Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

Career In Fire Engineering

Career In Fire Engineering-फायर इंजीनियरिंग में बनाएं अपना career 197 Posts 120 Comments गर्मी के सीजन में घनी आबादी वाले इलाकों, इंडस्ट्रियल एरिया, जंगलों आदि में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ जाती हैं। कई बार तो एक ही इलाके में एक साथ कई जगह भीषण आग लगने की घटनाएं इतनी चुनौतीपूर्ण हो जाती हैं कि उससे निपटने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को अपनी जान जोखिम में भी डालनी पड़ जाती है। यह चुनौती फैक्टरियों और घनी आबादी वाले इलाकों में कहीं ज्यादा होती है। आग चाहे जिस कारण लगी हो, लेकिन उसकी सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड टीम (Fire Brigade Team) वहां फटाफट पहुंचकर उसे बुझाने और राहत पहुंचाने में तत्परता से जुट जाती है। आग से बचाव के लिए अब भले ही आधुनिक इमारतों में और ऑफिसों में एंटीफायर सिस्टम (Anti Fire System) लगाया जाने लगा हो और वहां नो-स्मोकिंग जोन बनाया जा रहा हो, लेकिन अभी भी आग लगने की घटनाओं को पूरी तरह रोका नहीं जा सका है। आग बुझाने और राहत पहुंचाने के लिए महानगरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों तक में फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट (Fire Brigade Department) होता है। फायर इंजीनियरिं...