कमर दर्द आज के समय में एक बेहद सामान्य बीमारी है आज आपको हर ऑफिस में इसकी वजह से कराहते हुए लोग मिल जाएंगे कमर दर्द अगर सामान्य है तब तो कोई ज्यादा परेशानी नहीं है लेकिन जब यह दर्द पैर में या हाथ में जाने लगता है तब यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है जिसे मेडिकल साइंस में स्लिप डिस्क slip disk के नाम से जाना जाता है
मैं स्लिप डिस्क की बीमारी से 2011 दिसंबर में ग्रसित हुआ था और इससे में लंबे समय तक परेशान रहा लगभग 6 साल तक थोड़ा बहुत यह दर्द होता रहा अभी भी मैं बहुत सावधानी से काम लेता हूं और कोई भी भारी काम करने से पहले दो बार सोचता हूं कि यह कहीं मुझे फिर से कमर दर्द की समस्या न दे दे
आज इस ब्लॉक में मैं आपको कमरदर्द और slipdisk या PIVD L4-L5 के बारे में विस्तार से बताऊंगा साथ ही मैं अपने खुद के अनुभव को भी साझा करूंगा
Comments
Post a Comment