प्रेफरेंस शेयर
प्रेफरेंस शेयर लाभांश के भुगतान या फिर कंपनी के बंद होने पर शेष पूंजी के पुनः भुगतान की स्थिति में साधारण शेरों के ऊपर अधिकार रखते हैं कंपनी को अगर कोई लाभ होता है तो उस लाभ पर सबसे पहले इन्हीं शेयरधारकों का अधिकार बनता है इन्हें डिविडेंड देने के बाद जो पैसा बचता है वह अन्य श्रेणी के शेयरधारकों में बांटा जाता है साथ ही इन शेयरों पर दिया जाने वाला डिविडेंड पहले से ही निश्चित दर पर किया जाता है और उसी के अनुरूप इन शेरों पर लाभांश का वितरण होता है इसीलिए इन शेयरों को के धारक इक्विटी शेयर के धारक से कम जोखिम उठाते हैं
Comments
Post a Comment