैं उनसे संपर्क खत्म हो जाए ऐसी स्थिति में या अन्य किसी स्थिति में WhatsApp को परमानेंटली डिलीट करने का मन होता है हम आपको यहां उसकी विधि बता रहे हैं कि किस कैसे WhatsApp को पूरी तरह डिलीट किया जा सकता है और उसके बाद उसको भी लोड करने पर या दोबारा उसको अपलोड करने पर आपको उसे दूसरे अकाउंट से ही स्टार्ट करना पड़ेगा
WhatsApp के एप्लीकेशन को सामान्यत है जब हम अनइंस्टॉल कर देते हैं तो एप्लीकेशन तो मोबाइल से चला जाता है लेकिन हमारा अकाउंट WhatsApp में चालू रहता है और हमें कोई भी जो मैसेज भेजता है वह WhatsApp के सर्वर में जाते रहते हैं और वहां इकट्ठे होते रहते हैं उसके बाद जब भी हम WhatsApp के एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में दोबारा से डाउनलोड करेंगे तो वह सारे मैसेजेस मोबाइल पर आने लगते हैं इसलिए अगर आप उन मैसेज को दोबारा नहीं चाहते या उस अकाउंट को दोबारा नहीं चाहते तो WhatsApp को परमानेंटली डिलीट करना होता है इसका विधि नीचे बता रहे हैं
1. Go to settings.
2. Tap on Account.
3. Next click on Delete my account.
4. You’ll be asked to enter your phone number on which the WhatsApp is registered. Enter the number and tap on delete my account shown across the red background.
5. It’ll ask you to enter your region and the reason for quitting. This is optional. Tap on delete my account and done. Your WhatsApp account is deleted now.
Now to access again, you will have to create a new WhatsApp account.
Comments
Post a Comment