Ayurvedic Datoon (Twigs) सुबह-सुबह दांतों में पुरुष करना हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा होता है जिससे हमारे दांतो की साफ सफाई की जाती है और दांतों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है लेकिन आयुर्वेद में दांतों में ब्रश करने की बजाय दातुन करने का प्रमाण मिलता है और गांव में हजारों सालों से लोग बात नहीं करते आ रहे हैं आज भी अगर आप किसी भारत के गांव में जाएंगे तो लोग आपको नीम की बबूल की इत्यादि दातुन करते हुए मिल जाएंगे यहां हम कुछ दातुन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप कर सकते हैं नीम की दातून नीम भारतीय जीवन में एक अमूल्य पौधा है इस के हर हिस्से से कुछ न कुछ दवाई बनाई जाती है नींद में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं नीम की दातुन करने से दांत में बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और दांत में किसी भी प्रकार की बदबू उत्पन्न नहीं होती है साथ ही यह दांत में कैविटी को भी खत्म करता है नीम की दातून नीम की छोटी सी ब्रश के आकार की पतली लकड़ी तोड़कर की जाती है यह बहुत ही फायदेमंद है : बबूल की दातुन Active ingredients in Babool (Acacia) prevents gum problems and mouth ulc...