लोंग भारतीय घरों में इस्तेमाल होने वाले मसालों में से एक है आपको लगभग हर रसोई में लौंग को मिल जाएगी लेकिन इसके बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से मैं कुछ फायदों को यहां पर नीचे लिख रहा हूं दांत के दर्द में - अगर आपको दांत में दर्द हो रहा है तो दांत के बीच में 1 यादो एक या दो लौंग दबाने के बाद थोड़ी देर के लिए लेट जाएं या आराम करें आपको बीच-बीच में बहुत सारा थूक आ सकता है उसे बाहर निकाल दे रहे हैं आपको दांत दर्द में बहुत जल्दी आराम मिल जाएगा या फिर एक रोई के टुकड़े को लौंग के तेल में भिगो लें और दांत के ऊपर रख ले यह भी वही काम करेगा लौंग का तेल आपको बाजार में ₹20 या ₹10 में भी मिल जाता है यह दांत के दर्द की अचूक औषधि है अन्यथा दांत में बहुत भयंकर दर्द होता है और मैंने बहुत सारे उपाय आज तक करके देख लिए हैं यह किसी से भी ठीक नहीं होता अगर आप दांत के दर्द की कोई भी मार्केट से एलोपैथिक दवाई ले ले उससे एक या 2 दिन के लिए आराम पड़ सकता है पर वह परमानेंट ठीक नहीं होता और अगर आप दांत को ऐसे ही छोड़ देते हैं तो दर्द इतना खराब होता है कि बहुत दिक्कत होती है और दांत के इलाज में अक्स...